Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने भारत पर लगाया रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमाने का आरोप, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी- पढ़ें 4 अगस्त की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप ने भारत पर लगाया रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमाने का आरोप, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी- पढ़ें 4 अगस्त की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Aug 2025 10:15 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 4 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 4 Aug 2025 10:10 PM

     ट्रंप खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, हमें ईरान से सबक सीखना चाहिए: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान पर कि वह रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करेंगे, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "यह अंतहीन है. ट्रंप खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अपने देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. राहुल गांधी ने देश को जो दिशा दी थी, वह यह थी कि देश में उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का काम शुरू होना चाहिए.अगर हम उस दिशा में नहीं बढ़े, तो हम गुलामी की ओर बढ़ेंगे, और ट्रंप जैसे लोग हमें हर दिन धमकाने की कोशिश करेंगे. हमारे पास इतना बड़ा बाजार है. आप 140 करोड़ की आबादी को नजरअंदाज नहीं कर सकते. दुनिया में कोई ऐसा नहीं कर सकता. हमें ईरान से सबक सीखना चाहिए. ईरान पर हर तरह के प्रतिबंध लगाए गए. ईरान ने खुद को साबित कर दिया..."

  • 4 Aug 2025 10:00 PM

    टीएमसी एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

    केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "सुदीप बंदोपाध्याय को हटाकर अभिषेक बनर्जी को सदन का नेता बनाया गया है. यह कालीघाट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. वे अपने परिवार के सदस्यों को ही ज़िम्मेदारी देंगे. उन्हें ट्वीट में झूठ क्यों बोलना पड़ा कि सभी सांसदों ने फैसला किया है? किसने फैसला किया? उन्हें ट्वीट करना चाहिए था, 'मैंने अपने भतीजे को नामांकित किया है'... इतना ही काफी होता. उनके भतीजे को सब कुछ मिलने वाला है. यह (टीएमसी) एक पारिवारिक पार्टी है. यह एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है..."

  • 4 Aug 2025 9:51 PM

    राजद ने स्थगित की 'वोट अधिकार यात्रा'

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी 'वोट अधिकार यात्रा' स्थगित कर दी है. इसकी घोषणा राजद नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से की थी.

  • 4 Aug 2025 9:42 PM

    हमें उन पर गर्व है... भारत की जीत पर बोले सिराज के भाई

    भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा, "हमें खुशी है कि उन्होंने 5 विकेट लिए और भारत मैच जीत गया. इससे हमारी खुशी दोगुनी हो गई है. वह मैन ऑफ़ द मैच बने, इसलिए हमें उन पर बहुत गर्व है. मैंने उनसे बात की और उन्हें बधाई दी. हम उनके आने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम उनका स्वागत कर सकें."

  • 4 Aug 2025 9:39 PM

    शिवसेना ने शाइना एनसी को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता

  • 4 Aug 2025 9:28 PM

    दिल्ली के जहांगीरपुरी में सनसनी: डॉक्टर के क्लिनिक में नाबालिग को मारी गोली

    दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के जहांगीरपुरी इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग या निजी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


  • 4 Aug 2025 9:00 PM

    रूसी तेल से मुनाफा कमाया, अब अमेरिका को चुकाओ भारी टैक्स!

    भारत सिर्फ भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद ही नहीं रहा, बल्कि उस तेल का बड़ा हिस्सा ओपन मार्केट में बेचकर जबरदस्त मुनाफा भी कमा रहा है. उन्हें कोई परवाह नहीं कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है. इसी कारण, मैं भारत पर अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ को काफी हद तक बढ़ा दूंगा. इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

  • 4 Aug 2025 8:13 PM

    अमित शाह से मिले NSA अजीत डोभाल, आतंरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक हुई

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बीच सोमवार को एक अहम बैठक हुई. यह बैठक देश की आंतरिक सुरक्षा, उभरते खतरों और रणनीतिक चुनौतियों पर केंद्रित रही. माना जा रहा है कि हालिया आतंकी घटनाओं, सीमा पार से हो रही घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर इस उच्चस्तरीय चर्चा में व्यापक मंथन किया गया.

  • 4 Aug 2025 7:53 PM

    दिल्ली में BIMSTEC संगीत समारोह में बोले एस. जयशंकर

    दिल्ली में आयोजित BIMSTEC पारंपरिक संगीत महोत्सव ‘सप्तसुर: सेवन नेशन्स, वन मेलोडी’ में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, 'हम जटिल और अनिश्चित समय में जी रहे हैं. हमारी सामूहिक इच्छा है कि वैश्विक व्यवस्था निष्पक्ष और प्रतिनिधित्व आधारित हो, न कि कुछ देशों के वर्चस्व वाली. इस लक्ष्य को अक्सर राजनीतिक या आर्थिक संतुलन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है... परंपराएं विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि वे हमारी पहचान को परिभाषित करती हैं. यदि हम भविष्य को आकार देने को लेकर आत्मविश्वासी बनना चाहते हैं, तो पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम वास्तव में क्या हैं। हमारे जैसे देशों के लिए परंपराएं वास्तव में एक महान शक्ति का स्रोत हैं.

  • 4 Aug 2025 7:26 PM

    प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्त को 'कर्तव्य भवन' का करेंगे उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. यह अत्याधुनिक भवन कार्यक्षमता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, एमएसएमई, डीओपीटी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय शामिल होंगे. वर्तमान में ये विभाग दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं.

India News
अगला लेख