Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “यह हार बिहारी गरीबों की हार है, तेज़स्वी दोषी नहीं… दोषी हैं साज़िशकर्ता और ‘जयचंद’” : पप्पू यादव

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “यह हार बिहारी गरीबों की हार है, तेज़स्वी दोषी नहीं… दोषी हैं साज़िशकर्ता और ‘जयचंद’” : पप्पू यादव
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 17 Nov 2025 9:58 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 17 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 17 Nov 2025 9:58 AM

    लद्दाख और चीन में भूकंप के झटके: लेह में 3.7, झिंजियांग में 4.4 तीव्रता से दहली धरती

    लद्दाख में एक बार फिर धरती हिली जब लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई पर था. रविवार को महसूस किए गए इन झटकों के कारण लोगों में घबराहट फैल गई, हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं है. इससे पहले 21 अक्टूबर 2025 को भी लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था.

    इसी बीच, पड़ोसी देश चीन के झिंजियांग क्षेत्र में भी 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर बताई गई है, जिससे क्षेत्र में हलचल का एहसास स्पष्ट रूप से महसूस किया गया. लगातार भूकंपीय गतिविधियों ने स्थानीय लोगों को सहमा दिया है, और अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

  • 17 Nov 2025 9:39 AM

    वैशाली; हॉस्टल में 7 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, हिरासत में संचालक और स्टाफ

    वैशाली जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रह रहे 7 साल के अर्जुन ठाकुर की रविवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला अर्जुन पिछले छह महीनों से हॉस्टल में रहता था. उसकी पहचान बेलसर ओपी के सैयद मतैया उर्फ कल्याणपुर निवासी रमाशंकर ठाकुर के बेटे के रूप में हुई है. मासूम की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी और पिता मजदूरी कर किसी तरह परिवार चला रहे थे अर्जुन उनका इकलौता बेटा था.

    वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और हॉस्टल पर पथराव कर तोड़फोड़ करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हॉस्टल संचालक सन्नी, सत्यम, एक शिक्षक और एक महिला वार्डन को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है, बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार के स्पष्ट निशान मिले हैं. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

  • 17 Nov 2025 9:09 AM

    “यह हार बिहारी गरीबों की हार है, तेज़स्वी दोषी नहीं… दोषी हैं साज़िशकर्ता और ‘जयचंद’” - पप्पू यादव का बड़ा बयान

    बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, बिहार के कार्यकर्ताओं और पूरे RJD परिवार की इच्छा है कि परिवार में एकता बनी रहे. और तेजस्वी, मैं आपसे निवेदन करता हूं - यह हार बिहार के गरीबों की हार है. मैं आपको दोषी नहीं ठहराता; मुझे पता है यह हार आपकी वजह से नहीं हुई. यह साज़िशकर्ताओं की वजह से हुई है. लेकिन कहीं न कहीं हम भी दोषी हैं - चाहे वे महागठबंधन में हों, कांग्रेस में हों या RJD के भीतर, जहां ‘जयचंद’ और ‘मान सिंह’ जैसे लोग मौजूद हैं. पूरा बिहार चाहता है कि ऐसे लोगों को हटाया जाए. इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए…”

  • 17 Nov 2025 8:45 AM

    DU प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वाली छात्रा Deepika Jha पर दो महीने का प्रतिबंध

    दिल्ली विश्वविद्यालय में एक महीने पहले हुए विवाद के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए DUSU संयुक्त सचिव और ABVP नेता दीपा (Deepika) झा को दो महीने के लिए छात्र नेता की हैसियत में किसी भी कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से रोक दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय उस घटना के बाद लिया गया जिसमें 16 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में झा पर प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. यह विवाद प्रिंसिपल के ऑफिस में एक बैठक के दौरान हुआ था.

    जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने शुरू में तीन महीने के निलंबन की अनुशंसा की थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे दो महीने तक सीमित करते हुए इस अवधि के बाद उनके व्यवहार की समीक्षा करने का निर्णय लिया. इस दौरान वह दूसरे कॉलेज कैंपस में छात्र नेता के रूप में प्रवेश नहीं कर सकेंगी, हालांकि अपनी नियमित कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति होगी. प्रशासन सोमवार को औपचारिक रूप से यह आदेश उन्हें सौंपेगा.

