Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नीतीश कुमार आज से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नीतीश कुमार आज से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 Oct 2025 10:41 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 21 Oct 2025 10:41 AM

    असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दु:ख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता असरानी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने X पर लिखा कि श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से वे अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने बताया कि असरानी एक बहुमुखी कलाकार और प्रतिभाशाली इंटरटेनर थे, जिन्होंने अलग-अलग पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया और अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में आनंद और हंसी भरी.

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा और उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. उन्होंने संदेश को ‘ॐ शांति’ के साथ समाप्त किया.

  • 21 Oct 2025 9:29 AM

    नोएडा में दिवाली की आतिशबाज़ी ने बिगाड़ा मौसम, वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर

    दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के जश्न के दौरान जमकर आतिशबाज़ी हुई, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

    विशेष क्षेत्रों की AQI इस प्रकार रही: नोएडा सेक्टर 62 – 312, सेक्टर 125 – 316, सेक्टर 116 – 356, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 – 294, नॉलेज पार्क 3 – 278. प्रदूषण के इस स्तर से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है, विशेषकर बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस संबंधी रोगियों के लिए.

  • 21 Oct 2025 8:33 AM

    दिल्ली में दिवाली की रात आग की 400 से ज्यादा घटनाएं, फायर ब्रिगेड पूरी रात अलर्ट पर

    दिवाली की रात दिल्ली में आग लगने की 400 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं. दिल्ली अग्निशमन विभाग को रात से लेकर सुबह 7 बजे तक कुल 407 कॉल्स मिलीं, जिनमें से ज्यादातर आतिशबाज़ी से लगी आग से जुड़ी थीं. शहर के विभिन्न इलाकों में छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आईं, लेकिन कोई बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

    फायर ब्रिगेड की सभी यूनिट्स पूरी रात अलर्ट पर रहीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मामलों में कूड़े के ढेर, झुग्गियों और वाहनों में आग लगी थी. विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

  • 21 Oct 2025 8:27 AM

    जहानाबाद में नामांकन के बाद निर्दलीय उम्मीदवार की गिरफ्तारी

    बिहार के जहानाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब नामांकन के तुरंत बाद एक उम्मीदवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, निर्दलीय प्रत्याशी मो. कलामुद्दीन फायरिंग के एक पुराने मामले में फरार चल रहे थे. नामांकन के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया.

    जैसे ही पुलिस को उनके मौजूद होने की जानकारी मिली, नगर थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मो. कलामुद्दीन के खिलाफ पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, और पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में थी.

  • 21 Oct 2025 8:07 AM

    नीतीश कुमार आज से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह मुजफ्फरपुर जिले में एक ही दिन में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी, जिसके लिए मीनापुर हाईस्कूल का खेल मैदान स्थल के रूप में तय किया गया है.

    जनता दल (यू) ने नीतीश कुमार की सभाओं को लेकर विशेष तैयारी की है. पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि इन सभाओं में नीतीश कुमार एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे और विपक्ष पर हमला बोलेंगे.

  • 21 Oct 2025 7:41 AM

    अंडमान-निकोबार में चक्रवात का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

    मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए चक्रवात अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, यह प्रणाली आज से और अधिक मजबूत हो सकती है, जिससे इलाके में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

    आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 अक्टूबर तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ेंगी. हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बंदरगाहों और मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है और समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

India News
अगला लेख