Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 46 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल; 14 अगस्त की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 46 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल; 14 अगस्त की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 15 Aug 2025 7:50 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 14 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 15 Aug 2025 7:50 AM

    न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत: लाल किले से पीएम मोदी का पाकिस्तान को दो टूक जवाब

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत के 140 करोड़ लोग तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं और आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है.

    पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर सीधा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "न्यूक्लियर ब्लैकमेल हम सहने वाले नहीं हैं" और "खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा". उन्होंने धारा 370 हटाने को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया और देश की एकता को संविधान की रोशनी में और मजबूत करने का संकल्प दोहराया.

  • 15 Aug 2025 7:42 AM

    लाल किले से 12वीं बार तिरंगा फहराकर पीएम मोदी ने दी मातृभूमि को सलामी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि आज भारत के 140 करोड़ लोग तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं.

    पीएम मोदी ने कहा कि चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुद्र तट हो या घनी आबादी वाले इलाके हर ओर एक ही गूंज सुनाई दे रही है, मातृभूमि के जयगान की. उन्होंने इसे देश की एकता और शक्ति का प्रतीक बताया.

  • 15 Aug 2025 7:22 AM

    स्वदेशी अपनाकर भारत को नंबर वन बनाएं: स्वतंत्रता दिवस पर शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों और आज भी सरहद पर डटे जवानों को नमन किया.

    चौहान ने कहा कि आजादी को मजबूत बनाए रखने के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है और आत्मनिर्भरता के लिए ‘स्वदेशी’ अपनाना अनिवार्य है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि देश को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से नंबर वन बनाने के लिए कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कलाकारों और MSME का समर्थन करते हुए रोजमर्रा की जिंदगी में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें.

  • 15 Aug 2025 7:19 AM

    पीएम मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

    आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!

  • 15 Aug 2025 7:18 AM

    स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली किले जैसी सुरक्षा, 20 हजार पुलिसकर्मी और AI निगरानी

    दिल्ली में 79वें स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो.

    सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से निगरानी की जा रही है. ड्रोन और हाई-टेक कैमरों के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

  • 15 Aug 2025 7:17 AM

    79वें स्वतंत्रता दिवस पर मनोहर लाल खट्टर ने फहराया तिरंगा

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को लाखों बलिदानों के बाद हमें आज़ादी मिली और तब से देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.

    खट्टर ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में देश अब तक के मुकाबले दो गुना और चार गुना तेजी से प्रगति करेगा. उन्होंने कहा कि जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक हम ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा कर लेंगे.

  • 15 Aug 2025 7:14 AM

    स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए सज गया लाल किला, थोड़ी देर में पीएम मोदी देंगे राष्ट्र को संबोधन

    दिल्ली के लाल किले को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भव्य रूप से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस मौके पर चारों ओर देशभक्ति के रंग बिखरे हुए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    सजावट के बीच पोस्टर और बैनर पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिल रही है, जो समारोह का एक खास हिस्सा है. लाल किले के आसपास माहौल पूरी तरह देशभक्ति में डूबा हुआ है और लोग ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने को उत्साहित हैं.

  • 14 Aug 2025 11:57 PM

    अचानक पहाड़ टूट गया और मलबा और पानी बह आया... किश्तवाड़ हादसे में घायल शख्स ने दी जानकारी

    किश्तवाड़ में बादल फटने से घायल एक व्यक्ति ने बताया, "माता रानी की कृपा से सभी लोग सेवा में लगे थे, तभी अचानक पहाड़ टूट गया और मलबा और पानी बह आया. लोग भागे, कुछ फंस गए, कुछ किसी तरह बच निकले..."

  • 14 Aug 2025 11:33 PM

    किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 46 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब तक 46 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है., जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के बाद से 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीमें मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रही हैं.

  • 14 Aug 2025 10:21 PM

    तेजस्वी यादव से मिले खेसारी लाल, कहा-  बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आया था

    राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "मैं यहां बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आया था. हमारी चुनाव से जुड़ी कोई बात नहीं हुई... बिहार के लिए बेहतर काम होना चाहिए... भाई (तेजस्वी यादव) हमेशा कहते और अपनी राय ज़ाहिर करते हैं कि आपको चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन जब वो खुद इतना अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं, तो मुझे इसकी ज़रूरत नहीं लगती..." SIR के मुद्दे पर खेसारी ने कहा, "...गलत काम का विरोध होना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति का अधिकार छीनना, जिसका हक़ नहीं है, किसी और को देना ठीक नहीं है."

India News
अगला लेख