Begin typing your search...

यात्रियों को राहत, 32 Airports पर उड़ानों की वापसी, भारत-पाक युद्ध विराम के एलान बाद सरकार का बड़ा फैसला

फिलहाल भारत-पाक के बीच सीमा पर माहौल शांत है. ऐसे में भारत सरकार ने एक फैसला लिया है, जहां सुरक्षा कारणों के चलते बंद किए गए एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने के लिए नोटम जारी कर दिया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी केंद्र सरकार से हवाई अड्डे खोलने की अपील की थी.

यात्रियों को राहत, 32 Airports पर उड़ानों की वापसी, भारत-पाक युद्ध विराम के एलान बाद सरकार का बड़ा फैसला
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 May 2025 12:22 PM IST

7 मई को भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस पर सटीक हमले किए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई ने न सिर्फ दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर किया, बल्कि दुनिया को भारत की ताकत का एहसास भी करा दिया, लेकिन जब सरहदों पर गोलियों की गूंज होती है, तो उसका असर सिर्फ सीमा तक ही नहीं रहता बल्कि आम लोगों पर भी पड़ता है.

यही वजह थी कि सरकार ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक अहम फैसला लिया. उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. DGCA ने 9 मई को आदेश जारी किया कि जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती राज्यों के कई एयरपोर्ट्स पर 15 मई तक नागरिक उड़ानें बंद रहेंगी. श्रीनगर, अमृतसर जैसे बड़े हवाई अड्डों पर सन्नाटा पसर गया, जहां आम दिनों में रफ्तार से उड़ानें भरी जाती थीं. ऐसे में अब इन हवाई अड्डों को फिर से खोले जाने की संभावना जताई जा रही है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दूसरे एविएशन अथॉरिटी ने इस दिशा में कदम उठाया है.

फिर से खुलेंगे 32 एयरपोर्ट्स

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना (IAF) के निर्देशों के बाद 32 हवाई अड्डों को फिर से खोलने के लिए नोटिस जारी किया गया.

ये भी पढ़ें :आप अकेले नहीं हैं... युद्ध विराम पर ट्रोल हुए विक्रम मिसरी के लिए खड़ा हुआ देश, समर्थन में आया विपक्ष

NOTAM किया जारी

एएआई ने 'नोटिस टू एयरमैन' (NOTAM) जारी किया. ये एक तरह की आधिकारिक सूचना होती है, जिसे पायलट और एयरलाइंस को जानकारी देने के लिए जारी किया जाता है. इस नोटिस में साफ कहा गया कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों को दोबारा से खोला जाए.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का बयान

सेना ने इस बात की पुष्टि की कि अब तक की सबसे शांत रात रही, और किसी भी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा था कि 'हवाई अड्डों को फिर से खोला जाए, ताकि हज यात्रियों को आसानी से यात्रा करने का मौका मिल सके.' उन्होंने कहा कि 'अब जब युद्ध विराम हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि हवाई अड्डों को जल्दी खोला जाएगा और नागरिक उड़ानें फिर से शुरू हो सकेंगी.'



India News
अगला लेख