Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: आतंकी हमलों को उकसाया तो भारत घर में घुसकर मरेगा; विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी, पढ़ें 10 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: आतंकी हमलों को उकसाया तो भारत घर में घुसकर मरेगा; विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी, पढ़ें 10 जून की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Jun 2025 12:28 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 10 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 10 Jun 2025 8:48 PM

    विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी

    विदेश मंत्री एस जयशंकर जो इस समय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में बेल्जियम में हैं, इस बीच उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया तो भारत पाकिस्तान में घुसकर हमला करेगा.

  • 10 Jun 2025 6:37 PM

    2018 में अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से समन, 6 अगस्‍त को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश

     

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट ने चाईबासा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी को अब 6 अगस्त 2025 को चाईबासा की अदालत में पेश होना होगा. झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से यह दलील दी गई कि बयान चुनावी माहौल में दिया गया था और उसका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष को अपमानित करना नहीं था. इस पर कोर्ट ने फिलहाल राहुल की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए गैर-जमानती वारंट पर भी रोक लगा दी है, जो कि चाईबासा कोर्ट द्वारा पहले जारी किया गया था.

  • 10 Jun 2025 6:17 PM

    “लालू राज था गुंडों की सरकार, आज अपराधी बच नहीं सकते” - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का करारा हमला

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा पलटवार किया है. लालू यादव द्वारा राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर की गई टिप्पणी के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार के शासन में सुशासन है, और लालू जी आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में हत्याएं हो रही हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके राज में क्या होता था?”

    चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू के शासनकाल में “गुंडों की सरकार” थी और संगठित अपराध चरम पर था. उन्होंने कहा, “आज स्थिति बिल्कुल अलग है. चाहे कोई भी अपराधी हो, छोटा या बड़ा - कोई नहीं बच सकता. मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि अगर कोई अपराधी गोली चलाए, तो जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी जाए."

    डिप्टी सीएम ने दावा किया कि नीतीश सरकार में पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है और हर घटना पर “48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और कार्रवाई” सुनिश्चित की जा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा, “यही है असली सुशासन. बिहार में संगठित अपराध अब नाममात्र का भी नहीं बचा.”

  • 10 Jun 2025 4:40 PM

    ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया का मिला समर्थन, संयम देखकर सम्मान में झुका पश्चिम: शशि थरूर

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पांच देशों के दौरे को बेहद सफल बताया. उन्होंने कहा कि जिन देशों में प्रतिनिधिमंडल गया, वहां भारत का रुख समझा गया और खुलकर समर्थन भी मिला. थरूर के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की, उसे इन देशों ने जायज माना और भारत के संयम की भी सराहना की. थरूर ने कहा, "हर मुलाकात में हमारे तर्कों को गंभीरता से सुना गया, और सम्मान मिला." उन्होंने इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताया, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई है.

  • 10 Jun 2025 4:34 PM

    ChatGPT हुआ डाउन, हजारों यूजर्स को हो रही परेशानी, बार-बार आ रहा Error मैसेज

    कई लोगों के लिए उनके कामकाज का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन चुका चैट जीपीटी डाउन हो गया है, जिससे हजारों की संख्‍या में यूजर्स को समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. ओपनएआई के चैटबॉट का इस्‍तेमाल कर रहे लोगों को बार-बार एरर मैसेज आ रहे हैं और उन्‍हें काम करने में दिक्‍कत हो रही है.

  • 10 Jun 2025 4:22 PM

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बैठक रही शानदार, इससे अच्‍छी नहीं हो सकती थी : शशि थरूर

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बैठक पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जिन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, ने कहा, "मुझे कहना चाहिए कि यह एक उल्लेखनीय बैठक थी. उन्होंने हमें 20-25 मिनट का अच्छा समय दिया. यह एक व्यस्त दिन था, उन्होंने अभी-अभी चीनी राष्ट्रपति से बात की थी और वे जर्मन चांसलर के साथ बैठक में जाने वाले थे. इसलिए, हम दोनों के बीच में थे. लेकिन हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही... हमें लगा कि हमारी इससे बेहतर बैठक नहीं हो सकती थी. हम उन सभी बिंदुओं को रखने में सक्षम थे जो हम रखना चाहते थे. मैंने प्रतिनिधिमंडल की ओर से बात की और बदले में हमें बिल्कुल वैसा ही फीडबैक मिला जैसा हम चाहते थे. इसलिए, मुझे लगता है कि हम बहुत खुश होकर गए."

  • 10 Jun 2025 3:49 PM

    ऑस्ट्रिया के स्कूल में गोलीबारी से 11 की मौत, हमलावर छात्र ने की खुदकुशी की आशंका

    ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर में एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. रॉयटर्स और ऑस्ट्रियाई मीडिया के मुताबिक, हमलावर एक छात्र था, जिसकी लाश स्कूल के वॉशरूम में मिली है और आशंका है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है.

    स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे फायरिंग की आवाज़ सुनाई देने के बाद पुलिस ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया। ORF की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल लोगों में छात्र और शिक्षक दोनों शामिल हैं. सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है और अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. यह गोलीबारी ऑस्ट्रिया में स्कूली परिसरों में हुई अब तक की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक मानी जा रही है.

  • 10 Jun 2025 2:55 PM

    गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर, आवाज उठाने वालों को जेल; केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

     

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार राजधानी में गरीबों को बेघर कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर किया जा रहा है. जब हम आम आदमी पार्टी के नेता उनके लिए आवाज उठाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.”

    सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “आज हमारी नेता विपक्ष आतिशी को भी हिरासत में लिया गया. यह सीधा-सीधा तानाशाही रवैया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी चाहे हम सभी को गिरफ्तार कर ले, हम दिल्ली की आम जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे.”

  • 10 Jun 2025 2:44 PM

    ‘2047 की नहीं, आज की बात करो’: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बीजेपी पर हमला

    वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “ये लोग 2047 की बात करते हैं, लेकिन सवाल आज का है. आज लोगों के पास रोजगार नहीं है, कारोबार बंद हो चुके हैं. अयोध्या में भी गुजरात की कंपनियां काम कर रही हैं और यहां तक कि प्रसाद में भी घोटाला हो रहा है, वो भी गुजरात से आ रहा है.”

    अजय राय ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा, “यहां के लोगों ने उन्हें वोट दिया है, तो उन्हें काम भी मिलना चाहिए. सिर्फ भाषणों से विकास नहीं होता, ज़मीनी हकीकत को भी समझना होगा.” उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि जब जनता वर्तमान में परेशान है, तो भविष्य के सपने दिखाने से क्या फायदा.

  • 10 Jun 2025 2:01 PM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: सबूत जुटाने इंदौर के राठी नगर पहुंची पुलिस, आरोपी विशाल उर्फ विक्की को ले जाया गया घर

    इंदौर (मध्य प्रदेश): चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच में जुटी शिलॉन्‍ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार को मुख्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की को लेकर राठी नगर स्थित उसके घर पहुंची. जांच अधिकारी के मुताबिक, "विशाल को घटनास्थल से जुड़ी गतिविधियों को रीक्रिएट करने के लिए उसके निवास स्थान लाया गया था, ताकि हत्या की योजना, तैयारी और भागने की रणनीति से जुड़े तथ्यों की पुष्टि हो सके."

India News
अगला लेख