Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: लखनऊ में रोडवेज बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत; 10 घायल; 11 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: लखनऊ में रोडवेज बस के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत; 10 घायल; 11 सितंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Sept 2025 11:47 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 11 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 11 Sept 2025 11:47 PM

    एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया

    एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हरा दिया. हांगकांग ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के खोकर 144 रन बनाकर हासिल कर लिया.

  • 11 Sept 2025 9:45 PM

    लखनऊ में रोडवेज बस पलटने से पांच लोगों की मौत 

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. काकोरी इलाके में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, मलीहाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

  • 11 Sept 2025 9:41 PM

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने क्रूज से दशाश्वमेध घाट पर देखी गंगा आरती

  • 11 Sept 2025 9:39 PM

    भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है :  विदेश मंत्रालय

    भारत और मॉरीशस के रिश्तों में आज नया अध्याय जुड़ गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी नगरी में औपचारिक वार्ता की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते काशी की गलियों और गंगा घाटों से जुड़े हुए हैं. जायसवाल ने बताया कि वाराणसी से कई परिवार वर्षों पहले मॉरीशस गए थे और तब से दोनों देशों के बीच एक नई कहानी की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि इन रिश्तों में आध्यात्मिकता का भी गहरा संबंध है. कल सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ (काशी विश्वनाथ) के दर्शन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि मॉरीशस में एक झील है, जिसे वहां का ज्योतिर्लिंग माना जाता है और उसका सीधा संबंध काशी विश्वनाथ से जुड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध दोनों देशों की दोस्ती को और गहराई देते हैं और यह आशीर्वाद की तरह हैं.

  • 11 Sept 2025 8:48 PM

    लखनऊ हादसा: पुल से गिरा रोडवेज बस, 1 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है. काकोरी इलाके में एक रोडवेज बस पुल से गिरकर खाई में जा समाई. इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, मलिहाबाद पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

  • 11 Sept 2025 8:13 PM

    विदेश दौरों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में घिरे राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विदेश दौरों के दौरान कथित रूप से सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगने के बाद राजनीति गरमा गई है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और कांग्रेस नेतृत्व को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा, "भगवान न करे, अगर कुछ हो गया तो इसकी कीमत किसी और को चुकानी पड़ेगी. राहुल गांधी भारत के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें ऐसी सुरक्षा चूक से बचना चाहिए. सुरक्षा बल लगातार उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ऐसे में उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और राहुल गांधी को सही दिशा-निर्देश देंगे."

  • 11 Sept 2025 8:03 PM

    हांगकांग के खिलाफ पहले गेंदबाजी कर रहा बांग्लादेश

    बांग्लादेश ने शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में ग्रुप बी मैच में हांगकांग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले, १० सितंबर को खेले गए मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था.

  • 11 Sept 2025 7:44 PM

    रोहिणी में नाबालिग लड़कियों ने लड़की के चेहरे पर किया ब्लेड से हमला

    दिल्ली के रोहिणी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की के चेहरे पर लड़कियों के एक समूह ने ब्लेड से हमला किया. पता चला है कि आरोपी नाबालिग लड़कियों ने पीड़िता को थप्पड़ मारे और उसके चेहरे व पीठ पर ब्लेड से हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं. मामले में कानूनी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. 

  • 11 Sept 2025 6:47 PM

    गरियाबंद में 1 करोड़ का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण ढेर

    सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो को गरियाबंद में बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात नक्सली और 1 करोड़ का इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस भी शामिल रही.

  • 11 Sept 2025 6:35 PM

    पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी बड़ी राहत

    पीएम मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी राहत दी है. उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

India News
अगला लेख