2000 किमी रेंज, एडवांस्ड गाइडेंस सिस्टम, भारत ने रेल मोबाइल लॉन्चर से किया अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने नवरात्रि के अवसर पर अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से दागी गई यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ टीम को बधाई दी. जानें इसकी तकनीकी खूबियां और सामरिक महत्व.

भारत ने नवरात्रि पर अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाते हुए अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से दागी गई और इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है. डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से इस प्रक्षेपण को अंजाम दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की टीम को बधाई दी और इसे भारत की सुरक्षा में नया अध्याय बताया.
अग्नि-प्राइम मिसाइल को अब चलते-फिरते रेल नेटवर्क से लॉन्च किया जा सकता है. यह मिसाइल दुश्मनों पर बिना चेतावनी के हमला करने में सक्षम है. इसकी साइलेंट स्ट्राइक क्षमता इसे अदृश्य और प्रभावी बनाती है. न्यूक्लियर वारहेड ले जाने की क्षमता इसे बेहद खतरनाक और रणनीतिक महत्व वाली मिसाइल बनाती है.
मिसाइल के तकनीकी फायदे
इस मिसाइल को मजबूत कैनिस्टर में रखा जाता है, जिससे इसे तुरंत लॉन्च किया जा सकता है. मौसम की बाधाएं या बार-बार रखरखाव की जरूरत नहीं पड़ती. यह सुविधा सेना को रणनीतिक रूप से कहीं भी और कभी भी तेजी से जवाब देने में सक्षम बनाती है. इसके अलावा, यह मिसाइल हल्की, कॉम्पैक्ट और आधुनिक तकनीक से लैस है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
रक्षा मंत्री ने इस सफल परीक्षण पर डीआरडीओ की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से किया गया यह पहला प्रक्षेपण पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. इस तकनीक से भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास चलती रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है.
अग्नि-प्राइम की विशेषताएं
अग्नि-प्राइम मिसाइल डुअल स्टेज सॉलिड फ्यूल तकनीक से लैस है. इसमें अत्याधुनिक इनर्शियल नेविगेशन और सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम है, जो लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. इसकी रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर है और इसे रेल या रोड नेटवर्क के जरिए कहीं भी ले जाकर लॉन्च किया जा सकता है.
भारत की अग्नि मिसाइल श्रृंखला
भारत ने पहले ही अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3 और अग्नि-4 मिसाइलों का सफल विकास किया है. अग्नि-प्राइम इस श्रृंखला में नई पीढ़ी की मिसाइल है, जो हल्की, तेज और अत्यधिक प्रभावशाली है. इससे भारतीय रक्षा बलों की सामरिक ताकत और जवाबी क्षमता को और मजबूत किया गया है.
खासियतें
- रेंज: 1000 से 2000 किमी तक मार करने में सक्षम
- कैनिस्टराइज्ड: ट्रांसपोर्ट और तुरंत लॉन्च के लिए तैयार
- डुअल स्टेज सॉलिड फ्यूल: तेज़ और भरोसेमंद
- रेल और रोड से लॉन्च क्षमता: कहीं भी तैनात कर दागा जा सकता है
- एडवांस्ड गाइडेंस सिस्टम: इनर्शियल + सैटेलाइट नेविगेशन से सटीक मार
- हल्की और कॉम्पैक्ट: पुराने अग्नि मिसाइलों से आधुनिक और उन्नत