Begin typing your search...

बाइक को वॉटर टैंकर ने मारी टक्कर, बांद्रा में 25 वर्षीय मॉडल की दर्दनाक मौत

मुंबई के बांद्रा में शुक्रार की देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस हादसे में 25 साल की मॉडल शिवानी सिंह की मौत हो गई. जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय शिवानी अपनी दोस्त के साथ बाइक पर सवार थी. तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने आकर बाइक को टक्कर मारी. जिसमें शिवानी की मौत हो गई.

बाइक को वॉटर टैंकर ने मारी टक्कर, बांद्रा में 25 वर्षीय मॉडल की दर्दनाक मौत
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 Dec 2024 6:59 PM

मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा से हिट-एंड रन का मामला सामने आया है. दरअसल एक पानकी के टैंकर ने एक युवा मॉडल को कुचल दिया. इस कारण मॉडल की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुंबई के मलाड में रहने वाली 25 साल की मॉडल शिवानी सिंह अपनी दोस्त के साथ मोटरसाइकल पर थी. इस दौरान एक भयानक हादसे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

बताया गया कि ये मामला शुक्रवार देर रात का है. वहीं इस घटना में शिवानी की दोस्त भी घायल हुई है. दोनों दोस्त एक साथ बाहर घूमने निकली थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ और उसमें मॉडल की जान चली गई.

टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद से ही पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है. अब तक इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है. अधिकारियों ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया है. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना डॉ. अंबेडकरनगर रोड पर करीब 8 बजे हुई. उस दौरान शिवानी अपनी दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांद्रा के लिए रवाना हुई थी.

बताया गया कि सामने से एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने आकर उनकी बाइक को टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी तेज और भयानक थी इसमें शिवानी उछलकर सीधे टैंकर के पहिए के नीचे आ गई और इस दौरान वह कुचल गई. वहीं घटना के बाद उसे तुरंत नजदीक के ही भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ही मॉडल को मृत घोषित कर दिया.

मौके से फरार हुआ टैंकर चालक

अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन आरोपी को जल्द से जल्द ढूंढ निकालकर उसे सजा दिलवाने को लेकर पुलिस ने आशवस्त किया है. साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होने ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस हादसे से शिवानी के परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है.

India News
अगला लेख