Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पेरू में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, महिला पार्षद की मौत, कई घायल

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पेरू में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, महिला पार्षद की मौत, कई घायल
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 19 Dec 2025 9:24 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 19 Dec 2025 9:00 AM

    पेरू में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, महिला पार्षद की मौत, कई घायल

    पेरू के उत्तरी हिस्से में स्थित चिकामा कस्बे में क्रिसमस के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सॉसल जिले में उस समय हुई, जब स्थानीय निवासी, माता-पिता और बच्चे सामुदायिक क्रिसमस आयोजन में शामिल थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फायरिंग में एक महिला पार्षद की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यक्रम के बीच अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. भय और भगदड़ के माहौल में आयोजन तुरंत रोक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल गोलीबारी के कारणों और हमलावरों की पहचान को लेकर जांच जारी है.

  • 19 Dec 2025 8:08 AM

    अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप, उथली गहराई के कारण आफ्टरशॉक की आशंका

    अफगानिस्तान में शुक्रवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात 12:14 बजे आया और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.76 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.08 डिग्री पूर्व में स्थित था. उथली गहराई के कारण भूकंप के झटके ज्यादा प्रभावी माने जाते हैं और इससे आफ्टरशॉक्स की आशंका भी बनी रहती है.

    विशेषज्ञों के अनुसार, उथली गहराई पर आने वाले भूकंप आमतौर पर ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि उनकी तरंगें कम दूरी तय कर सतह तक पहुंचती हैं, जिससे जमीन का कंपन तेज होता है और नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. इससे पहले 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 22 किलोमीटर दर्ज की गई थी. फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोग सतर्क हैं.

  • 19 Dec 2025 8:06 AM

    बूंदी में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर पलटने से कार चकनाचूर, 4 की मौत, एक गंभीर

    राजस्थान के बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिलोर पुल के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कोटा–बूंदी–जयपुर फोरलेन हाईवे पर बजरी से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह कुचल गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि ट्रेलर का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर एक SUV से टकरा गया. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

  • 19 Dec 2025 8:06 AM

    मणिपुर के उखरूल में हल्का भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता

    मणिपुर के उखरूल जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई. झटका भारतीय समयानुसार रात 2:58 बजे दर्ज किया गया, जिससे कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों में हल्की दहशत देखी गई.

    NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उखरूल में था और यह जमीन से लगभग 35 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप की लोकेशन अक्षांश 25.19 डिग्री उत्तर और देशांतर 94.22 डिग्री पूर्व दर्ज की गई है. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

  • 19 Dec 2025 7:29 AM

    आधी रात राज्यसभा से पास हुआ VB-G RAM G बिल, विरोध में संसद परिसर में बैठे विपक्षी सांसद

    विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB-G RAM G बिल, 2025 आधी रात के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया. इससे पहले यह विधेयक लोकसभा से पास हो चुका था और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. यह नया कानून महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेगा, जिसके तहत ग्रामीण परिवारों को अब सालाना 125 दिन का मजदूरी रोजगार गारंटी मिलेगी, जबकि पहले यह सीमा 100 दिन थी.

    राज्यसभा में बिल पारित होने से पहले विपक्षी दलों ने इसका जोरदार विरोध किया और इसे सेलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग की. मांग खारिज होने के बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया और आधी रात को ही संसद परिसर में धरने पर बैठ गए. गुरुवार देर रात तक राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा चली, जिसके बाद शुक्रवार को इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इससे पहले लोकसभा में इस बिल पर करीब 14 घंटे बहस हुई थी, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया था.

India News
अगला लेख