Aaj ki Taaza Khabar News Update: छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, पढ़ें 11 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 11 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 11 Jun 2025 6:37 PM
छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा के कुकानार थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से एक स्वचालित हथियार (automatic weapon) भी बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान (search operation) जारी है.
- 11 Jun 2025 5:52 PM
राजा रघुवंशी हत्याकांड: पांचों आरोपी शिलॉन्ग कोर्ट में पेश
मेघालय के बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में आज एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस हत्याकांड से जुड़े सभी पांच आरोपियों को बुधवार को शिलॉन्ग की जिला एवं सत्र न्यायालय (District & Sessions Court, Shillong) में पेश किया गया. इनमें राजा की पत्नी और मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आई सोनम रघुवंशी भी शामिल है.
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में हत्या की साजिश, सुपारी किलिंग और पति की पहचान छुपाकर लाश को गहरी खाई में फेंकने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज समेत अन्य आरोपियों की मदद से पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतरवाया.
जांच अधिकारी के मुताबिक, “मामला अभी शुरुआती जांच के दौर में है. कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद हम सभी आरोपियों से गहराई से पूछताछ करेंगे.” वहीं राजा के परिवार ने सोनम को "पतिहंता" बताते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
- 11 Jun 2025 4:58 PM
सोनम से अब कोई रिश्ता नहीं, हम राजा के लिए लड़ेंगे - भाई गोविंद का ऐलान
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद, अब उसके भाई गोविंद ने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपनी बहन से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. गोविंद ने कहा, "सोनम ने खुद को अब तक दोषी नहीं माना है. हमसे उसका कोई संपर्क नहीं है, और अब न ही हम उससे कोई रिश्ता रखना चाहते हैं. हम राजा के लिए लड़ेंगे, उसे इंसाफ दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे."
- 11 Jun 2025 4:37 PM
PAK के लिए जासूसी में फंसी 'लेडी स्पाई' ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करना महंगा पड़ गया. कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उस पर देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजने और सैन्य प्रतिष्ठानों की जासूसी करने जैसे गंभीर आरोप हैं. सुरक्षा एजेंसियों की छानबीन में सामने आया है कि ज्योति ने सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए पाक एजेंट्स के साथ संपर्क में रहकर खुफिया सूचनाएं साझा की थीं.
- 11 Jun 2025 4:20 PM
RCB भगदड़ मामला: मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की गिरफ्तारी पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी
बेंगलुरु भगदड़ केस में गिरफ्तार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर आज कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए अंतरिम राहत की मांग की थी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला आरक्षित रख लिया है. हाईकोर्ट अब इस मामले में 12 जून, बुधवार को दोपहर 2.30 बजे अपना आदेश सुनाएगा. गौरतलब है कि RCB के एक प्रमोशनल इवेंट में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आयोजकों की भूमिका पर सवाल उठे थे और पुलिस ने निखिल सोसले को गिरफ्तार किया था.
- 11 Jun 2025 3:16 PM
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की संलिप्तता की आशंका, लेकिन जांच अभी शुरुआती दौर में: मेघालय पुलिस
इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी की संलिप्तता की आशंका को लेकर पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशिष ने मंगलवार को कहा कि, "इस केस में सोनम की भूमिका की प्रबल संभावना है, लेकिन फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि जांच अभी शुरुआती दौर में है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज संदिग्धों को अदालत में पेश करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसलिए पूछताछ नहीं हो सकी. उन्होंने कहा, "जैसे ही कोई नया सुराग मिलता है, हम सार्वजनिक रूप से साझा करेंगे." एएसपी आशिष ने यह भी जोड़ा कि "अभी तक जो जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है, वह पूरी तरह से ठोस नहीं मानी जा सकती."
- 11 Jun 2025 2:07 PM
बेंगलुरु भगदड़ पर सियासत गरमाई: खरगे बोले - "कुंभ में लाशें बहती थीं, तब किसने इस्तीफा दिया?"
बेंगलुरु में आरसीबी इवेंट के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर सियासी घमासान तेज हो गया है. जहां बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृहमंत्री जी परमेश्वर के इस्तीफे की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने इसे "पूरी तरह राजनीतिक हमला" बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा, “कुंभ मेले में भगदड़ और लाशें बहती थीं, तब किसी ने इस्तीफा दिया था क्या? कोविड के दौरान हजारों लोग मरे, क्या योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा दिया?” उन्होंने कहा कि यह एक दुखद हादसा है, न कि कोई जानबूझकर की गई लापरवाही. कांग्रेस नेताओं ने पहले ही माफी मांग ली है.
- 11 Jun 2025 1:55 PM
कर्नाटक में जातिगत जनगणना को लेकर फिर सर्वे की तैयारी, सिद्धारमैया बोले- रिपोर्ट को अस्वीकार नहीं किया जाएगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया है कि जातिगत जनगणना से जुड़ी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, और यह सर्वे 10 साल पहले कराया गया था, जो अब पुराना हो चुका है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुझाव दिया है कि इसे फिर से जल्द कराया जाए. उन्होंने कहा, “हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार नहीं करेंगे, इसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है.”
कांथाराज आयोग की रिपोर्ट को लेकर वरिष्ठ नेताओं से असहमति के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम वही कदम उठाएंगे जो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय नहीं है.” सिद्धारमैया के इस बयान से संकेत मिलते हैं कि कांग्रेस सरकार पिछली जातिगत गणना की वैधता को पूरी तरह से खारिज किए बिना, नई गणना कराने की दिशा में आगे बढ़ सकती है.
- 11 Jun 2025 1:19 PM
गुजरात के पोरबंदर में रामदेवपीर मंदिर में मंडप गिरा, 1 की मौत, कई घायल
गुजरात के पोरबंदर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. रामदेवपीर मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान मंडप गिरने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. हादसे के वक्त मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
- 11 Jun 2025 1:16 PM
CM योगी बोले: बाबासाहेब को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो पहले नहीं मिला; PM मोदी ने बनाए 'पंचतीर्थ'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया, लेकिन आज़ादी के बाद पूर्ववर्ती सरकारों ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बाबासाहेब के नाम पर 'पंचतीर्थ' की परिकल्पना को साकार किया." योगी ने बताया कि 'पंचतीर्थ' में से एक मध्य प्रदेश के महू में है, जहां बाबासाहेब का जन्म हुआ था. वहां अब एक भव्य स्मारक बन चुका है. योगी ने इस पहल को दलित सम्मान और सामाजिक समरसता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया.