Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: Ind vs SA Score: दूसरे सेशन में भारत को सिर्फ एक सफलता, साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: Ind vs SA Score: दूसरे सेशन में भारत को सिर्फ एक सफलता, साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 23 Nov 2025 1:40 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 23 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 23 Nov 2025 1:37 PM

    Ind vs SA Score: दूसरे सेशन में भारत को सिर्फ एक सफलता, साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में

    कोलकाता टेस्ट के दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय गेंदबाज़ों को इस सेशन में सिर्फ एक विकेट मिल सका, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए हैं. सेन्युरन मुथुसामी शानदार 107 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, वहीं मार्को यानसन 51 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारतीय टीम को मैच में वापसी के लिए तेजी से विकेट निकालने होंगे.

  • 23 Nov 2025 12:53 PM

    G-20 समिट: पीएम मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा की द्विपक्षीय बैठक

    जोहान्सबर्ग में आयोजित G-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग, कौशल विकास, खनन क्षेत्र और वैश्विक दक्षिण से जुड़े मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई. बैठक का उद्देश्य भारत-दक्षिण अफ्रीका के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाना और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाना रहा.

  • 23 Nov 2025 12:49 PM

    कांचीपुरम में TVK प्रमुख विजय की बंद कमरे में बैठक

    तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में अभिनेता से नेता बने टीवीके (TVK) प्रमुख विजय ने पार्टी की चुनिंदा इकाइयों के साथ एक महत्वपूर्ण बंद-दरवाज़ा बैठक की. यह बैठक कांचीपुरम जिले की तीन तालुकों के चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ हुई, जिसमें संगठन की मजबूती और आने वाले राजनीतिक कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई.

    सूत्रों के मुताबिक, विजय ने कार्यकर्ताओं से जमीनी फीडबैक लिया और उन्हें क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मज़बूत करने के निर्देश दिए. बैठक को पूरी तरह इन-कैमरा रखा गया और मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि TVK आने वाले समय में कांचीपुरम और आसपास के इलाकों में अपनी राजनीतिक सक्रियता को और तेज़ करने की तैयारी में है.

  • 23 Nov 2025 11:55 AM

    भारत में लोकतंत्र सुरक्षित, अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश मॉडल मिसाल: जदयू नेता नीरज कुमार

    पटना में जदयू नेता नीरज कुमार ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है और यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नौकरशाही व अन्य संस्थानों में शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने राजनीतिक और धार्मिक विचार रखने का अधिकार है, लेकिन साथ ही यह भी सोचना चाहिए कि अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए कैसे काम किया जाए.

    नीरज कुमार ने आगे कहा कि इस दिशा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मॉडल सीखने योग्य है, जिन्होंने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने दावा किया कि नकारात्मक बयानबाज़ी की बजाय विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की जरूरत है.

  • 23 Nov 2025 11:14 AM

    विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर सुलूर एयर बेस पहुंचा

    दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर दुबई से तमिलनाडु के सुलूर एयर बेस लाया गया. सेना के अधिकारी और वायुसेना के जवानों ने एयरपोर्ट पर उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी. इस भावुक माहौल में मौजूद सभी लोगों ने भारत के इस वीर सपूत को नमन किया.

    तेजस विमान क्रैश की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. विंग कमांडर नमांश स्याल की बहादुरी और सेवाओं को याद करते हुए वायुसेना ने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा.

  • 23 Nov 2025 8:58 AM

    पंचायत चुनाव से पहले यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    पंचायत चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यूपी पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. शनिवार को पुलिस ने 73 सक्रिय और संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई चुनावी माहौल को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाए रखने के लिए की गई है, ताकि मतदाता बिना किसी डर और दबाव के मतदान कर सकें.

  • 23 Nov 2025 7:33 AM

    हमारे विधायक बिहार विधानसभा में गरीबों की आवाज बनेंगे: ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव परिणामों के बाद कहा कि सीमांचल के लोग अब जागरूक हो चुके हैं और उन्होंने जिस भरोसे के साथ एआईएमआईएम को वोट दिया है, उसे उनके विधायक पूरी मजबूती से निभाएंगे. ओवैसी ने कहा कि जनता जानती है कि उनकी असली लड़ाई केवल एआईएमआईएम ही लड़ती है.

    उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी के सभी पांच विधायक बिहार विधानसभा में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएंगे और उनकी आवाज बनेंगे.

  • 23 Nov 2025 7:21 AM

    श्रीनगर में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, तुफैल नियाज़ भट गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर के बटमालू इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए तुफैल नियाज़ भट को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी उस सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी है जो बीते महीने नौगाम के बनपोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी भरे पोस्टर्स लगाने के बाद से सक्रिय था.

    सूत्रों के अनुसार पुलवामा निवासी तुफैल नियाज़ भट पुलवामा इंडस्ट्रियल एस्टेट में एसी टेक्नीशियन के रूप में काम करता था. उसे पुलवामा से हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई, जिसके बाद सबूतों के आधार पर औपचारिक रूप से गिरफ्तारी की गई. पुलिस का मानना है कि आरोपी मॉड्यूल को रणनीतिक और लॉजिस्टिक मदद मुहैया कर रहा था. इस गिरफ्तारी के साथ जांच एजेंसियां इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश तेज कर चुकी हैं.

India News
अगला लेख