Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लाल किला ब्लास्ट कनेक्शन: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ, 6 हिरासत में

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लाल किला ब्लास्ट कनेक्शन: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ, 6 हिरासत में
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 Nov 2025 10:32 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 12 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 12 Nov 2025 10:32 AM

    कश्मीर के शोपियां में जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने बुधवार सुबह जमात-ए-इस्लामी (JeI) कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी अभियान शुरू किया है. पुलिस टीमें जिले के अलग-अलग इलाकों में कई स्थानों पर तलाशी ले रही हैं. जिन लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है, उनमें डॉ. हामिद फैयाज (नदिगाम) और मोहम्मद यूसुफ फलाही (चितरगाम) के आवास शामिल हैं.

    सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों की जांच से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि कुछ JeI कार्यकर्ता हाल के आतंकी नेटवर्क से संपर्क में थे. तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

  • 12 Nov 2025 9:51 AM

    लाल किला ब्लास्ट कनेक्शन: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ, 6 हिरासत में

    दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने अब हरियाणा में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में जांच एजेंसियों ने बुधवार सुबह छापा मारा और वहां मौजूद करीब 52 लोगों से पूछताछ की जा रही है. अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें संदिग्ध गतिविधियों और संपर्कों के आधार पर अलग से पूछताछ के लिए ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की जा रही है.

  • 12 Nov 2025 9:50 AM

    रोहतक में बड़ी नकदी बरामदगी: कार से मिला 1 करोड़ रुपये कैश, चार युवक हिरासत में

    हरियाणा के रोहतक में मंगलवार देर रात पुलिस ने सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की. झज्जर से आ रही एक कार से 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. यह कार्रवाई शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलेबी चौक के पास की गई, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका. पुलिस के मुताबिक, कार में चार युवक सवार थे और बैग में ₹500, ₹200 और ₹100 के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. इतनी बड़ी रकम को देखकर पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित कर दिया है.

  • 12 Nov 2025 9:18 AM

    भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के चौथे राजा ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात की. इस मुलाकात को भारत-भूटान के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग, आर्थिक साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और बढ़ाने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के सामाजिक और पर्यावरणीय विकास में राजा वांगचुक की भूमिका की सराहना की, जिन्होंने देश में ‘ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस’ (सकल राष्ट्रीय खुशी) की अवधारणा दी थी.

  • 12 Nov 2025 9:01 AM

    राहुल गांधी पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज: “वो कांग्रेस के नहीं, BJP के सुपरस्टार प्रचारक हैं”

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले ताज़ा आरोपों पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचारक नहीं, बल्कि बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारक हैं. गांव में जाकर पूछिए, ऐसे 100 वोटर मिल जाएंगे जो यहां भी वोट डालते हैं और दिल्ली, लुधियाना या गुजरात में भी. क्या उनके नाम वोटर लिस्ट से हटने नहीं चाहिए? लेकिन राहुल गांधी को ये समझ नहीं आता. जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. वो असली मुद्दे समझते ही नहीं.”

  • 12 Nov 2025 7:57 AM

    जैश की महिला कमांडर डॉ. शाहीन शाहिद दो साल से जुटा रही थी विस्फोटक

    दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की कमान संभालने वाली डॉक्टर शाहीन शाहिद करीब दो साल से विस्फोटक सामग्री जमा कर रही थी. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह और उसके कुछ साथी डॉक्टर मिलकर भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.

    खुफिया एजेंसियों के अनुसार, शाहीन शाहिद ने कई राज्यों में गुप्त नेटवर्क खड़ा किया था और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जैश के सक्रिय सदस्यों से संपर्क में थी. जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन और उसके सहयोगी देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोटक फैला कर एक साथ हमले की योजना बना रहे थे. फिलहाल एजेंसियां उससे पूछताछ कर नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

  • 12 Nov 2025 7:13 AM

    फरीदाबाद: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा- जिहाद करने वाले जाएं पाकिस्तान

    हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (alfalahuniversity.edu.in) को 11 नवम्बर 2025 को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने लैंडिंग पेज पर एक अनधिकृत PHP पेज (/0xf.php) अपलोड कर 'HACKED BY INDIAN CYBER ALLIANCE' का संदेश छोड़ा और एक चेतावनी भी प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि भारत में "कट्टरपंथी इस्लामिक यूनिवर्सिटीज़" बर्दाश्त नहीं की जाएँगी और यदि लोग जिहाद करना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाएँ. अभी तक डेटा लीक की पुष्टि नहीं हुई है, पर यह मामला साइबर सेल और संबंधित एजेंसियों द्वारा गहराई से जांच के दायरे में है.

    यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह संदेश तनाव और गलतफहमी पैदा करने वाला है और कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. साइबर सेल ने फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और कहा गया है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा दिलाने तक कार्रवाई जारी रहेगी. विश्वविद्यालय ने छात्रों और पेरेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि साइट पर हुए किसी भी संभावित नुकसान या डेटा प्रभावित होने की पुष्टि होते ही जानकारी साझा की जाएगी.

India News
अगला लेख