Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: एनडीए की बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन 200 सीटों के आंकड़े की उम्मीद नहीं थी: ओवैसी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 15 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 15 Nov 2025 8:54 AM
एनडीए की बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन 200 सीटों के आंकड़े की उम्मीद नहीं थी: ओवैसी
बिहार चुनाव में एआईएमआईएम को मिली 5 सीटों की जीत पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के लिए उनकी लड़ाई 11 साल पहले शुरू हुई थी और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. ओवैसी ने जुबली हिल्स उपचुनाव में नवनीन यादव की जीत पर भी बधाई दी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को धन्यवाद कहा, जिन्होंने उन्हें बिहार की जीत पर शुभकामनाएं दीं.
ओवैसी ने माना कि उन्हें एनडीए की बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन 200 सीटों के आंकड़े की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह बिहार की जनता का जनादेश है और इसे पूरी तरह स्वीकार करना चाहिए. ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दी और कहा कि अगर नीतीश सीमांचल के विकास पर गंभीरता से काम करेंगे तो उनकी पार्टी रचनात्मक सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि वे सीमांचल का दौरा जारी रखेंगे.
- 15 Nov 2025 8:51 AM
दिल्ली रेड फ़ोर्ट ब्लास्ट: साज़िश की धाराओं में एक और FIR दर्ज, जांच तेज
दिल्ली आतंकवादी धमाका मामले में पुलिस ने साज़िश की धाराओं के तहत एक और FIR दर्ज की है. इससे पहले, 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके के बाद स्थानीय पुलिस ने पहली FIR दर्ज की थी. अब नई FIR के जुड़ने से मामले की जांच और तेज हो गई है.
- 15 Nov 2025 8:23 AM
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता सेनानी और जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने देश के इस महान आदिवासी नेता को याद करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा का संघर्ष, साहस और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
- 15 Nov 2025 8:10 AM
कोलकाता के पोद्दार कोर्ट के पास भीषण आग, 17 दमकल गाड़ियां काबू पाने में जुटीं
कोलकाता के पोद्दार कोर्ट के पास मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज थी कि दूर तक आसमान में काले धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया.
घटना स्थल पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां भेजी गई हैं, जो आग को काबू में लाने में जुटी हुई हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है और पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है. राहत व बचाव अभियान जारी है.
- 15 Nov 2025 7:23 AM
श्रीनगर में नवेगम थाना क्षेत्र का दौरा करने के बाद J&K DGP नलिन प्रभात लौटे
श्रीनगर में नवेगम पुलिस थाना के पास रात में हुए धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने इलाके का निरीक्षण पूरा कर लौटने की सूचना दी. सुरक्षा बल मौके पर जांच और निगरानी कर रहे हैं.
- 15 Nov 2025 7:20 AM
अहंकार के चलते महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा: वारिस पठान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमांचल और बिहार के लोगों ने एआईएमआईएम को भारी समर्थन दिया, जिसके चलते पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की. उन्होंने इसे विकास की जीत बताया और कहा कि लोगों ने वोट के माध्यम से अपने विश्वास और उम्मीद व्यक्त की है.
वारिस पठान ने महागठबंधन के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने गठबंधन के साथ सहयोग करने में रुचि नहीं दिखाई और अहंकार के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनका मानना है कि यदि महागठबंधन ने एआईएमआईएम के साथ तालमेल बनाया होता, तो धर्मनिरपेक्ष वोट बंटते और भाजपा को चुनौती मिल सकती थी.





