Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली धमाका केस: अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ऑफिस पर रेड

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली धमाका केस: अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ऑफिस पर रेड
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Nov 2025 8:33 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 18 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 18 Nov 2025 8:07 AM

    दिल्ली धमाका केस: अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ऑफिस पर रेड

    दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय एजेंसियों ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के ओखला (दिल्ली) ऑफिस पर छापेमारी शुरू की है. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई धमाके में जुड़े संभावित नेटवर्क और संदिग्ध गतिविधियों की जांच को गहराई से समझने के लिए की जा रही है.

    सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ऑफिस से दस्तावेज़, डिजिटल रिकॉर्ड और कर्मचारियों के बयानों सहित कई अहम सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. छापेमारी अभी भी जारी है, और उम्मीद है कि इससे मामले की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है.

  • 18 Nov 2025 7:35 AM

    परेशानी होने पर दूसरे जगह शिफ्ट कर दें फीफा विश्व कप: ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिएटल में प्रस्तावित फीफा विश्व कप मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि सिएटल में सुरक्षा संबंधी चुनौतियां या प्रशासनिक समस्याएं सामने आती हैं, तो मैचों को किसी अन्य शहर में स्थानांतरित किया जा सकता है.

    ट्रंप ने कहा, "अगर हमें लगता है कि किसी भी तरह की परेशानी होने वाली है, तो मैं कहूंगा कि इसे दूसरे शहर ले जाइए. हमारे कई शहर पहले से तैयार हैं और हम इसे बहुत सुरक्षित तरीके से करेंगे."

    उन्होंने सिएटल के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि शहर में "बहुत उदार/कम्युनिस्ट मेयर" होने के कारण प्रशासनिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं. उनका बयान था, "अगर हमें लगता है कि सिएटल में कोई समस्या है… तो हम आयोजन को ऐसी जगह ले जाएंगे, जहां इसकी सराहना भी होगी और यह सुरक्षित भी रहेगा."

    2026 में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं. ऐसे में ट्रंप की यह टिप्पणी सिएटल की मेजबानी पर सवाल खड़ा करती है और फुटबॉल आयोजकों के लिए नई चुनौती भी पेश कर सकती है.

  • 18 Nov 2025 7:22 AM

    हमारी दिली संवेदनाएं ज़ुबीन गर्ग के परिवार के साथ: AIUDF प्रमुख

    असम में दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन को लेकर शोक की लहर जारी है. इसी बीच AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार को उनकी परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हमारी दिली संवेदनाएं ज़ुबीन गर्ग के परिवार के साथ हैं. जिस तरह पूरी दुनिया उनके जाने का शोक मना रही है, हम भी उतने ही दुखी हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से बेहद दुखी हूं…"

    अजमल ने आगे कहा कि राज्य सरकार को ज़ुबीन गर्ग की याद में कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि असम की किसी एक यूनिवर्सिटी या मेडिकल कॉलेज का नाम ज़ुबीन गर्ग के नाम पर रखा जाए, ताकि उनकी विरासत को सम्मान मिल सके. साथ ही उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एक ऐसी फाउंडेशन बनाई जाए जो बिना किसी जाति–धर्म के भेदभाव के गरीबों की मदद कर सके. ज़ुबीन गर्ग के असम और पूरे देश में अपार प्रशंसक रहे हैं, और उनके निधन के बाद लगातार राजनीति, कला और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से शोक संदेश आ रहे हैं.

  • 18 Nov 2025 7:14 AM

    दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के जन्मदिन पर घर के बाहर उमड़े प्रशंसक, भावुक होकर किया याद

    दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के 53वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सभी लोगों ने उनके पसंदीदा गीत गाकर उन्हें याद किया. मौके पर पहुंची एक प्रशंसक काव्या ने कहा कि “यह तो बस अंधेरा है… उनके निधन के बाद से कुछ भी अच्छा नहीं लगता.

    आज उनका जन्मदिन है, हर कोई उनके गाने गा रहा है और उन्हें देखने की ख्वाहिश कर रहा है. यह दर्द हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.” उनके चाहने वालों की भीड़ बताती है कि ज़ुबीन गर्ग की पहचान और उनकी आवाज़ आज भी लोगों के दिलों में उसी गहराई से बसती है.

India News
अगला लेख