Begin typing your search...

मार्केट में आया बोलने वाला कुत्ता! I Love You कहता वीडियो में आया नजर, सोशल मीडिया में जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर पालतू कुत्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग बहुत से कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में कुत्ते बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जिन लोगों को कुत्ते पसंद नहीं भी होंगे, उन्हें भी उनसे प्यार हो जाएगा....देखें वायरल वीडियो.

मार्केट में आया बोलने वाला कुत्ता! I Love You कहता वीडियो में आया नजर, सोशल मीडिया में जमकर वायरल
X
( Image Source:  Social Media )

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपके मुंह से बस एक ही शब्द निकलेगा...वाओ.., वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते चीख रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में पालतू कुत्ते बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत एक बेहत ही प्यारे कुत्ते गोल्डन रिट्रीवर से होती है, जिसे आप "मम्मा" बोलते हुए देख सकते हैं. वहीं वीडियो में बहुत से प्यारे कुत्ते नजर आते हैं....दूसरा कुत्ता एक ऐसी आवाज निकालता है जिससे लगता है कि वे कह रहा है कि, तुम कहां जा रहे हो. कुत्तों का इतनी मासूमियत से इंसान से बात करना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

कुत्ते ने मालिक को कहा I Love You...

वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ते की चीख ऐसी लगी, जैसे मानों उसने अपने मालिक को I Love You... कह दिया हो. वहीं दूसरी क्लीप में एक लेडी जर्मन शेफर्ड कुत्ते को बैठने को बोलती है लेकिन वह चीखते हुए 'नो' बोलता है. इन सभी कुत्तों की आवाज को लोगों ने बहुत पसंद किया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, एक छोटे शिहत्ज़ु को भी अपने मालिक से बात करते हुए देखा जा सकता है.

लोगों के रिएक्शन

दर्शक इसे देखकर तृप्त नहीं हो पाए और कमेंट सेक्शन में इमोजी और कमेंट्स की भरमार हो गई. एक यूजर ने लिखा, "इस समय कुत्ते असल में सिर्फ़ साफ्ट इंसान हैं!" दूसरे यूजर ने कहा, "यह पूरे हफ़्ते में मैंने देखी सबसे प्यारी चीज़ है!"अन्य लोगों ने दिल और रोते-हंसते इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिए, कई यूजर ने बताया कि कैसे वीडियो ने उनका दिन रोशन कर दिया.एक अन्य ने टिप्पणी की, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मुझे इस वीडियो की कितनी ज़रूरत थी!"

अगला लेख