Begin typing your search...

दूल्हे को मिला 15 करोड़ का दहेज, तोहफे में पेट्रोल पंप, 210 बीघा ज़मीन... फूले नहीं समा रहा लड़का

सोचिए क्या हो जब दूल्हे को तोहफे में 15 करोड़ का सामान मिले? यह सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की तरफ से दूल्हे को दहजे में पेट्रोल पंप और 210 बीघा ज़मीन दी गई.

दूल्हे को मिला 15 करोड़ का दहेज, तोहफे में पेट्रोल पंप, 210 बीघा ज़मीन... फूले नहीं समा रहा लड़का
X
( Image Source:  instagram-sr_sonu_ajmer_ )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 May 2025 6:25 PM IST

एक हाल ही में हुई शादी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, लेकिन इसकी वजह न कोई ग्रैंड सेरेमनी नहीं. न ही कोई फिल्मी डांस परफॉर्मेंस है. इस शादी की चर्चा शानदार तोहफों के चलते हो रही है, जिसे दूल्हे को दुल्हन के परिवार वालों ने दिया है.

वीडियो की शुरुआत एक पारंपरिक शादी के सीन से होती है. दुल्हन गुलाबी जोड़े में सजी संवरी, सिर झुकाए बैठी है. रिश्तेदारों की भीड़ के बीच कैमरा जैसे ही बारीकी से फोकस करता है. असली सरप्राइज़ सामने आता है. वीडियो में चारों तरफ सिर्फ लोग ही लोग नजर आते हैं. दूल्हे को तोहफे में 15 करोड़ का सामान मिला है.

पेट्रोल पंप और 210 बीघा ज़मीन

हाथ में माइक थामे एक शख्स कहता है कि दुल्हन के परिवार की ओर से दूल्हे राजा को उपहार में तीन किलो चांदी भेंट की जाती है. इसके साथ ही एक पेट्रोल पंप और 210 बीघा ज़मीन भी दी जा रही है, जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ 65 लाख रुपये है.

1.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स

इस वीडियो को सोनू अजमेर (@sr_sonu_ajmer_) नाम के एक शख्स ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया. अब तक इसे 1.9 मिलियन से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

यूजर्स के कमेंट्स

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया. जहां दो दो धड़ों में बंटे हुए नजर आए. कुछ लोगों ने परिवार पर उंगली उठाते हुए कहा कि क्या जरूरत थी इतना सबकुछ दिखाने की? तो कुछ ने कमेंट किया कि ' इतनी संपत्ति हो तो दुल्हन दुनिया घूम सकती थी, या खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती थी.' वहीं, एक यूजर ने लिखा ' यह कोई दिखावे की बात नहीं, बल्कि एक पारंपरिक भात रस्म का हिस्सा है. जहां दुल्हन या दूल्हे के मामा शादी के मौके पर चीजें देता है'

India NewsViral Video
अगला लेख