Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कानपुर के होटल में खाना खाने के बाद चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, हेनरी थॉर्नटन अस्पताल में भर्ती

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 5 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 5 Oct 2025 9:25 AM
बिहार में आंधी-बारिश का कहर: 22 लोगों की मौत, कई जिले प्रभावित
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इस दौरान ठनका गिरने से 16 लोगों की मौत हुई, जबकि पेड़ गिरने की घटनाओं में 6 लोगों ने जान गंवाई. यानी कुल मिलाकर राज्य में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, जहानाबाद में 3, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण में 2-2, जबकि सरन, गोपालगंज, खगड़िया, किशनगंज और नालंदा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
- 5 Oct 2025 8:27 AM
आगरा में भीषण सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौत, दो लोग गंभीर घायल
आगरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कैंटर और कार में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
- 5 Oct 2025 8:19 AM
कानपुर के होटल में खाना खाने के बाद चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, हेनरी थॉर्नटन अस्पताल में भर्ती
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी को पेट में संक्रमण (फूड पॉइजनिंग) की समस्या हुई, जिनमें तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत गंभीर बताई गई. उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों को जांच के बाद छुट्टी दे दी गई.
सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों की तबीयत होटल का खाना खाने के बाद खराब हुई, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. टीम मैनेजर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों की मेडिकल जांच कराई गई थी, तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें होटल भेज दिया गया, लेकिन थॉर्नटन में संक्रमण के लक्षण पाए गए. बाद में उनकी हालत स्थिर होने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना के बाद टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए डाइट चार्ट में बदलाव किया है और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है.
- 5 Oct 2025 7:15 AM
कफ सिरप कांड में कार्रवाई, छिंदवाड़ा से डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने शनिवार देर रात डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया. परासिया क्षेत्र में किडनी फेल होने से 10 बच्चों की मौत के बाद इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था.
छिंदवाड़ा पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. प्रतिबंधित कफ सिरप के उपयोग और वितरण के आरोप में एसपी की स्पेशल टीम ने डॉक्टर सोनी को राजपाल चौक से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जांचने में जुटी है कि इस प्रतिबंधित दवा की सप्लाई किन स्रोतों से की गई थी.