Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: India vs WI, 2nd Test- शुभमन गिल ने जड़ा शतक, पहली पारी में भारत का दमदार प्रदर्शन

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 11 Oct 2025 1:28 PM
दिल्ली में एलजेपी (रामविलास) की बैठक, सीट बंटवारे पर फैसला चिराग पासवान लेंगे
दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने की. बैठक में पार्टी के सभी सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहे.
पार्टी सांसद शंभवी चौधरी ने बताया कि बैठक में सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई. सभी नेताओं ने चिराग पासवान को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सौंप दिया है. उन्होंने कहा, “गठबंधन, सीट या सीट चयन से जुड़ा जो भी अंतिम फैसला होगा, वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही लेंगे. बातचीत अभी जारी है.”
- 11 Oct 2025 1:02 PM
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी की देवबंद में गर्मजोशी से स्वागत, बोले- भारत-अफगान रिश्ते उज्जवल भविष्य की ओर
उत्तर प्रदेश में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने देवबंद पहुंचकर वहां के लोगों और उलेमाओं द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि न केवल देवबंद के लोग, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग उनका स्वागत करने आए. मुत्तकी ने भविष्य में भारत-अफगानिस्तान संबंधों के उज्जवल और सकारात्मक होने की उम्मीद जताई और दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग की संभावना पर प्रकाश डाला.
- 11 Oct 2025 12:58 PM
India vs West Indies, 2nd Test- शुभमन गिल ने जड़ा शतक, पहली पारी में भारत का दमदार प्रदर्शन
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में शतक जड़कर टीम को मजबूती दी. उनके शानदार खेल के दम पर भारत ने पहली पारी में दबदबा बना लिया है. इस शतक के साथ ही गिल ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा 10 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
- 11 Oct 2025 12:22 PM
सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का चुप्पी भरा जवाब, एलजेपी (R) की बैठक जारी
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान के बीच चिराग पासवान ने इस पर पूछे गए सवाल को हंसते हुए टाल दिया. फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय दल की बैठक जारी है, जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
इधर, दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक भी चल रही है, जहां सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही एनडीए घटक दलों के बीच सीटों पर सहमति बनने की संभावना है.
- 11 Oct 2025 12:19 PM
पीएम मोदी ने कृषि और सहायक क्षेत्रों में 42,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कृषि और सहायक क्षेत्रों में कुल 42,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, किसानों की आमदनी सुधारना और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को लागू करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने किसानों को नई तकनीक, सिंचाई प्रणालियों, बीज और उन्नत कृषि उपकरणों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया.
- 11 Oct 2025 12:16 PM
जुबिन गर्ग मौत केस: गायक सताब्दी बोरा जांच के लिए CID ऑफिस पहुंची
असम की प्रसिद्ध गायिका सताब्दी बोरा आज CID कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्हें गायक जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में तलब किया गया. सताब्दी बोरा की यह पेशी मामले की जांच के तहत हुई. जुबिन गर्ग, जो कि असम और पूरे उत्तर-पूर्व भारत के लिए एक सांस्कृतिक प्रतीक थे, 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय डूब गए. वे सिंगापुर गए थे ताकि वहां आयोजित North East India Festival में हिस्सा ले सकें. उनके आकस्मिक निधन ने पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ा दी.
- 11 Oct 2025 12:13 PM
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी पहुंचे दरुल उलूम देवबंद, छात्रों और फैकल्टी से की मुलाकात
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को दरुल उलूम देवबंद पहुंचे. उनके दौरे का उद्देश्य संस्थान के प्रशासन, छात्रों और फैकल्टी सदस्यों से मुलाकात करना और शैक्षिक व धार्मिक संवाद को बढ़ावा देना था. मुलाकात के दौरान मुत्तकी ने छात्रों और फैकल्टी से बातचीत की और दोनों देशों के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व और युवाओं की भागीदारी पर भी जोर दिया.
- 11 Oct 2025 12:12 PM
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिण लेबनान में उन स्थानों पर हमला किया, जहां कथित तौर पर हिजबुल्लाह आतंक संगठन की अवसंरचना का इस्तेमाल सैन्य नेटवर्क को पुनर्जीवित करने के लिए किया जा रहा था. इजरायली बलों का दावा है कि आतंक संगठन ने पूरे लेबनान में अपनी अवसंरचना को पुनः स्थापित करने की कोशिश की और इस दौरान लेबनानी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया.
IDF ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में कहा, "उत्तर कमांड के नेतृत्व में वायुसेना का इस्तेमाल करते हुए, दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के उन ठिकानों पर हमला किया गया जहां आतंक अवसंरचना को पुनर्जीवित करने के लिए इंजीनियरिंग उपकरण संग्रहीत थे." इस कार्रवाई का मकसद हिजबुल्लाह की सैन्य तैयारियों को कमजोर करना बताया गया है.
- 11 Oct 2025 11:47 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने किया किसान संवाद, विशेष कृषि कार्यक्रम में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), दिल्ली में आयोजित एक विशेष कृषि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां किसानों के साथ सीधी बातचीत की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसानों की समस्याओं और उनके सुझावों को सुना, साथ ही आधुनिक कृषि तकनीकों और नई अनुसंधान परियोजनाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
पीएम मोदी ने किसानों को खेती में नवीनतम तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की प्रेरणा दी, ताकि उत्पादकता बढ़ाई जा सके और कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोजा जा सके. उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी लाभों की जानकारी भी दी, ताकि वे अपनी खेती और आय को मजबूत कर सकें.
- 11 Oct 2025 11:44 AM
Red Chillies और Netflix पर केस को लेकर बोले समीर वानखेड़े, “यह मेरा व्यक्तिगत मामला है, परिवार को परेशान नहीं होना चाहिए”
पूर्व मुंबई NCB ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने स्पष्ट किया है कि Red Chillies और Netflix के खिलाफ उनके द्वारा दायर मानहानि केस का उनके पेशेवर काम से कोई संबंध नहीं है. वानखेडे ने कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत मामला है, जिसे मैंने दिल्ली हाई कोर्ट में उठाया है. मैं कोर्ट के मामलों या प्रक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मामला अभी sub judice है. यह मेरे स्वाभिमान, व्यक्तिगत गरिमा और सम्मान का मामला है.”
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर बनाई गई सैटायर या पैरोडी उनके और उनके परिवार के लिए परेशानी का कारण बन रही है. वानखेडे ने कहा कि आज ड्रग्स के दुरुपयोग का मुद्दा देश के लिए गंभीर है और इसे हल्के-फुल्के तरीके से दिखाने से न केवल उनका अपमान होता है, बल्कि उनके साथ काम करने वाले और ड्रग्स विरोधी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान ठेस पहुंचती है.