Begin typing your search...

Haryana Election 2024: 'AAP अकेले 90 सीटों पर लड़ने का रखती है ताकत', सोमनाथ भारती ने कांग्रेस से गठबंधन का किया खुला विरोध

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के गठबंधन का सोमनाथ भारती ने विरोध किया है. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं.

Haryana Election 2024: AAP अकेले 90 सीटों पर लड़ने का रखती है ताकत, सोमनाथ भारती ने कांग्रेस से गठबंधन का किया खुला विरोध
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 8 Sept 2024 11:21 AM IST

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है. गठबंधन को लेकर आप नेता नेता सोमनाथ भारती ने खुला विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आप को हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर अपने बल पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी इसी तरह का गठबंधन किया था, लेकिन कांग्रेस को इसका कोई फायदा नहीं नहीं मिला था.

सोमनाथ भारती ने कहा, 'हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन होने से पहले पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में बने ऐसे ही गठबंधन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना चाहिए. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीनों कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रोड शो किए. आप के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने तीनों कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया लेकिन आप उम्मीदवारों खासकर मुझे कांग्रेस का बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला. आम आदमी पार्टी के समर्थक इस तरह के बेमेल और स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं'

'AAP अकेले 90 सीटों पर लड़ने की रखती है ताकत'

उन्होंने आगे कहा, 'आप को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस हरियाणा में मृत्युशैया पर है. कांग्रेस बड़े पैमाने पर अंदरूनी झगड़ों का सामना कर रही है और हरियाणा केजरीवाल का गृह राज्य है. हरियाणा में पहली गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी ईमानदार सरकार के लिए आम आदमी पार्टी को अपने बल पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब आप को हराने की बात आती है तो भाजपा और कांग्रेस दोनों खुलेआम या चुपके से एक साथ काम करते हैं. इसे लेकर उन्होंने शराब घोटाले मामले का उदाहरण भी दिया.

हरियाणा में भी कांग्रेस नेता भी नहीं चाहते गठबंधन

बता दें कि इधर हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित इसके कई नेता भी आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करने के पक्ष में नहीं हैं और उनका आरोप है कि चुनावी राज्य में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वहीं कुछ नेता चिंतित हैं कि गठबंधन के कारण टिकट न मिलने पर कुछ लोग बागी हो सकते हैं और पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

आंकड़ों के अनुसार, हाल के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद भी राज्य में AAP को 3.94 प्रतिशत वोट मिले थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

India
अगला लेख