Aaj ki Taaza Khabar Live: 'अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो 80 करोड़ लोग गरीबी में न जी रहे होते'; स्वामी प्रसाद मौर्य- पढ़ें 21 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 21 Oct 2025 9:04 PM
लक्ष्मी पूजा पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान- "अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो 80 करोड़ लोग गरीबी में न जी रहे होते"
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी की पूजा परंपरा हो सकती है, लेकिन इसका व्यावहारिक जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. अगर मां लक्ष्मी की पूजा से अमीरी आती, तो भारत दुनिया के गरीब देशों में शामिल नहीं होता. आज भी देश के 80 करोड़ लोग गरीबी में जी रहे हैं.”
मौर्य ने सवाल उठाया कि क्या वे 80 करोड़ लोग, जिन्हें सरकार की ओर से 5 से 10 किलो अनाज दिया जा रहा है, अपने बच्चों को विश्वविद्यालयों में पढ़ा सकते हैं? क्या ऐसे लोग अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, IAS, IPS या वैज्ञानिक बना सकते हैं? उन्होंने कहा — “कभी नहीं. करोड़ों युवा बेरोजगार हैं. अगर मां लक्ष्मी की पूजा से गरीबी मिट जाती, तो देश के करोड़ों लोग आज भूखे न होते.”
- 21 Oct 2025 8:23 PM
गोरखपुर में RSS शताब्दी कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर में आरएसएस के शताब्दी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में त्योहार हमेशा उत्साह और आपसी सम्मान के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन सभी समुदायों का एक साथ किसी आयोजन में शामिल होना पहले दुर्लभ था. उन्होंने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री बने, तब परंपरा थी कि सीएम आवास और राजभवन में केवल ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित होते थे, लेकिन होली मिलन या दीवाली मिलन जैसे आयोजन नहीं होते थे. योगी ने कहा, “अगर हमने भारत की परंपराओं को धर्मनिरपेक्ष (secular) का दर्जा दिया है, तो सीएम आवास और राजभवन को भी उसी भावना से चलना चाहिए. इसलिए हमने ऐसी परंपराओं को बदला.”
- 21 Oct 2025 7:44 PM
प्रशांत किशोर के आरोपों पर राजीव प्रताप रुडी का जवाब- 'चुनाव लड़ते तो बेहतर होता'
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा बीजेपी पर उनके पार्टी के प्रत्याशियों को लुभाने के आरोप लगाने के बाद बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उनका जवाब दिया. उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर को चुनाव लड़ना चाहिए था. तब ही वह बेहतर स्थिति में होते यह कहने के लिए कि उन्हें और उनके उम्मीदवारों को कौन लुभा रहा है."
रुडी ने आगे कहा, "जब से उन्होंने घोषणा की कि वे बिहार में चुनाव नहीं लड़ेंगे, तब से लोगों में विश्वास बनाने की भावना विकसित नहीं होती. इसलिए प्रशांत किशोर ने मैदान छोड़ दिया. मैं सोचता हूँ कि वह कठिन समय में हैं और यह कह रहे हैं कि उनके उम्मीदवारों को लुभाया जा रहा है. मुझे लगता है कि कोई भी इसके लिए अपना समय बर्बाद नहीं करेगा."
- 21 Oct 2025 7:39 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कड़ा बयान- गाजा पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, मित्र देशों ने 'जरूरत पड़ी तो घुसने' की पेशकश की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारे अब के महान सहयोगियों में से कई मध्य पूर्व और उसके आस-पास के क्षेत्र के देश- उन्होंने स्पष्ट और जोश भरे अंदाज़ में बताया कि वे मेरी मांग पर गाज़ा में भारी बल लेकर जाने और "हमास को सही करने" का अवसर स्वागतपूर्वक लेंगे, यदि हमास बुरा बर्ताव करना जारी रखता है और हमारे साथ किए गए समझौतों का उल्लंघन करता है.
- 21 Oct 2025 6:53 PM
छठ पूजा से पहले अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, लोग घर जाने के लिए निकल पड़े
हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा को देखते हुए भारी भीड़ देखी गई. लोग अपने-अपने गृह नगर जाने के लिए स्टेशन पर जुट रहे हैं. यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह और उमंग का माहौल है, जिससे स्टेशन पर काफी हलचल दिखाई दे रही है. रेलवे प्रशासन ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और मजबूत किया है.
- 21 Oct 2025 6:46 PM
पूर्वी बिहार से सांसद पप्पू यादव का सम्राट चौधरी और बीजेपी पर निशाना: 'दो-इंजन सरकार में बीजेपी का बड़ा हाथ'
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "हम सम्राट चौधरी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. वह अनपढ़ और बेवकूफ़ हैं. आप अपने नेताओं को कहिए कि बिहार के मुद्दों पर बात करें. प्रवासन की समस्या, निवेश, जीएसटी पर ध्यान दें. राहुल गांधी आम जनता से सीधे जुड़े हैं और उनके दृष्टिकोण से जीने की कोशिश करते हैं." पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी केवल अपराधियों को टिकट देने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, "बिहार में दो-इंजन सरकार है और बिहार के विनाश में बीजेपी की सबसे बड़ी भूमिका रही है."
- 21 Oct 2025 6:19 PM
अयोध्या दीपोत्सव पर एसपी नेताओं के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का तीखा हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके सहयोगी आज़म ख़ान के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव और आज़म ख़ान के दीपोत्सव संबंधी बयान उनके विकृत मानसिकता और देश की अधिकांश जनता का अपमान करने का प्रतीक हैं. अखिलेश यादव कहते हैं कि उजाले के बाद अंधेरा अच्छा नहीं है, जबकि असली अंधेरा तो उनके सोच में है. आज़म ख़ान का बयान कि दीया जलाने वाले लोग कुछ भी जला सकते हैं, निश्चित रूप से आपत्तिजनक है. एसपी नेताओं के ये बयान उनके भीतर की नकारात्मक राजनीति और एजेंडे को उजागर करते हैं."
- 21 Oct 2025 5:32 PM
सीएम भगवंत मान का फर्जी वीडियो पोस्ट करने पर मोहाली में FIR दर्ज
मोहाली के राज्य साइबर सेल ने सीएम भगवंत मान का कथित तौर पर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जगमन समरा के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 340(2), 353(1), 353(2), 351(2), 336(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत दर्ज किया गया है.
- 21 Oct 2025 5:21 PM
बिहार उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर तंज: 'हरियाणा में जलेबी, अब बिहार में तली जलेबी'
लोकसभा विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हरियाणा चुनाव के दौरान भी वह जलेबी खरीद रहे थे. इस बार, वह जलेबी तल रहे हैं. भगवान उन्हें ऐसे ही जलेबी तलते रहने दें."
- 21 Oct 2025 4:37 PM
बिहार चुनाव 2025- राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी का दावा-NDA बनाएगी सरकार
बिहार चुनाव को लेकर राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "बिहार में एनडीए सरकार बनाएगी क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है. सरकार ने उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की हैं; अधिकांश वंदे भारत ट्रेनें बिहार से चल रही हैं. बीजेपी की डबल इंजन सरकार बिहार में विकास लाना जारी रखेगी. हमें अच्छे परिणाम मिलने की पूरी उम्मीद है और हमारे सभी उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे."





