Aaj Ki Taza Khabar: मेरठ किडनैपिंग केस: मां की हत्या कर बेटी को अगवा करने वाला पारस गिरफ्तार, युवती सुरक्षित बरामद- पढ़ें 10 जनवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 10 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 10 Jan 2026 9:08 PM
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: 72 घंटे तक 'ॐ' जाप और आतिशबाज़ियों से रोशन हुआ आकाश
सोमनाथ मंदिर के ऊपर रात के आकाश को आतिशबाज़ियों ने रोशन कर दिया, जबकि पृष्ठभूमि में चल रहे 72 घंटे लगातार 'ॐ' जाप की गूंज ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. यह दृश्य सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत मनोहारी रहा.
- 10 Jan 2026 8:04 PM
मेरठ हत्याकांड का मुख्य आरोपी पारस गिरफ्तार, 3 दिन से अगवा की गई लड़की बरामद
मेरठ के कपसाड इलाके में सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड और अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को हरिद्वार से दबोचा गया, जबकि तीन दिन पहले अगवा की गई युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले युवती की मां की हत्या की और फिर बेटी का अपहरण कर फरार हो गया था, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया था. मामले पर जानकारी देते हुए SSP डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी पुलिस जल्द सार्वजनिक करेगी.
- 10 Jan 2026 7:31 PM
तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला: परिवार और पार्टी से अलग करने की रची गई साजिश
पटना से जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि “हम लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं और शुरू से ही यही ‘जयचंद’ मुझे परिवार और पार्टी से अलग-थलग करते रहे हैं. लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, वह बेहद निंदनीय है और यह सब उनकी साजिश का हिस्सा था.”
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि उनकी पार्टी आने वाले चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएगी. उन्होंने ऐलान किया.“हम बंगाल में भी चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में एमसीडी के चुनाव आने वाले हैं, वहां भी हम पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.” तेज प्रताप के इस बयान से बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, वहीं विपक्षी खेमे में भी इस बयान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
- 10 Jan 2026 7:02 PM
अंकिता भंडारी मामले में CBI जांच की दिशा में बड़ा कदम, FIR दर्ज
गढ़वाल रेंज पुलिस ने जानकारी दी है कि 9 जनवरी को देहरादून के बसंत विहार थाने में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पद्म भूषण व पद्म श्री से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला FIR संख्या 06/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 238, 249 और 45 में पंजीकृत किया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता से फोन पर बातचीत की और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के निर्देश दिए.
गढ़वाल रेंज पुलिस के अनुसार, केस से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज पहले ही गढ़वाल रेंज कार्यालय की ओर से पुलिस मुख्यालय भेजे जा चुके हैं. पुलिस मुख्यालय से ये कागजात अब राज्य सरकार के स्तर पर आगे बढ़ाते हुए CBI को सौंपे जाएंगे, ताकि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित की जा सके.
- 10 Jan 2026 6:31 PM
सोमनाथ पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़कों के दोनों ओर उमड़ा जनसैलाब
सोमनाथ आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने उत्साह और जोश के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया, जिससे पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.
- 10 Jan 2026 6:22 PM
कुमार हासन ने DMK को समर्थन देते हुए लिखा पत्र: ‘Parasakthi फिल्म बनेगी चुनावी जीत की प्रतीक’
अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उधयनिधि स्टालिन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा, "जब मैंने फिल्म Parasakthi देखना शुरू किया, तो मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म हमारे गठबंधन के चुनाव के लिए एक शक्तिशाली युद्ध ड्रम बन जाएगी. हाँ, यह फिल्म सफल होनी चाहिए. यह केवल मेरी इच्छा नहीं, बल्कि मेरी सच्ची शुभकामना भी है. यह फिल्म DMK के इतिहास में जीत का प्रतीक बनेगी."
- 10 Jan 2026 5:54 PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान: ‘हिंदू समाज एक है, भाषा, जाति और संप्रदाय से कोई भेदभाव नहीं’
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव को नकारते हुए कहा, "हमें जिस समाज में रहना है, उसे एक समझते हैं; हम मानते हैं कि पूरा हिंदू समाज एक है, लेकिन दुनिया इसे कई वर्गों में विभाजित देखती है. भाषा, जाति, संप्रदाय और समुदाय के आधार पर. दुनिया जितने प्रकार के हिंदुओं को मानती है, मेरे दोस्त उन सभी प्रकारों से हैं. एक-दूसरे के घर जाते हैं, साथ खाते-पीते हैं, सुख-दुःख में साथ रहते हैं और उन्हें मित्र मानते हैं."
- 10 Jan 2026 5:19 PM
ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को पत्र: ‘साधारण नागरिकों को SIR प्रक्रिया में राजनीतिक भेदभाव के तहत निशाना बनाया जा रहा है’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा, "मैं इस बात से गहरा स्तब्ध और आहत हूं कि ECI साधारण नागरिकों को लगातार परेशान कर रहा है. यह चौंकाने वाली बात है कि एक ऐसा कार्य, जो रचनात्मक और उत्पादक होना चाहिए था, अब तक 77 मौतों, 4 आत्महत्या के प्रयास और 17 लोगों की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती होने जैसी घटनाओं का गवाह बन चुका है.
कुछ पर्यवेक्षकों द्वारा आम नागरिकों को बिना किसी वजह 'देशद्रोही' कहकर verbal abuse का शिकार बनाए जाने की भी चिंताजनक खबरें हैं. इसके अलावा, तथाकथित 'तार्किक विसंगतियों' जो वास्तव में पूरी तरह गैर-तार्किक हैं, उन्हें कुछ ही निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक भेदभाव के साथ निशाना बनाया जा रहा है. यह राज्य के योग्य मतदाताओं को जानबूझकर व clandestinely वोटिंग से वंचित करने की कोशिश है."
- 10 Jan 2026 4:55 PM
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पुलिस रोकने के बावजूद, चंद्रशेखर आज़ाद ने पार किया सीमा रेखा; मेरठ में दलित महिला के परिवार से मिलने जा रहे
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लगाने के बावजूद आजाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने भीड़ के बीच से खुद को धकेलते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, वह मेरठ जा रहे हैं ताकि उस दलित महिला के परिवार से मिल सकें, जिसे कथित तौर पर अपनी बेटी को बचाते हुए मार दिया गया था और बाद में उसकी बेटी को अपहरण कर लिया गया. आज़ाद के इस कदम ने इलाके में सुरक्षा और राजनीतिक चर्चा को बढ़ा दिया है.
- 10 Jan 2026 4:23 PM
अमेरिका को खुश करने के लिए नहीं झुकेंगे ईरान, ट्रंप अपने देश पर ध्यान दें: खामनेई का तीखा हमला
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने एक बार फिर अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है. खामनेई ने साफ कहा कि ईरान अमेरिका को खुश करने के लिए किसी भी दबाव या उकसावे के आगे झुकने वाला नहीं है. उन्होंने ट्रंप को सलाह देते हुए कहा कि वे दूसरे देशों पर टिप्पणी करने के बजाय अपने देश की समस्याओं पर ध्यान दें. खामनेई का यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से चले आ रहे तनाव को और हवा देने वाला माना जा रहा है.





