Aaj ki Taaza Khabar: भारत ने महिला CWC 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति को 3-3 विकेट; 5 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 5 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 5 Oct 2025 11:41 PM
विजयवाड़ा- याराडा बीच पर समुद्र में बहने से रूसी पर्यटक की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के याराडा बीच पर एक रूसी नागरिक की समुद्र में बहने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक एक समूह का हिस्सा था और वह नहाने के लिए समुद्र में गया था. मरीन पुलिस और लाइफगार्ड्स ने पहले ही समूह को गहरे पानी में जाने से रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन वे इसका पालन नहीं कर पाए.
- 5 Oct 2025 10:49 PM
भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने 3-3 विकेट चटकाए हैं.
- 5 Oct 2025 10:28 PM
पाकिस्तान को लगा सातवां झटका, रमीन शमीम 0 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को 146 पर सातवां झटका लगा है. दीप्ति शर्मा ने रमीन शमीम को बोल्ड कर दिया. शमीम अपना खाता भी नहीं खोल सकीं.
- 5 Oct 2025 9:39 PM
पाकिस्तान 26 ओवर में 90/3, लक्ष्य 248 रन
सिदरा 42* और परवेज़ 30* रन बनाकर क्रीज पर डटीं हैं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और स्नेहा राणा ने अब तक शानदार और किफायती गेंदबाजी की है.
- 5 Oct 2025 8:46 PM
महिला विश्व कप: पाकिस्तान ने 26 रन पर गंवाए 3 विकेट, भारत ने दिया है 248 रन का लक्ष्य
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 26 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबदबा बना रखा है.
- 5 Oct 2025 8:08 PM
भारतीय टीम को मिली पहली सफलता
ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में एक बेहद ही अजीब और विवादित रन आउट का दृश्य देखने को मिला. पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली अपने स्ट्राइकर एंड पर बैट ग्राउंड करने में नाकाम रहीं, जिससे दीप्ती शर्मा की Presence of Mind ने उन्हें स्टंप से बाहर कर दिया. हालांकि, मुनीबा ने पहले बैट ग्राउंड किया था, लेकिन उसे फिर उठाया, और तभी गेंद स्टंप से लगी. इस एक गेंद पर इतनी घटनाएँ हुईं कि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर के साथ जोरदार बहस करती नजर आईं. वहीं, अगर भारत DRS चुनता तो मुनीबा LBW भी हो सकती थीं.
- 5 Oct 2025 7:56 PM
सुप्रिया श्रीनाटे का तंज़: देश के सच्चे द्रोही वही जो फैलाते हैं नफ़रत, कांग्रेस ने दी बलिदान की मिसाल
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाटे ने कहा, 'कांग्रेस ने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान का बलिदान दिया है. इंदिरा गांधी ने इस देश को एकजुट रखने के लिए अपना जीवन बलिदान किया, और राजीव गांधी ने भी अपनी जान दी… असली देशभंग करने वाले वही हैं जो नफ़रत फैलाते हैं और देश को विभाजित करते हैं… जब तक देश में सामंजस्य बना रहेगा, यह एकजुट रहेगा. लेकिन न तो RSS और न ही BJP इसे समझ सकती है…"
- 5 Oct 2025 7:17 PM
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 248 रनों का टारगेट
ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 50 ओवर में 247 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. टीम की तरफ से हारलीन देओल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 46 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
- 5 Oct 2025 6:17 PM
विदेश मामलों में भारत की नीति: मंत्री जयशंकर का 4th कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बयान
दिल्ली में आयोजित चौथे कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "भारत की नीति यह है कि जितने संभव हो उतने उत्पादक संबंध बनाए जाएं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि ये संबंध विशेष न हों और अन्य रिश्तों में अवसरों का नुकसान न हो. हम अलग-अलग एजेंडों और अलग-अलग भागीदारों के साथ, कभी-कभी अलग-अलग क्षेत्रों में, इन कई रिश्तों को कैसे निभाते हैं. यही वास्तविक बाहरी चुनौती है. मेरी राय में, हमने पिछले दशक में एक मजबूत आधार तैयार किया है. अगले पांच साल, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, हर देश की तरह भारत के लिए भी परीक्षा होगी. लेकिन मैं इसे आत्मविश्वास, दृढ़ता और आशा के साथ सामना करने का प्रयास कर रहा हूं कि यह दृष्टिकोण हमें आवश्यक परिणाम देगा."
- 5 Oct 2025 5:50 PM
मैदान पर कीट नियंत्रण के लिए खिलाड़ियों को हटाया गया, खेल में हुआ अवरोध
मैच के दौरान कीड़े खिलाड़ियों के खेल में बाधा डाल रहे थे, जिसके चलते अंपायरों ने हस्तक्षेप किया और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. अब कीट नियंत्रण कर्मी मैदान पर स्प्रे कर रहे हैं ताकि खेल सुरक्षित और सुचारू रूप से पुनः शुरू किया जा सके.





