Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: 'दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा', IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा, IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Oct 2025 9:06 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 11 Oct 2025 8:36 PM

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के 15 साल पूरे होने पर बधाई

    मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे होने पर बधाई दी. उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और अच्छे शासन के प्रति प्रतिबद्धता उनके राजनीतिक करियर में हमेशा स्थिर रही है. मैंने चंद्रबाबू गारु के साथ कई अवसरों पर करीबी रूप से काम किया है, खासकर तब जब हम दोनों 2000 के दशक की शुरुआत में मुख्यमंत्री थे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ कि वे आंध्र प्रदेश के कल्याण के लिए इसी उत्साह के साथ काम करते रहें.

  • 11 Oct 2025 7:59 PM

    पश्चिम बंगाल पुलिस का बयान: “दुर्गापुर की घटना पर हम दुखी हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

    पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर में हुए यौन उत्पीड़न की घटना से वे गहराई से दुखी हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. बयान में कहा गया, “पीड़िता का दर्द उतना ही हमारा है जितना ओडिशा का है. न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.” पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर तरह की सहायता दी जा रही है. साथ ही जनता से अपील की गई है कि इस मामले में कोई अपुष्ट जानकारी साझा न करें. पुलिस ने दोहराया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर उनकी ‘ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ जारी रहेगी.

  • 11 Oct 2025 7:24 PM

    वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज, असम के CM बोले- 'आज असम के लिए गर्व का दिन'

    वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीता. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'आज असम के लिए एक महान दिन है. हमें वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला. चीन ने इंडोनेशिया को हराया और भारत ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता, जो हमारे लिए गर्व की बात है.'

  • 11 Oct 2025 6:28 PM

    दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा...IPS Y पूरन कुमार की आत्महत्या मामले पर क्या बोले नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी य. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चाहे दोषी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार इस मामले की पूरी तरह से गहन जांच करवाएगी और दिवंगत IPS अधिकारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

  • 11 Oct 2025 6:22 PM

    माजवादी पार्टी के आज़म खान ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर कहा- “किसानों और पशुपालन के मामलों में सजा पाए अपराधी से मिलने आए”

    समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद कहा, "हम लंबे समय से विधानसभा में साथ हैं. वे एक अपराधी से मिलने आए थे, एक बीमार अपराधी, जिसे 21 साल की सजा मिली है. इस पर चोरी के आरोप हैं बकरियों, मुर्गियों, भैंसों, फर्नीचर और किताबों की चोरी—और उसे एक ही मामले में 36 लाख रुपये जुर्माना भरने की बात कही गई थी. मैं उनका धन्यवाद करता हूँ कि वे ऐसे व्यक्ति से मिलने आए. हमारी कोई विवादास्पद बातचीत नहीं हुई… वे सिर्फ मेरी कुशलक्षेम जानने आए थे."

  • 11 Oct 2025 6:20 PM

    दुर्गापुर गैंगरेप केस: पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे DIGP पिनाक मिश्रा, टीम करेगी समर्थन

    दुर्गापुर गैंगरेप केस में, ईस्टर्न रेंज के DIGP पिनाक मिश्रा ने पीड़िता के पिता से बात की. पीड़िता के परिवार का समर्थन करने के लिए एक टीम जिसमें एक पुलिस अधिकारी और एक प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं, दुर्गापुर जाएगी. बालासोर के DIG और SP अपने दुर्गापुर पुलिस के समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

  • 11 Oct 2025 5:42 PM

    सिंगापुर तक फैला जुबिन नवाज़ मौत मामला, SIT ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

    गायक जुबिन नवाज़ की मौत की जांच में SIT प्रमुख एवं विशेष DGP CID मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, 'जांच अभी भी जारी है. हमने सिंगापुर में रह रहे लोगों को नोटिस जारी किए हैं कि वे यहाँ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने बयान दें. इनमें से एक व्यक्ति पहले ही उपस्थित हो चुका है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी बिना किसी विलंब के जांच में सहयोग करेंगे. अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है."

  • 11 Oct 2025 5:01 PM

    दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय पार्टी की बैठक

    दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय पार्टी की बैठक चल रही है. यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. बैठक में चिराग पासवान भी मौजूद है.

  • 11 Oct 2025 4:52 PM

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव और अन्य RJD नेता राबड़ी देवी के निवास पर पहुंचे

    RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बैठक के लिए पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

  • 11 Oct 2025 4:49 PM

    बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान-

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, 'भारत को जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए कर रहा हूँ पदयात्रा 'मैं 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा कर रहा हूं, ताकि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके.मैं इसे लेकर सिद्धि विनायक मंदिर में प्रार्थना करने आया हूँ… मैं प्रार्थना करता हूँ कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र घोषित हो.भगवान सभी हिंदुओं को अच्छी समझ दें ताकि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए काम करें… पश्चिम बंगाल में ‘कथा’ में देरी हो गई है, लेकिन मैं वहां जल्द ही जाऊँगा क्योंकि यह हमारा भारत है और संविधान ने हर भारतीय को भारत में कहीं भी जाने का अधिकार दिया है…”

India News
अगला लेख