Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ी राहत, CM धामी ने DA बढ़ोतरी को दी मंजूरी- पढ़ें 2 दिसंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 2 Dec 2025 8:39 PM
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए DA बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी
उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी को औपचारिक मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी राज्य के हजारों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सीधे लाभ पहुंचाएगी. यह राज्य के उन नियमित कर्मचारियों पर लागू होगा जो सार्वजनिक निकायों, उपक्रमों और स्वायत्त संस्थाओं में 5th Central Pay Commission के अनुसार वेतन प्राप्त करते हैं. महंगाई भत्ता भी 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया है, सार्वजनिक निकायों/उपक्रमों में 6th Central Pay Commission पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. DA को 252% से बढ़ाकर 257% किया गया है. स्वायत्त संस्थाओं व सार्वजनिक निकायों में 7th Pay Commission लागू होने पर पेंशन पाने वाले सिविल/फैमिली पेंशनरों को अब अधिक राहत मिलेगी, Dearness Relief 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. केन्द्रीकृत और गैर-केन्द्रीकृत नगरपालिका सेवाओं के सभी कर्मचारियों, रिटायर कर्मियों और पारिवारिक पेंशनरों के DA/DR में भी बढ़ोतरी लागू होगी. उनके DA/DR को 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है. मुख्यमंत्री धामी ने इन सभी संशोधनों को औपचारिक अनुमोदन देते हुए कहा है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों को प्राथमिकता देती है.
- 2 Dec 2025 8:24 PM
DRDO ने चंडीगढ़ में रॉकेट स्लेज ट्रैक पर 800 km/h की स्पीड से फाइटर एस्केप सिस्टम का सफल टेस्ट किया
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेज (RTRS) फैसिलिटी में एक फाइटर एयरक्राफ्ट एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज टेस्ट सफलतापूर्वक किया. टेस्ट 800 km/h की कंट्रोल्ड वेलोसिटी तक पहुंचा और कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और फुल एयरक्रू रिकवरी को वैलिडेट किया. DRDO ने यह टेस्ट एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर किया.
- 2 Dec 2025 8:22 PM
महाराष्ट्र राजभवन का नाम हुआ ‘महाराष्ट्र लोकभवन’
महाराष्ट्र राजभवन का नाम ऑफिशियली बदलकर ‘महाराष्ट्र लोकभवन’ कर दिया गया है. भारत सरकार की गाइडलाइंस के बाद, महाराष्ट्र और गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने आज महाराष्ट्र राजभवन सेक्रेटेरिएट को तुरंत यह बदलाव करने का निर्देश दिया. गवर्नर ने इस फैसले को लोकभवन को ज़्यादा लोगों के लिए आसान, ट्रांसपेरेंट और लोगों की भलाई के लिए कमिटेड बनाने के मकसद से उठाया गया एक दूर की सोचने वाला कदम बताया: महाराष्ट्र लोकभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘लोकभवन’ अब सिर्फ़ गवर्नर का घर और ऑफिस नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे राज्य भर के लोगों, समाज के अलग-अलग हिस्सों, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स, किसानों और सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइज़ेशन के साथ बातचीत और जुड़ाव का एक डायनामिक सेंटर बनना चाहिए. गवर्नर ने आगे ज़ोर दिया कि इस नाम बदलने के पीछे मुख्य मकसद यह पक्का करना है कि ‘लोकभवन’ सरकार और राज्य के लोगों के बीच सेवा, सहयोग और बातचीत का एक मज़बूत पुल बने. गवर्नर ने यह भी कहा कि लोकभवन सिर्फ़ संवैधानिक ज़िम्मेदारियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अपनी असली भावना के मुताबिक, समाज की उम्मीदों, उम्मीदों और रोज़मर्रा की चिंताओं के प्रति सेंसिटिव और जुड़ा रहेगा, जिससे यह सही मायने में ‘लोकभवन’ बन जाएगा.
