प्रयागराज के माघ मेले में इस बार आस्था के साथ-साथ लग्ज़री स्टाइल भी चर्चा में है. काशी के युवा संत सतुआ बाबा अपने हाईटेक और शाही अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भगवा वस्त्र, ब्रांडेड रे-बैन चश्मा और शिविर के बाहर खड़ी करीब तीन करोड़ की Land Rover Defender ने सबका ध्यान खींचा है. सतुआ बाबा की मौजूदगी ने माघ मेले को नया सामाजिक और सियासी रंग दे दिया है.