  • 17 Nov 2025 8:37 AM

    बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम विस्फोट और रॉकेट से हमला, यात्री सुरक्षित

    पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर अज्ञात हमलावरों के निशाने पर आ गई. रविवार को नसीराबाद जिले के शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो इलाके के पास हमलावरों ने रेलवे ट्रैक पर बम प्लांट कर ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की. ट्रेन के गुजरने के कुछ ही क्षण बाद हुआ विस्फोट क्षेत्र में दहशत फैलाने वाला था, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन और यात्री इससे सुरक्षित बच गए. विस्फोट से ट्रैक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण आसपास की रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं.

    घटना को और खतरनाक बनाते हुए हमलावरों ने बम विस्फोट के बाद दूर से चार रॉकेट भी ट्रेन पर दागे. एसएसपी के अनुसार, यदि रॉकेट ट्रेन को लगते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन सौभाग्य से सभी रॉकेट ट्रेन को छूते हुए निकल गए और किसी यात्री को चोट नहीं आई. एक ही समय पर कई तरीकों से हमला करने की यह कोशिश सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

  • 17 Nov 2025 8:33 AM

    कल्‍याण बनर्जी के आरोपों पर BJP के दिलीप घोष का पलटवार: “संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला बयान”

    टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल राजभवन से हथियार बांटे जाने के आरोपों पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “कल्याण बनर्जी एक वरिष्ठ वकील, सांसद और लंबे समय से राजनीति में रहे हैं. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती, जो हमारे संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता हो. उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए, नहीं तो कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए.”

  • 17 Nov 2025 7:59 AM

    अब काम शुरू, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है: अलीनगर से नवनिर्वाचित विधायक मैथिली

    अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नई-नवेली विधायक और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने जीत के बाद कहा कि अब असली काम शुरू होता है. उन्होंने कहा, “अच्छा लग रहा है. हमने चुनाव लड़ा और अब काम करने का समय है. हम यह तय कर रहे हैं कि क्षेत्र के लिए किस तरह काम की शुरुआत करनी है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है और जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना है.”

    मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि उनके क्षेत्र में काम की बहुत जरूरत है और चुनौतियाँ भी कम नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपने क्षेत्र में बहुत काम करना है. चुनौतियाँ भी हैं, लेकिन मैं संगठन का हिस्सा बन चुकी हूँ और राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखते हुए आगे बढ़ूँगी.”

  • 17 Nov 2025 7:45 AM

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा SIR फॉर्म

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म भरकर एसडीएम सदर मनोज सिंह को सौंप दिया. यह प्रक्रिया मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरी की गई, जिसमें पात्र नागरिक अपनी जानकारी अपडेट या संशोधित करा सकते हैं. राजनाथ सिंह द्वारा यह फॉर्म भरना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

    एसडीएम मनोज सिंह ने फॉर्म प्राप्त करते हुए कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान नागरिकों को अपने दस्तावेज़ और विवरण सही समय पर जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची में सटीक जानकारी शामिल की जा सके.

  • 17 Nov 2025 7:28 AM

    सोनभद्र खनन हादसा: अब तक चार मजदूरों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार देर शाम हुए खनन हादसे में अब तक चार मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. खदान में अचानक बड़ी चट्टान गिरने से मजदूर करीब 300 फीट नीचे दब गए, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

    स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अधिकारियों के अनुसार, कई मजदूरों की अभी भी तलाश जारी है, और रात भर सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. गहराई और मलबे की मुश्किल परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है, और बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं.

  • 17 Nov 2025 7:27 AM

    लालू यादव की तीन बेटियां मीसा भारती के आवास पर पहुंची

    लालू प्रसाद यादव की तीन बेटियां रागिनी यादव, चंदा यादव और राज लक्ष्मी यादव रविवार देर रात अपने परिवारों के साथ आरजेडी सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं. चुनाव बाद तेजस्वी यादव को घेरते पारिवारिक विवाद और रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने की घोषणा के बीच यह मुलाक़ात राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे रही है. हालांकि, मुलाकात किस उद्देश्य से हुई, इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन पार्टी और परिवार के भीतर बढ़ते तनाव के बीच इस लेट-नाइट विजिट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

India News
अगला लेख