Aaj Ki Taza Khabar: बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर हमले के मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार- पढ़ें 4 जनवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 4 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 4 Jan 2026 9:27 PM
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बदलते समय के साथ दिखाया दम: राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन की तारीफ की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज का सुरक्षा माहौल पहले से कहीं अधिक जटिल हो गया है. समुद्री क्षेत्र में आप देखेंगे कि पारंपरिक खतरों के साथ-साथ गैर-पारंपरिक खतरे भी लगातार बढ़ रहे हैं. नारकोटिक्स तस्करी, अवैध मछली पकड़ना, मानव तस्करी, पर्यावरण अपराध और ग्रे ज़ोन चुनौतियां समुद्र में मौजूद हैं. ऐसे समय में शिपयार्ड की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, और मुझे खुशी है कि गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बदलते समय के साथ खुद को रूपांतरित किया है. मैं आप सभी को बधाई देता हूं. आपने क्षमताओं का विकास किया है. आपने तकनीक को अपनाया है. इन सभी प्रयासों का परिणाम यह है कि हमने न केवल अपने सशस्त्र बलों को समय पर उपकरण उपलब्ध कराए हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी मजबूत कदम उठाए हैं."
- 4 Jan 2026 8:54 PM
बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या, व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर हमले के मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार
बांग्लादेश के शारियतपुर जिले में नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ द्वारा पीटे, छुरा घोंपे और आग के हवाले किए गए हिंदू व्यवसायी खोकोन चंद्र दास की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. दास शनिवार सुबह ढाका में उपचार के दौरान अपनी चोटों के कारण दम तोड़ गए, पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की.
बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने किशोरगंज जिले से सोहाग खान (27), रबी मोल्ला (21) और पलाश सरदार (25) को विशेष कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया. अधिकारियों ने बताया कि ये संदिग्ध जांच के दौरान पहचाने गए और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं.
RAB के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधी रिकॉर्ड पहले से मौजूद है, जिसमें ड्रग्स से जुड़े मामले और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद और किसी अन्य शामिल व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है.
- 4 Jan 2026 8:45 PM
इंदौर जल प्रदूषण से मौतों पर कांग्रेस का ‘घंटा’ प्रदर्शन, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से छह लोगों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदेशभर में जोरदार ‘घंटा’ (घंटी) प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर घंटियां बजाईं और प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया. कांग्रेस ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की. पार्टी नेताओं का कहना है कि जल आपूर्ति व्यवस्था की गंभीर खामियों के बावजूद सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते निर्दोष लोगों की जान गई. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदारी तय नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
- 4 Jan 2026 8:18 PM
सबरीमला विवाद पर शशि थरूर का तीखा बयान: “लोगों और भगवान- दोनों से विश्वासघात”
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सबरीमला मंदिर से जुड़े सोने की चोरी के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे केरल में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और आम लोगों को लगता है कि यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास के साथ किया गया गंभीर विश्वासघात है.
शशि थरूर ने कहा कि “सबरीमला के मुद्दे पर मुझे लगता है कि केरल की जनता में यह भावना बहुत मजबूत है कि सोना चुराने के लिए जो किया गया, वह एक पवित्र जिम्मेदारी के साथ विश्वासघात था. ये लोग मंदिर के अधिकारी थे, जिन पर आरोप है कि वे सोने को चमकाने और पॉलिश करने के नाम पर उसे जलाने की कोशिश कर रहे थे.”
- 4 Jan 2026 8:15 PM
अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ‘जिसकी ताकत, उसकी बात’ का दौर: शशि थरूर
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिका की कार्रवाई को लेकर कड़ी और गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने इसे एक “ऐतिहासिक और असाधारण घटना” बताते हुए कहा कि किसी संप्रभु देश के राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए किसी दूसरे देश का सीधे हस्तक्षेप करना रोज़ देखने को नहीं मिलता. शशि थरूर ने कहा कि “यह एक बेहद अहम घटना है. ऐसा रोज़ नहीं होता कि कोई देश किसी दूसरे संप्रभु राष्ट्र, जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य भी हो, के राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए भीतर तक घुस जाए. इस पूरे घटनाक्रम पर सरकार को अपनी आधिकारिक राय रखनी चाहिए.” उन्होंने आगे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर चिंता जताते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों से वैश्विक स्तर पर नियमों और सिद्धांतों का पालन कमजोर पड़ा है.
- 4 Jan 2026 7:31 PM
तमिल भाषा को लेकर NDA पर झूठा प्रचार कर रही DMK: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी लगातार यह प्रचार कर रही है कि NDA तमिल भाषा के खिलाफ है. अमित शाह ने साफ कहा कि तमिलनाडु के लोगों को यह जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही वह नेता हैं, जिन्होंने उम्मीदवारों को तमिल भाषा में IAS और IPS की परीक्षाएं देने की प्रक्रिया शुरू करवाई.
- 4 Jan 2026 6:52 PM
अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में NDA सरकार बनाएगी: अमित शाह
अमित शाह ने पुदुकोट्टई में कहा कि अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में NDA सरकार बनाएगी. अमित शाह ने DMK पर हमला बोलते हुए कहा कि यह देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. तमिलनाडु में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं. तमिलनाडु सरकार का एकमात्र मकसद मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना है.
- 4 Jan 2026 6:17 PM
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने CEC को लिखा पत्र, चुनावी रोल्स में अनियमितताओं पर जताई गंभीर चिंता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखते हुए कहा है कि "मुझे एक बार फिर आपको पत्र लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ताकि मैं रिकॉर्ड पर अपने गहरे चिंता को रख सकूं, जो कि पश्चिम बंगाल में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के दौरान हो रही गंभीर अनियमितताओं, प्रक्रिया में उल्लंघनों और प्रशासनिक खामियों को लेकर है. मैं आपसे दृढ़ अनुरोध करती हूं कि तुरंत इन गड़बड़ियों को ठीक करें.
दोषों को दूर करें और आवश्यक सुधार करें, अन्यथा यह बिना योजना, मनमाना और अस्थायी अभ्यास रोक दिया जाना चाहिए. यदि इसे वर्तमान रूप में जारी रहने दिया गया, तो यह अपरिवर्तनीय नुकसान, योग्य मतदाताओं के बड़े पैमाने पर बहिष्कार और लोकतांत्रिक शासन के मूल सिद्धांतों पर सीधे हमला करने का परिणाम होगा. ममता बनर्जी ने पत्र में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सही ढंग से संचालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुए तो इससे लोकतंत्र की नींव को गंभीर खतरा हो सकता है.
- 4 Jan 2026 5:54 PM
वेनेजुएला पर अमेरिकी अटैक के बाद भारत सरकार का पहला रिएक्शन
वेनेजुएला में जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर वहां के लोगों की सुरक्षा और भलाई के प्रति अपना समर्थन दोहराया है. आधिकारिक बयान में भारत सरकार ने साफ शब्दों में कहा "भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है. हम सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों को सुलझाने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं."
- 4 Jan 2026 5:35 PM
अयोध्या पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, रामलला के दर्शन कर की देश की समृद्धि की कामना
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने नए साल 2026 की शुरुआत भगवान श्रीराम के दर्शन से की. रामनगरी पहुंचकर उन्होंने रामलला के समक्ष पूजा-अर्चना की और देश में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं साल 2026 की शुरुआत में भगवान श्रीराम के दर्शन करने आया हूं. मैं प्रभु श्रीराम और हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि इस पवित्र स्थान की मर्यादा, जो कहीं न कहीं भंग हुई है, वह फिर से स्थापित हो. देश आगे बढ़े और कहीं भी अन्याय व अत्याचार न हो."





