Aaj Ki Taza Khabar: मुंबई BMC चुनाव: महायुति ने जारी किया मेनिफेस्टो, फडणवीस और शिंदे साथ दिखे
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 11 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 11 Jan 2026 3:47 PM
इंडियन आइडल फेम गायक प्रशांत तमांग के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘इंडियन आइडल’ से देशभर में पहचान बनाने वाले लोकप्रिय गायक प्रशांत तमांग के अचानक और असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रशांत तमांग का यूं चले जाना बेहद दुखद है.
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रशांत तमांग एक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार थे, जिनकी जड़ें दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जुड़ी थीं. साथ ही, उनका कोलकाता पुलिस से जुड़ाव भी उन्हें बंगाल के लिए खास बनाता था. मुख्यमंत्री ने दिवंगत गायक के परिवार, दोस्तों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
- 11 Jan 2026 3:15 PM
नोएडा में कड़ाके की ठंड के चलते 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ीं
नोएडा में ठंड और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है. अब इन कक्षाओं के लिए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जिससे छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके.
यह आदेश नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों पर लागू होगा. प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न पड़े. वहीं, अभिभावकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
- 11 Jan 2026 1:36 PM
लक्ष्य है केरल में बीजेपी सरकार बनाना, तिरुवनंतपुरम में बोले अमित शाह
केरल में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह जीत पार्टी का अंतिम लक्ष्य नहीं, बल्कि लक्ष्य की ओर बढ़ने का एक पड़ाव है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी का अंतिम उद्देश्य केरल में कमल के निशान के तहत सरकार बनाना और राज्य को एक बीजेपी मुख्यमंत्री देना है. शाह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य केरल को पूरी तरह विकसित बनाना और राज्य को राष्ट्रविरोधी ताकतों से सुरक्षित रखना है.
अमित शाह ने कहा कि केरल की जनता भी मानती है कि UDF और LDF ये तीनों काम विकास, सुरक्षा और आस्था की रक्षा नहीं कर सकते, और यह जिम्मेदारी केवल NDA निभा सकता है, जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है और केरल की जनता को यह संदेश देने आए हैं कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर गुजरता है.
- 11 Jan 2026 1:27 PM
1000 साल बाद भी भारत की शक्ति का प्रतीक है मंदिर का ध्वज: पीएम मोदी
गुजरात के सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक और प्रेरक संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा, “1000 साल पहले आक्रांताओं को लगता था कि उन्होंने इस धरती को जीत लिया है, लेकिन आज 1000 साल बाद भी सोमनाथ मंदिर के शिखर पर लहराता ध्वज पूरे विश्व को भारत की शक्ति और सामर्थ्य का संदेश दे रहा है.” उन्होंने कहा कि सोमनाथ सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, आत्मविश्वास और पुनर्जागरण का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत की सांस्कृतिक विरासत, आस्था और संघर्षशील इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कितनी भी कोशिशों के बावजूद भारत की चेतना और विश्वास को कभी खत्म नहीं किया जा सका. सोमनाथ मंदिर का ध्वज इस बात का प्रमाण है कि भारत हर चुनौती के बाद और मजबूत होकर खड़ा हुआ है और आगे भी अपनी पहचान और मूल्यों के साथ विश्व को दिशा देता रहेगा.
- 11 Jan 2026 11:30 AM
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बंगले के बाहर मिला संदिग्ध बैग
महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे के बंगले के बाहर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को घेर लिया गया. एहतियात के तौर पर बंगले के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा एजेंसियां बैग की जांच में जुटी हुई हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बैग में क्या है और उसे वहां किसने रखा. फिलहाल किसी तरह की विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके.
- 11 Jan 2026 10:59 AM
तेहरान में बढ़ता खून-खराबा, उग्र आंदोलन के बीच ईरान को आज़ाद कराने को तैयार अमेरिका
ईरान में पिछले साल शुरू हुए आर्थिक संकट के खिलाफ प्रदर्शन अब एक बड़े राजनीतिक आंदोलन का रूप ले चुके हैं. ये आंदोलन सीधे इस्लामिक शासन की वैधता को चुनौती दे रहे हैं. राजधानी तेहरान समेत देश के 100 से अधिक शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार अब तक करीब 78 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है. हालात काबू में करने के लिए सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी हैं.
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका ईरान को “आज़ाद कराने” के लिए तैयार है. वहीं ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी ने लोगों से सड़कों पर उतरने और पुराने शाही प्रतीकों के इस्तेमाल की अपील की है. उनके इस आह्वान के बाद आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान की बिगड़ती स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.
- 11 Jan 2026 10:58 AM
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है, जबकि घना कोहरा और ठंडी हवाएं भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
- 11 Jan 2026 10:41 AM
पुणे को लेकर संजय राउत का तीखा हमला, बोले- गुंडागर्दी के बिना चुनाव नहीं जीत सकते
पुणे में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी और अजित पवार गुट पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुणे कभी एक बेहद खूबसूरत शहर हुआ करता था, लेकिन आज उसकी पहचान गुंडों के शहर के रूप में बनती जा रही है. राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी हो या अजित पवार की पार्टी, शायद ही कोई ऐसा गैंग बचा हो जिसके रिश्तेदारों को इन दलों ने चुनावी टिकट न दिया हो.
संजय राउत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर ये लोग दाऊद से भी मिले होते, तो उसके भाई या रिश्तेदारों को भी टिकट दे देते, यहां तक कि छोटा शकील और छोटा राजन को भी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के नेता गुंडागर्दी और दबाव के बिना चुनाव जीत ही नहीं सकते. राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
- 11 Jan 2026 10:24 AM
देखें पीएम मोदी की रैली के वीडियो
- 11 Jan 2026 10:20 AM
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शौर्य यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत निकाली गई भव्य शौर्य यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिनके हाथों में डमरू थे और वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. यह औपचारिक शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी.
शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ एक प्रतीकात्मक जुलूस भी निकाला गया, जिसे शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ऐतिहासिक प्रतीकों ने यात्रा को विशेष बना दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया. इस अवसर को आस्था, इतिहास और राष्ट्रीय गौरव के संगम के रूप में देखा जा रहा है.





