'तुम्हारे पास बहुत पैसे हैं..' Shruti Hasan ने शेयर किया अपना डेटिंग अनुभव, बिल भरने से कतराते हैं पार्टनर
श्रुति हासन ने हाल ही में एक चैट शो में अपना डेटिंग अनुभव शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें डेट करने वाले पार्टनर उनसे बिल भरने की उम्मीद करते हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए। श्रुति को आखिरी बार प्रशांत नील की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' में देखा गया था. वह जल्द ही तेलुगु में 'डकैत: ए लव स्टोरी विद' और 'सालार: पार्ट 2' में नजर आएंगी.

श्रुति हासन (Shruti Hasan) ने हाल ही में टिंडर स्वाइप राइड पर रिश्तों और डेटिंग पर चर्चा की. सोशल मीडिया इन्फ्लूअन्सर कुशा कपिला के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह एक पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन पार्टनर के साथ डेटिंग के अपने पिछले अनुभवों के बारे में डिटेल्स से बताया है. जिसमें कुछ मेल्स उनसे बिल देने की उम्मीद करते थे.
श्रुति ने चैट में कहा कि कुछ पुरुषों ने उनसे हमेशा डेट पर भुगतान करने की उम्मीद की है क्योंकि वह फाइनेंसियल रूप से स्टेबल हैं और इसलिए वह मुझसे बिल भुगतान की उम्मीद करते हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि महिलाओं के लिए फाइनेंसिय फ्रीडम बेहद जरुरी है. लेकिन दूसरी तरफ लड़के खर्च करने की ऑफर तक नहीं करते.
पार्टनर्स को ऑफर करती हूं
इस दौरान श्रुति ने बिल भुगतान को लव लैंग्वेज बताया. उन्होंने कहा कि चीजों के लिए भुगतान करना उनकी लव लैंग्वेज है. लेकिन उन्होंने अब सीख लिया है कि अब वो अपने पार्टनर को ऑफर करती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या तुम्हें ये चीज चाहिए तो ठीक है मैं इसका इसका बिल भर दूंगी क्योंकि यही मेरा स्वभाव है और यही मेरी लव लैंग्वेज है.'
तुम्हारे पास बहुत पैसा है
उन्होंने अपनी एक डेटिंग अनुभव को याद करते हुए बताया कि वह तीन महीने में अपने पार्टनर के साथ नौवीं बार डिनर पर गई लेकिन एक बार भी उनके पार्टनर को बिल पे करने का ख्याल नहीं आया. जब श्रुति ने उन्हें याद दिलाया कि तुमने एक बार भी बिल नहीं भरा तो जवाब में उनके डेटिंग पार्टनर ने कहा, 'ओह, लेकिन मुझे लगा कि तुम्हें यह पसंद है, और तुम्हारे पास बहुत पैसा है.' एक्ट्रेस का कहना है कि यह सुनते ही उन्हें बेहद अजीब लगा.
पार्टनर में चाहिए ये क्वालिटी
श्रुति ने कुशा कपिला के साथ यह भी शेयर किया कि उनका आइडल पार्टनर का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए साथ ही उसे फन करना पसंद हो. उन्होंने यह भी सलाह दी कि मेल और फीमेल्स को डेटिंग के दौरान फाइनेंसियल रूप से सेंसटिव होना चाहिए और ऐसी जगहों पर डेट पर जाना चाहिए जो दोनों के लिए किफायती हो.
सालार: पार्ट 2' में नजर आएंगी श्रुति
श्रुति को आखिरी बार प्रशांत नील की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' में देखा गया था. वह जल्द ही तेलुगु में 'डकैत: ए लव स्टोरी' और 'सालार: पार्ट 2' में नजर आएंगी इसके अलावा वह रजनीकांत के साथ लोकेश कनगराज की 'कुली' में दिखाई दे रही हैं.