- 2 Dec 2025 6:56 PM
इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है, उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही: डॉ. उज़मा खानुम
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही अटकलों के बीच उनकी बहन डॉ. उज़मा खानुम ने बड़ा बयान दिया है. रावलपिंडी की अदियाला जेल में आज अधिकारियों ने उन्हें इमरान खान से मुलाकात की अनुमति दी. मुलाकात के बाद PTI USA की प्रतिनिधि डॉ. उज़मा ने कहा, “इमरान खान की सेहत बिल्कुल ठीक है. हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है, और इसके पीछे आसिम मुनीर ज़िम्मेदार हैं.” डॉ. उज़मा के इस बयान ने पाकिस्तान की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है, खासकर ऐसे समय में जब PTI बार-बार आरोप लगा रहा है कि पार्टी नेतृत्व के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया जा रहा है. अदियाला जेल प्रशासन की अनुमति के बाद हुई यह मुलाकात कई दिनों से चल रहे दबाव और PTI नेताओं की शिकायतों के बीच हुई है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान पर 'दबाव बनाने की कोशिश' की जा रही है, जबकि प्रशासन इन आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है.
- 2 Dec 2025 5:54 PM
‘SIR Panic’ में 39 मौतें: ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को ₹2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार उन 39 लोगों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देगी, जिनकी मौत कथित रूप से ‘SIR panic’ के कारण हुई बताई जा रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि इन मौतों के पीछे घबराहट और अफवाहों का बड़ा रोल रहा, जो विभिन्न इलाकों में भय का माहौल पैदा कर गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराया जाए और जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाए. सीएम ने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं.
- 2 Dec 2025 5:00 PM
सरकार डरी हुई है, वह नागरिकों को ब्लैकमेल करना चाहती है: पूर्व CM भूपेश बघेल
संचार साथी ऐप पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि इसका मतलब है कि आपके मोबाइल की सारी जानकारी उस ऐप के ज़रिए लीक हो जाएगी. सरकार कितनी डरी हुई है? वे हर नागरिक से डरे हुए हैं. जानकारी मिलने के बाद, वे उन्हें ब्लैकमेल करेंगे. ये अधिकारी क्या कर रहे हैं? छत्तीसगढ़ को ही देख लीजिए... अभी यहां ड्रग माफिया का मामला पकड़ा गया. उसका क्या हुआ?... हर कोई ब्लैकमेल कर रहा है और पैसे कमा रहा है. यही चल रहा है..."
- 2 Dec 2025 4:58 PM
सुप्रीम कोर्ट ने भनपूपुरा जमीन अतिक्रमण मामले की सुनवाई टाली
सुप्रीम कोर्ट ने भनभूपुरा में रेलवे की ज़मीन पर कथित अतिक्रमण से करीब 50,000 लोगों को बेदखल करने को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई 9 और 10 दिसंबर तक टाल दी है. पिछले साल, सुप्रीम कोर्ट ने बेदखली के आदेश पर रोक लगा दी थी और निर्देश दिया था कि रेलवे अधिकारी और राज्य प्रशासन उन लोगों के पुनर्वास के लिए एक योजना लेकर आएं जिन्होंने कथित तौर पर रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण किया है.
- 2 Dec 2025 4:19 PM
पाकिस्तान के बत्नू में हमला, 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बन्नू में बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, इसमें असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल हैं. इत्तेहाल उल मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
- 2 Dec 2025 4:17 PM
इमरान खान से मिलने की बहन को मिली इजाजत
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इजाजत उनकी बहन को मिल गई है. अदियाला जेल प्रशासन ने बहन को इमरान से मिलने की इजाजत दे दी है.
- 2 Dec 2025 3:51 PM
पीएमओ का नाम बदलकर सेवातीर्थ किया गया, राजभवनों का नाम भी लोकभवन होगा
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर ‘सेवतीर्थ’ करने का निर्णय लिया है, जबकि देशभर के राजभवनों का नाम अब ‘लोक भवन’ रखा जाएगा. सरकार का कहना है कि ये बदलाव “सत्ता नहीं, जनसेवा” की भावना को मजबूत करने के लिए किए गए हैं. नए नामकरण को लेकर औपचारिक अधिसूचना जल्द जारी होने की उम्मीद है.





