'मुझे सरेआम गलत तरीके से छुआ गया'... बेंग्लुरु की इन्फ्लुएंसर के साथ 10 साल के लड़के ने की छेड़छाड़
बेंगलुरु की एक इंफ्लुएंसर के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई. 10 साल के लड़के ने सड़क पर लड़की गलत तरीके से छुआ, जिसका वीडियो कैमरा में कैद हो गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है.

बेंगलुरु से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात को जब वह काम से वापस आ रही थी, तब 10 साल के एक लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इंफ्लुएंसर नेहा बिस्वाल ने इस घटना के बारे में एक वीडियो बनाई है.
-इसमें कहा गया कि वह बीटीएम लेआउट में एक सड़क पर चल रही थी और एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी साइकिल सवार एक लड़का दूसरी डायरेक्शन से आया और उसे गलत तरीके से टच किया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले में बेंगलुरु पुलिस जांच कर रही है.
वीडियो में बताया घटना का हाल
इंफ्लुएंसर नेहा बिस्वाल पीजी में रहती है. इस घटना के बाद वह सदमे में है. अपनी वीडियो में नेहा ने कहा-मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे बहुत बुरा लग रहा है.मैं चलते हुए वीडियो बना रही थी. यह लड़का पहले उसी दिशा में साइकिल चला रहा था, फिर उसने मुझे देखा, यू-टर्न लिया और मेरी ओर आने लगा. इसके आगे उन्होंने बताया कि लड़के ने भागने की कोशिश की, लेकिन जब मैंने शोर मचाना शुरू किया, तो लोकल लोगों ने उसे पकड़ लिया.
लोगों ने की लड़के की पिटाई
हालांकि, नेहा ने बताया कि कई लोगों ने लड़के के साथ सहानुभूति जताई और उसे उसे छोड़ देने के लिए कहा. लोगों का कहना था कि वह बच्चा है और उसने अनजाने में ऐसा किया होगा. कुछ लोगों ने मेरा साथ दिया और उसे पीटा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं.
पुलिस कर रही जांच
नेहा ने एक फॉलो-अप वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि अभी तक उन्होंने फॉर्मल शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उन्होंने कहा कि बेंगलुरु पुलिस ने घटना पर ध्यान दिया और आरोपी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू कर दिया है.