राहुल से मिले बजरंग-विनेश, हरियाणा में कांग्रेस खेल सकती है बड़ा दांव
हरियाणा के प्रसिद्ध रेसलर बजरंग पुनिया और विनेश फौगाट पहले से कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. बुधवार को दोनों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक उथल पुथल भी तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस पार्टी इस बार हरियाणा में बड़ा दांव खेल सकती है. संकेत यह है कि बजरंग पुनिया इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. इस संभावना को बल मिलने की वजह नेता राहुल गांधी से बजरंग पुनिया और विनेश फौगाट की मुलाकात है. यह दोनों रेसलर बुधवार को ही राहुल गांधी से मिले और काफी देर तक बातचीत की. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि कोई भी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बजरंग पुनिया और विनेश फौगाट दोनों पहले राहुल गांधी से मिले. उसके बाद वह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर भी पहुंचे. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फौगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी. उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जोरदार स्वागत किया था. कहा था कि जो भी जो कोई आना चाहे, कांग्रेस पार्टी सभी का स्वागत करेगी.हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि बजरंग पुनिया या विनेश फौगाट खिलाड़ी हैं. वह किसी एक पार्टी या राज्य के नहीं, बल्कि देश के हैं.
दीपेंद्र हुड्डा ने किया था समर्थन
हां यदि वह कांग्रेस पार्टी जॉइन करना चाहें तो वह खुद आगे बढ़ कर उनका स्वागत करेंगे. इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के यौन शोषण केस में विनेश फौगाट और बजरंग पुनिया का समर्थन करते हुए कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का विरोध किया था. अब तक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर चुकी है.
सीटों के बंटवारे पर पेंच
चूंकि कांग्रेस पार्टी राज्य में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है, लेकिन अभी सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है. इसलिए फिलहाल इन नामों की घोषणा नहीं हो रही. दरअसल आम आदमी पार्टी 10 सीटें मांग रही है, लेकिन कांग्रेस उसे 7 से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है. ऐसे में संभावना है कि उम्मीदवारों की घोषणा होने में अभी तीन से चार दिन लग सकते हैं.