Begin typing your search...

'आपके पास टैलेंट भी होना चाहिए..' नेपोटिज्म को लेकर बोली Priyanka Chopra की मां Madhu Chopra

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में बात की. उन्होंने यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि नेपोटिज्म जैसा शब्द इंडस्ट्री में निराश लोगों द्वारा बनाया गया है. 'देसी गर्ल' की मां का कहना है कि अगर आप में टैलेंट है तो आप नेपोटिज्म के बारें में बात नहीं करेंगे.

आपके पास टैलेंट भी होना चाहिए.. नेपोटिज्म को लेकर बोली Priyanka Chopra की मां Madhu Chopra
X
( Image Source:  Image From Instagram : drmadhuakhourichopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Oct 2024 1:30 PM

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सिनेमा और समाज पर अपने ईमानदार बयानों के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उनकी मां भी मीडिया से बातचीत के दौरान बेबाक राय रखने से नहीं कतराती हैं. मधु चोपड़ा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'नेपोटिज्म' निराश लोगों द्वारा बनाया गया शब्द है.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में लंबी बहस पर विचार करते हुए, मधु ने कहा, 'जब आप टैलेंट और एबिलिटी लाते हैं, तो आप नेपोटिज्म के बारे में बात नहीं कर सकते. यह हर इंडस्ट्री में पीढ़ियों से चला आ रहा है. आप जिससे प्यार करते हैं उसे भी वहीं अवसर देना चाहेंगे. हर माता-पिता ऐसा ही सोचते हैं. लेकिन आपकी जिम्मेदारी उनकी प्रतिभा को निखारकर उस स्थान के लायक बनाना है. अयोग्य लोगों को बाहर कर दिया जाता है और नेपोटिज्म ज्यादा दिन नहीं टिकता. उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप किसी के बेटे हैं तो कोई भी आप पर पैसा नहीं लगाएगा, आपके पास टैलेंट भी होना चाहिए. मुझे लगता है कि नेपोटिज्म उन निराश लोगों द्वारा बनाया गया शब्द है जो इसे नहीं देखते हैं.'

'नेपो बेबी' नहीं थीं

इससे पहले, डैक्स शेफर्ड के साथ एक इंटरव्यू में, प्रियंका ने कहा था कि 2008 में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद वह अपने करियर को लेकर चिंतित थीं क्योंकि वह 'नेपो बेबी' नहीं थीं. एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया था कि कैसे उनकी मां ने उनके 30 साल के होने पर चिंता व्यक्त की थी. प्रियंका से उनकी मां मधु ने कहा था कि प्रियंका अब तुम 30 साल की होने वाली हो और इंडस्ट्री में 20 साल की यंग एक्ट्रेस के साथ लोग काम करना चाहते हैं. यह सोचकर उनकी मां और प्रियंका बहुत चिंतित थें. इस इंटरव्यू एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां एक बिजनेस वूमेंस है इसलिए वह मेरे भविष्य के लिए सोच रही थी. हालांकि यह बहुत दुखद है कि उन्हें आकर मुझे 30 साल की उम्र में बताना पड़ा कि मेरा करियर पहले जैसा नहीं रहेगा। लेकिन यह एक सच्चाई थी और मैं असल में इसी चिंता के कारण प्रोडक्शन में आई थी.

भारत आईं प्रियंका

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बीते बुधवार को भारत आई है. हालांकि उनके आने का अनुमान किसी फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर लगाया जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक ब्रांड एंगेजमेंट के लिए मुंबई आई हैं. यह भी पता चला है कि ग्लोबल स्टार इस महीने होने वाले मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही दो हॉलीवुड फिल्मों 'हेड्स ऑफ स्टेट और एक्शन ड्रामा 'द ब्लफ' में नजर आएंगी.

अगला लेख