Begin typing your search...

मिलिए यश के कार वाली इंटिमेट हसीना से...Toxic के टीचर में हुस्नपरी का जलवा

X
Yash Toxic Teaser | Who Is the Mystery Girl? Beatriz Taufenbach Revealed | Teaser Controversy
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2026 3:40 PM IST

KGF के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त हलचल मच गई है. इस बार चर्चा सिर्फ यश के खौफनाक गैंगस्टर अवतार की नहीं, बल्कि उस मिस्ट्री गर्ल की भी है, जिसने चंद सेकंड की मौजूदगी में ही इंटरनेट पर आग लगा दी. टीज़र में यश अपने किरदार राया के रूप में एक डार्क, बोल्ड और बेहद हिंसक दुनिया में नज़र आते हैं. वहीं, एक रहस्यमयी लड़की की झलक ने फैंस की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी. सोशल मीडिया पर पहले दावा किया गया कि यह लड़की हॉलीवुड एक्ट्रेस Natalie Burn हैं, लेकिन इस अटकल पर जल्द ही विराम लग गया. फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने खुद साफ कर दिया कि टीज़र में दिखने वाली वायरल मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि Beatriz Taufenbach हैं. जो एक ब्राज़ीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनके नाम के सामने आते ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है, और अब ‘Toxic’ को लेकर बज़ पहले से कहीं ज्यादा तेज़ हो चुका है.


अगला लेख