Begin typing your search...

5 महीने की फरारी, अब सलाखों के पीछे! शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या में बड़ा खुलासा

पालघर के शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या के मुख्य आरोपी और उनके भाई अविनाश धोड़ी को पांच महीने की फरारी के बाद सिलवासा से गिरफ्तार कर लिया गया. जनवरी में अशोक धोड़ी की कार और शव गुजरात की एक पानी से भरी खदान में मिले थे.

5 महीने की फरारी, अब सलाखों के पीछे! शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या में बड़ा खुलासा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 8 Jun 2025 10:16 PM

पालघर जिले में शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की हत्या के मुख्य आरोपी और उनके भाई अविनाश धोड़ी को पांच महीने की फरारी के बाद आखिरकार रविवार तड़के सिलवासा के मोरखल इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. 60 वर्षीय अविनाश को 14 जून तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. इस गिरफ्तारी के साथ अब तक इस केस में 6 लोगों को पकड़ा जा चुका है, जबकि 3 अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

क्या था मामला?

शिवसेना नेता अशोक धोड़ी (52) 19 जनवरी को दहानू से अपने घर जा रहे थे. तभी उनके भाई अविनाश और अन्य आरोपियों ने उन्हें वेवजी घाट पर रास्ते में रोक कर अगवा कर लिया. पुलिस के मुताबिक, अशोक धोड़ी ने वेवजी ग्राम पंचायत में एक प्रॉपर्टी की लीज कैंसिल कराने के लिए आवेदन दिया था, जिससे अविनाश को उस घर से बेदखल होना पड़ा. इसी बात से नाराज होकर अविनाश ने साजिश रची और अपने ही भाई की हत्या कर दी. उनका शव 23 जनवरी को गुजरात के वाडियापाड़ा इलाके में एक पानी से भरी खदान में कार समेत मिला.

FIR और पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद 27 जनवरी को घोलवड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 140(3), 140(1), 351(2), 103(1), और 238(A) के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने इस केस की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की, जो घोलवड, उमरगांव, वापी (गुजरात), दीव-दमन, सिलवासा, इंदौर और राजस्थान तक जांच में जुटी रही.

पुलिस अधिकारी देशमुख ने खुलासा किया कि अविनाश धोड़ी पहले ही पुलिस हिरासत में था, लेकिन वह भाग निकला. इस लापरवाही पर एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है और 8 अन्य को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया, जबकि घोलवड थाने के तत्कालीन प्रभारी को हटा दिया गया है.

अगला लेख