Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; अर्शदीप फिर बाहर
 
  Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 31 Oct 2025 2:10 PMशिवसेना UBT सांसद संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी; कहा- जल्द स्वस्थ होकर लौटूंगाशिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी. राउत ने लिखा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे प्यार दिया है, लेकिन अब अचानक मेरी तबीयत में गंभीर गिरावट आई है. मेरा इलाज चल रहा है और मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा.” उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल बाहर जाने और भीड़भाड़ से दूर रहने की सलाह दी है. राउत ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं शीघ्र स्वस्थ हो जाऊंगा और नए साल में आप सबसे फिर मिलूंगा. आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे.” उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 
- 31 Oct 2025 1:48 PMबाहुबली किसी जाति या विचारधारा का नहीं, गलत तो गलत होता है: मोकामा हत्याकांड पर बोले प्रशांत किशोरबिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “वह जन सुराज के आधिकारिक सदस्य नहीं थे, लेकिन पार्टी के प्रत्याशी पियूष जी का समर्थन कर रहे थे.” किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है, और किसी की हत्या होना प्रशासन और कानून व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है. उन्होंने कहा कि बाहुबली किसी भी जाति, समुदाय या विचारधारा से हो सकता है, लेकिन गलत काम को सही नहीं ठहराया जा सकता. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि बाहुबली बाहुबलियों से नहीं डरते, अच्छे लोगों से डरते हैं. जन सुराज ने जनता को यह विकल्प दिया है कि वे मोकामा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में साफ-सुथरे लोगों को चुनें या फिर पुराने भ्रष्ट और बाहुबली नेताओं को.” 
- 31 Oct 2025 1:28 PMIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; अर्शदीप फिर बाहरभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम बिना किसी परिवर्तन के मैदान में उतरी है. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक बार फिर प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श कप्तानी कर रहे हैं, जबकि ट्रेविस हेड और जोश इंगलिस शीर्ष क्रम में उतरेंगे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत संतुलन के साथ मैदान में उतरी हैं. 
- 31 Oct 2025 12:55 PMआंध्र प्रदेश की अदालत ने पूर्व मेयर कटारी अनुराधा और उनके पति की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दी फांसीआंध्र प्रदेश की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व चित्तूर मेयर कटारी अनुराधा और उनके पति कटारी मोहन की हत्या के मामले में पांच दोषियों को मौत की सज़ा सुनाई. यह सनसनीखेज़ हत्या 17 नवंबर 2015 को चित्तूर नगर निगम कार्यालय के भीतर हुई थी. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मोहन का भतीजा श्रीराम चंद्रशेखर था, जिसने पारिवारिक विवाद के चलते यह हमला करवाया था. अनुराधा और मोहन पर पांच लोगों ने बुर्का पहनकर धारदार हथियारों और पिस्तौल से हमला किया था, जिसमें अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई थी. अदालत ने श्रीराम चंद्रशेखर, गोविंद स्वामी श्रीनिवासैया वेंकटचलपति उर्फ वेंकटेश, जयप्रकाश रेड्डी उर्फ जयरड्डी, मंजूनाथ उर्फ मंजू और मुनीरत्नम वेंकटेश को दोषी करार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई. फैसले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अदालत परिसर में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे और आम जनता को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. 
- 31 Oct 2025 12:34 PMदुलारचंद की हत्या लोकतंत्र पर हमला, घटना की जांच हो: सूरजभान सिंहदुलारचंद मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल बिहार या किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश की चिंता का विषय है. सूरजभान ने चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग, जिस पर पूरे देश का भरोसा है, उसे तत्काल इस घटना की जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उनका कहना है कि लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा जब जनता को निष्पक्षता पर विश्वास रहेगा. 
- 31 Oct 2025 11:43 AMसीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में NDA ने एकजुट होकर जारी किया संकल्प पत्र”: उपेंद्र कुशवाहापटना में NDA का ‘संकल्प पत्र’ जारी होने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “NDA के सभी घटक दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मिलकर यह संकल्प पत्र जारी किया है.” उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र बिहार के विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के प्रति NDA की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 
- 31 Oct 2025 11:12 AMबिहार के आरा में सगाई समारोह में जा रहे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्याबिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां सगाई समारोह में जा रहे पिता और पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. 
- 31 Oct 2025 10:48 AM“5 साल में बिहार बनेगा इंडस्ट्रियल हब”: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने NDA के संकल्प पत्र में किया बड़ा वादाबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA के संयुक्त ‘संकल्प पत्र’ के जारी होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “आने वाले 5 वर्षों में हम बिहार को एक इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में काम करेंगे.” उन्होंने कहा कि NDA सरकार का लक्ष्य राज्य में निवेश बढ़ाना, युवाओं को रोजगार देना और उद्योगों को बिहार के हर जिले तक पहुंचाना है. चौधरी ने कहा, “हमारा संकल्प है - समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार.” 
- 31 Oct 2025 10:33 AMEBCs को मिलेगा ₹10 लाख तक का आर्थिक सहयोग: NDA का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर बोले सम्राट चौधरीबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लोगों का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने घोषणा की कि विभिन्न श्रेणियों के अति पिछड़े वर्गों को ₹10 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही, एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज करेंगे. यह समिति अति पिछड़े वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन कर सरकार को इनके उत्थान के लिए सिफारिशें देगी. 
- 31 Oct 2025 10:31 AMएक करोड़ नौकरियां, मुफ्त शिक्षा और इलाज का वादा, NDA के घोषणा पत्र में क्या-क्या?बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस “संकल्प पत्र” में गठबंधन ने राज्य के विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कई बड़े वादे किए हैं. सबसे अहम वादा युवाओं को एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का किया गया है. इसके साथ ही गरीबों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है. घोषणा पत्र के मुताबिक एनडीए सरकार बनने पर गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. किसानों को कुल 9000 रुपये का सालाना लाभ और एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. सरकार “कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” योजना लाएगी. साथ ही, 5 साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने का वादा किया गया है. गरीबों के लिए 50 लाख पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की भी घोषणा की गई है. 










