Aaj ki Taaza Khabar: दुलारचंद यादव का हुआ अंतिम संस्कार, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद- 31 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 31 Oct 2025 11:09 PM
दुलारचंद यादव का बाढ़ घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
- 31 Oct 2025 11:03 PM
आजम खान से मिलीं सपा सांसद इकरा हसन
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने रामपुर में आजम ख़ान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक रणनीति को लेकर नहीं थी, बल्कि सिर्फ़ एक पारिवारिक भेंट थी. इकरा हसन ने कहा, "आजम खान परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं. हम सिर्फ़ उनकी तबियत जानने और हालचाल लेने आए थे. यह पूरी तरह पारिवारिक मुलाकात थी, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने यह भी बताया कि आजम ख़ान की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए वह रामपुर पहुंचीं, और मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.
- 31 Oct 2025 9:43 PM
ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताने पर राजनीति गरम, सपा सांसद का पलटवार
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने ‘Taj Story’ फिल्म को लेकर भाजपा और आरएसएस पर इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताने का प्रयास नई साज़िश नहीं है. फिल्म निर्माता राजनीतिक एजेंडा के अनुसार काम कर रहे हैं. सुमन ने कहा कि ताजमहल भारत की धरोहर है और इसे लेकर विवाद खड़ा करना गलत है. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया.
- 31 Oct 2025 8:17 PM
बिहार विधानसभा अध्यक्ष बोले- पीएम मोदी का रोड शो अपने आप में ऐतिहासिक है
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, "पीएम मोदी का रोड शो अपने आप में ऐतिहासिक है. कार्यकर्ता होने के नाते जनता को इसकी जानकारी देना हमारा कर्तव्य है. हम लोगों को रोड शो में आमंत्रित कर रहे हैं..."
- 31 Oct 2025 7:12 PM
दुलारचंद यादव के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गोली लगने नहीं हुई मौत
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. अब उनके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनके पैर में गोली लगी है. हालांकि, गोली लगने से उनकी मौत नहीं हुई है. शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. बता दें कि मामले में अनंत सिंह समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- 31 Oct 2025 6:34 PM
चुनाव आयोग ने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का लिया संज्ञान
चुनाव आयोग ने मोकामा में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आए दुलारचंद यादव की हत्या का संज्ञान लिया है. आयोग ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है.
- 31 Oct 2025 6:30 PM
मनोज तिवारी ने घोषणा पत्र को लेकर महागठबंधन पर साधा निशाना
बिहार चुनाव के लिए एनडीए के संयुक्त चुनाव घोषणापत्र पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिन्होंने कभी बिहार के विकास की योजना नहीं बनाई, वे घोषणापत्र को मजाक के अलावा कुछ नहीं मानेंगे... हमने अगले 5 वर्षों में बिहार के लोगों को 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है.... हम हर जिले में खेल उत्कृष्टता का केंद्र बनाएंगे... एनडीए ने महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है... यह घोषणापत्र अगले 5 वर्षों में बिहार को देश की जीडीपी रैंकिंग में शीर्ष पर लाने की तैयारी है."
- 31 Oct 2025 6:28 PM
राहुल गांधी ने जो शब्द इस्तेमाल किया है, वह पाकिस्तान ने भी नहीं किया: सुधांशु त्रिवेदी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "राहुल गांधी ने जो शब्द इस्तेमाल किया है, वह पाकिस्तान सरकार ने भी इस्तेमाल नहीं किया है. यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और सेना प्रमुख ने भी आत्मसमर्पण शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है..." उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार हमेशा ठोस काम करती है, और यह हमारा सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है... हमने असम में कल्याणकारी कार्यक्रम भी लागू किए हैं. हिमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार असम में बेहतरीन काम कर रही है..."
- 31 Oct 2025 5:40 PM
एसआईआर लागू करने की घोषणा से खिसक गई है अखिलेश यादव की जमीन: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सपा प्रमुख अखिलेश यादव घोर जातिवादी और तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर आए हैं, यह बेहद दुखद है. प्रदेश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. एसआईआर का विरोध करने का मतलब उस मतदाता सूची का विरोध करना है जिसे भारत के चुनाव आयोग ने पूरी पारदर्शिता के साथ बनाने की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी (सपा) घुसपैठियों के ज़रिए उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना चाहती है, और अब जबकि भारत के चुनाव आयोग ने एसआईआर लागू करने की घोषणा कर दी है, अखिलेश यादव की ज़मीन खिसक गई है. वे सिर्फ़ मुस्लिम तुष्टिकरण के दम पर चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं, और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं... देश और प्रदेश की जनता सिर्फ़ सच्चे मतदाता चाहती है... जहां तक आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के उनके दावे का सवाल है, समाजवादी पार्टी प्रमुख को राष्ट्रीय राजनीति का इतिहास पढ़ना चाहिए... आरएसएस पूरी दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है...
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव से पूछा कि पीएफआई और सिमी पर आपका क्या रुख है? आपने कभी इस बारे में बात नहीं की. आप हमेशा कट-एंड-पेस्ट की राजनीति करते हैं. चैटजीपीटी से राजनीति नहीं हो सकती... राज्य की राजनीति का इस्लामीकरण करके और इस्लामी आतंकवाद पर एक भी बयान न देकर, आपने राज्य की जनता का समर्थन खो दिया है. राज्य की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी. वे आपको कभी स्वीकार नहीं करेंगे..."
- 31 Oct 2025 5:07 PM
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 125 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. कुलदीप यादव , वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिया. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली.





