Begin typing your search...

Zeenat Aman ने इस वजह से तोड़ी थी अपनी 12 साल की शादी, ससुराल ने दी थी इस बात की बड़ी सजा

संजय खान के साथ अपमानजनक शादी करने के बाद जीनत अमान ने 1985 में मजहर खान से शादी की. लेकिन एक्ट्रेस की यह शादी भी 12 के बाद टूट गई.सिमी गरेवाल के साथ पहले एक इंटरव्यू में जीनत अमान ने अपने दूसरे पति को छोड़ने के पीछे का कारण शेयर किया था.

Zeenat Aman ने इस वजह से तोड़ी थी अपनी 12 साल की शादी, ससुराल ने दी थी इस बात की बड़ी सजा
X
( Image Source:  Instagram : thezeenataman )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2024 7:39 PM IST

देव आनंद की फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' में जेनिस की भूमिका से जीनत अमान (Zeenat Aman) रातोंरात सनसनी और दिल की धड़कन बन गईं. हालांकि जब बात उनके लव लाइफ की आई तो वह उतनी लकी नहीं थीं. एक सिंगल मां द्वारा पाले जाने और 13 साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद ज़ीनत को नहीं पता था कि एक हेल्दी शादी कैसी होती है.

जीनत अमान ने 1985 में मजहर खान से शादी की लेकिन शादी में जल्द ही खटास आ गई और वह इस रिश्ते से बाहर होना चाहती थीं और फिर उन्होंने अपनी 12 साल की शादी तोड़ दी.

खुद को काफी नुकसान पहुंचा रहा थे

सिमी गरेवाल के साथ पहले एक इंटरव्यू में जीनत अमान ने अपने दूसरे पति को छोड़ने के पीछे का कारण शेयर किया था. उन्होंने कहा, 'मज़हर के साथ क्या हुआ था कि उसने खुद की हेल्प करना बंद कर दिया था. वह जो कुछ भी कर रहे थें. वह खुद को काफी नुकसान पहुंचा रहा थे और मैं वहां रुककर उसे ऐसा करते हुए नहीं देख सकती थी.' उन्होंने बताया, 'वास्तव में क्या हुआ कि वह प्रिस्क्रिप्शन दवाओं, पेन रिलीवर दवाओं के आदी हो गए. एक समय वह हर दिन सात खुराक ले रहे थे और डॉक्टर ने कहा था कि इस बात की अच्छी संभावना है कि उनकी किडनी काम करना बंद कर देगी. बच्चे उनसे रिक्वेस्ट करते थे, मैं उनसे रिक्वेस्ट करती थी. हम उनसे कहते थे कि ऐसा मत करो लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.'

उसे छोड़ना बहुत मुश्किल था

उन्होंने आगे कहा, 'आखिरकार, उसकी किडनी खराब हो गई और ऐसा मेरे शादी के बाहर निकलने के बाद हुआ. ऐसा करने में मुझे बहुत लंबा समय लगा क्योंकि जब मैं चली गई तब भी मुझे उसकी परवाह थी. मैंने उसके लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ीं. मेरे लिए उसे छोड़ना बहुत मुश्किल था, भले ही यह सेल्फ डिफेंस का सवाल था.

एक भी पैसा नहीं मिला

ज़ीनत ने खुलासा किया कि अपनी शादी से बाहर निकलने के बाद उन्हें तलाक लेने के लिए कड़ी सजा दी गई थी. उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को उनके खिलाफ कर दिया गया था और मज़हर की बहन और मां ने उनके निधन के बाद उन्हें अपने पति की किसी भी प्रॉपर्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा, 'उसका एक-एक पैसा उसकी मां और बहन ने ले लिया है और उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला.' उसी बातचीत में, ज़ीनत ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपने पति के निधन के बाद मजहर की मां और बहन ने अंतिम सम्मान देने की इजाजत नहीं दी गई थी. ज़ीनत ने कहा, 'वे मुझे मज़हर को छोड़ने की सज़ा देना चाहते थे.'

दूसरी महिला से अफेयर

शादी के पहले साल में ही मजहर का दूसरी महिला से अफेयर हो गया. हालांकि ज़ीनत जो उस समय अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थी. उन्होंने वास्तविकता जानने के बावजूद शादी में बने रहने का फैसला किया. जब उनका बच्चा पांच साल का हो गया तो वह अलग होना चाहती थीं, लेकिन मजहर के बीमार पड़ने के कारण वह अलग हो गईं और उन्हें ठीक होने में पांच साल लग गए. ठीक होने के एक साल बाद, नशे की लत के कारण उनका निधन हो गया.

अगला लेख