हंसते-बोलते मौत का LIVE VIDEO! फेयरवेल स्पीच दे रही थी छात्रा; अचानक गिरी और...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने एक छात्र स्टेज पर स्पीच देती है. जहां बाकि लोग हंस रहे होते हैं. अचानक से वह स्टेज पर गिर जाती है और उसकी मौत हो जाती है. यह मामला महाराष्ट्र के धाराशिव जिले का है.

आजकल हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर पर यंगस्टर इस बीमारी का ज्यादा शिकार हो रहे हैं. हाल ही में एक लड़की की स्पीच देते हुए मौत हो गई. यह मामला महाराष्ट्र के धाराशिव जिले का है.
जहां शिंदे कॉलेज की वर्षा खरात फेयरवेर के दौरान स्पीच दे रही थी. लोग हंस रहे थे, लेकिन दूसरे ही पल कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. स्टेज पर बोलते हुए अचानक से वर्षा गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोगों को लगा बेहोश है वर्षा
वर्षा के मंच पर गिरते ही कुछ लोग उनके पास आए और उसे उठाने लगे. शुरुआत में लोगों को लग रहा था कि वर्षा कमजोरी के कारण बेहोश हो गई, लेकिन जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया.
हुई थी हार्ट सर्जरी
वर्षा की उम्र 20 साल है. इस मामले में बताया गया है कि जब वर्षा आठ साल की थी, तब उसकी हार्ट सर्जरी कराई गई थी. ट्रीटमेंट के बाद से वह बिल्कुल ठीक थी. उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. साथ ही, वह किसी भी तरह के मेडिकेशन पर भी नहीं थी.
घोड़े पर सवार दूल्हे की हुई मौत
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां घोड़े पर सवार दूल्हा धीरे-धीरे आगे की ओर गिरने लगता है और अचानक से बेहोश हो जाता है. जब दूल्हे को अस्पताल लेकर जाते हैं, तो डॉक्टर उन्हें मृत घोषित करता है.