Aaj Ki Taza Khabar: नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंप की नाराजगी, नॉर्वे PM ने कहा- सरकार का कोई दखल नहीं
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 20 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 20 Jan 2026 9:38 AM
पटना हॉस्टल में NEET अभ्यर्थी की संदिग्ध मौत पर बोले गुरु प्रकाश पासवान - ‘स्थिति पर खुद नज़र रख रहे हैं गृह मंत्री सम्राट चौधरी’
पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर सियासी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले पर BJP के प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है. लेकिन आपके माध्यम से हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे गृह मंत्री सम्राट चौधरी खुद पूरे मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” BJP प्रवक्ता के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सच्चाई सामने लाई जाए. इस घटना के बाद छात्र सुरक्षा और हॉस्टलों में व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
- 20 Jan 2026 9:36 AM
दिल्ली की हवा आज भी बेहद खराब, AQI 398, कई इलाकों में 450 के करीब
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है. आज औसत AQI 398 दर्ज किया गया, जो ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में आता है. प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए हालात ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं.
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. आनंद विहार में AQI 445 जबकि अशोक विहार में 448 तक पहुंच गया. कुछ अन्य क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर 450 के आसपास दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, वहीं प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है.
- 20 Jan 2026 8:43 AM
दावोस में यूपी की दमदार एंट्री: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में ₹9,750 करोड़ के MoU, ग्लोबल निवेशकों को दिया मजबूत संदेश
उत्तर प्रदेश ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2026, दावोस में वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराते हुए ₹9,750 करोड़ के निवेश प्रस्ताव (MoUs) हासिल किए हैं. ये समझौते क्लीन एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जैसे भविष्य के सेक्टरों से जुड़े हैं, जो राज्य की दीर्घकालिक विकास रणनीति को नई रफ्तार देंगे.
- 20 Jan 2026 8:40 AM
दिल्ली: झंडेवाला मंदिर में पूजा के बाद रवाना हुए नितिन नवीन, आज संभालेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार
भारतीय जनता पार्टी के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट नितिन नवीन आज औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने जा रहे हैं. इससे पहले नितिन नवीन ने दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. मंदिर से निकलते वक्त नितिन नवीन के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद रहे. पूजा के बाद वह पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना हुए, जहां आज उनके अध्यक्ष पद संभालने से जुड़ा औपचारिक कार्यक्रम प्रस्तावित है.
- 20 Jan 2026 8:32 AM
सबरीमला सोना गबन मामला: ED की बड़ी कार्रवाई, केरल-कर्नाटक-तमिलनाडु में 21 ठिकानों पर छापेमारी
सबरीमला मंदिर से जुड़े सोना गबन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 21 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, यह तलाशी अभियान मनी लॉन्ड्रिंग और कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह मामला सबरीमला मंदिर के आभूषणों और सोने के भंडारण से जुड़े कथित नुकसान और वित्तीय लेन-देन से संबंधित है. ED को संदेह है कि इस पूरे प्रकरण में सोने के हिसाब-किताब में गड़बड़ी और पैसों की हेराफेरी हुई है.
- 20 Jan 2026 8:31 AM
दिल्ली: BJP मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल, राष्ट्रीय अध्यक्ष के एलान से पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के एलान से पहले पार्टी मुख्यालय के बाहर उत्सव का माहौल बन गया है. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज के बीच कार्यकर्ता और समर्थक जुटने लगे हैं. रंग-बिरंगे झंडे, नारेबाज़ी और उत्साहपूर्ण माहौल ने पूरे इलाके को जश्न में डुबो दिया है.
- 20 Jan 2026 8:28 AM
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज़, कर्तव्य पथ पर 77वें रिपब्लिक डे परेड का रिहर्सल शुरू
देश के 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं. कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल शुरू हो चुकी है. परेड में शामिल होने वाली विभिन्न सैन्य टुकड़ियां, झांकियां और सांस्कृतिक दल तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यास कर रहे हैं, ताकि 26 जनवरी को समारोह पूरी भव्यता और अनुशासन के साथ संपन्न हो सके. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खास माना जा रहा है, क्योंकि यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
- 20 Jan 2026 8:04 AM
नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंप की नाराजगी, नॉर्वे PM ने कहा- सरकार का कोई दखल नहीं
नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी पर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गाहर स्टोरे ने स्थिति स्पष्ट की है. स्टोरे ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार नॉर्वे सरकार नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र नोबेल समिति द्वारा दिया जाता है और इस प्रक्रिया में सरकार का किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता. उन्होंने साफ किया कि पुरस्कार से जुड़े फैसले पूरी तरह स्वतंत्र और स्वायत्त होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक निजी संदेश भेजकर नोबेल पुरस्कार न मिलने पर नाराजगी जताई थी. ट्रंप ने यहां तक कहा कि पिछले साल नोबेल न मिलने के बाद वह अब खुद को केवल “शांति के बारे में सोचने” के लिए बाध्य महसूस नहीं करते. अपनी चिट्ठी में ट्रंप ने अप्रत्यक्ष रूप से इस फैसले के लिए नॉर्वे को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, जिसके बाद नॉर्वे सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण सामने आया है.
- 20 Jan 2026 8:03 AM
नोबेल नहीं मिला तो बदला सुर! ट्रंप ने नॉर्वे पीएम से कहा- अब ग्रीनलैंड पर पूरा कंट्रोल चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने के बाद उन्हें शांति को प्राथमिकता देने की कोई खास ज़रूरत महसूस नहीं होती और इसी संदर्भ में उन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की अपनी पुरानी मांग को दोहराया. उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.
ट्रंप का यह रुख ऐसे समय सामने आया है, जब ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच पहले से ही संवेदनशीलता बनी हुई है. ग्रीनलैंड रणनीतिक और प्राकृतिक संसाधनों के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. ट्रंप के इस बयान को कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि आलोचकों का कहना है कि ऐसे बयानों से वैश्विक स्थिरता और सहयोग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
- 20 Jan 2026 7:38 AM
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव निलंबित
कर्नाटक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव को कथित तौर पर वायरल हुए अश्लील वीडियो के मामले में निलंबित कर दिया गया है. वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया, जिसके चलते राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सरकार की ओर से बताया गया है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. फिलहाल वीडियो की सत्यता और इसके पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. इस घटनाक्रम के बाद राज्य के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है, जबकि विपक्ष ने भी मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग की है.





