Aaj Ki Taaza Khabar Live News: गृहमंत्री राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, विभाजनकारी बयान उचित नहीं... अमित शाह के भाषण पर बोले रामगोपाल यादव
Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...
Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...
Live Updates
- 11 Dec 2025 10:49 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
- 11 Dec 2025 10:47 AM
सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
वाइस प्रेसिडेंट सीपी राधाकृष्णन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर कहा, "मैं एक ऐसे महान राजनेता को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका शानदार राजनीतिक जीवन दशकों तक समर्पित देश सेवा में बीता. एक सांसद, मंत्री और बाद में भारत के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी कई भूमिकाओं में, उन्होंने हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने में बहुत कीमती योगदान दिया. उनकी समझदारी और सार्वजनिक जीवन के प्रति समर्पण देश को प्रेरित करता रहेगा."
- 11 Dec 2025 10:12 AM
गृह मंत्री अमित शाह के पास चुनाव सुधारों पर कोई जवाब नहीं था: प्रियंका चतुर्वेदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए भाषण पर शिवसेना (UBT) MP प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "कोई सफाई नहीं दी गई, और उन्होंने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बस कांग्रेस नेताओं को घसीटा. वह बस टॉपिक से भटक रहे थे और गोल-गोल घूम रहे थे क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था. वह घमंडी थे और उन्होंने बहुत सारे असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया, और इससे साफ पता चलता है कि उनके पास चुनाव सुधारों पर कोई जवाब नहीं था... उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के इतिहास पर मज़ाक उड़ाया और बहुत सी ऐसी बातें कहीं जो सच नहीं हैं. उन्हें उन सवालों का जवाब देना चाहिए था जो लोगों के मन में थे..."
- 11 Dec 2025 9:54 AM
अमित शाह के भाषण पर रामगोपाल यादव ने कहा- गृहमंत्री को देश नहीं बांटना चाहिए
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री देश की एकता का प्रतीक होते हैं, इसलिए उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो देश में विभाजन की भावना पैदा करें. यादव ने कहा, “गृह मंत्री कुछ भी कह सकते हैं, पर ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जो उचित न हो या देश को बांटने जैसा लगे.” शाह के बयान को लेकर राजनीतिक माहौल में एक बार फिर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है.
- 11 Dec 2025 8:39 AM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. जनता की सेवा के लिए समर्पित नेता, मुखर्जी जी की संविधान की गहरी समझ ने सरकारी पदों पर उनके कार्यकाल को परिभाषित किया. उनका जीवन और काम हमारी लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करते रहेंगे."
- 11 Dec 2025 8:04 AM
आनंद विहार इलाके में 302 पहुंचा AQI
दिल्ली में आज सुबह आनंद विहार इलाके में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 302 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
- 11 Dec 2025 7:25 AM
संदेशखाली के मुख्य गवाह भोलानाथ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
संदेशखाली के मुख्य गवाह भोलानाथ की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं, उनके बेटे और ड्राइवर की मौत हो गई.
- 11 Dec 2025 7:23 AM
दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरने से मां-बेटे की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-15 में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई. दोनों पैर फिसलने की वजह से कार की छत पर गिर पड़ीं.
- 11 Dec 2025 7:21 AM
भगवान कृष्ण की तरह सजे बाबा महाकाल, दर्शन के लिए पहुंचे हजारों भक्त
मध्य प्रदेश के उज्जैन महीने में पौष महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर हजारों भक्त बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाबा महाकाल को भगवान कृष्ण के रूप में सजाया गया है. उनके माथे पर वैष्णव तिलक और मोर पंख लगाए गए हैं.
- 11 Dec 2025 7:20 AM
आज अंडमान-निकोबार जाएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह जाएंगे. यहां वे वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.





