यामी गौतम धर का नया सफर: मां बनने के बाद पहली बार दिया इंटरव्यू, शेयर किया अनुभव
यामी गौतम जिन्हें हाल ही में मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. वह अपने बेटे वेदविद के आने के बाद के सभी पलों के बारे में बताती है. एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है. यामी बताती हैं कि उनके पति आदित्य एक बहुत ही जिम्मेदार पिता हैं. हालांकि वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिर भी वह पिता की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं.

यामी गौतम धर ने हाल ही में एचटी सिटी को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने शानदार अनुभव को शेयर किया है. छह महीने पहले यामी गौतम धर मां बनी थीं, और इस खुशी ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. उनके बेटे वेदविद के आने से उनका जीवन कई नई भावनाओं और प्राथमिकताओं से भर गया है. इस बाल दिवस पर, यामी अपने बेटे के साथ पहला बाल दिवस मना रही हैं और हमें अपने मां बनने के सफर के बारे में कुछ अनोखी बातें बता रही हैं.
यामी कहती हैं, "मुझे अभी भी कभी-कभी यकीन नहीं होता कि मैं एक मां हूं. जब भी मुझे अपने बेटे वेदविद को 'मेरा बेटा' कहना पड़ता है, तब मुझे एक अजीब सा एहसास होता है. यह सचमुच मेरे लिए नया है, लेकिन यह खुशी भी देता है."
मां बनने के बाद बदलती चीजें
यामी बताती हैं कि बच्चे के आने के बाद परिवार की बहुत सी चीजें बदल जाती हैं. अस्पताल से घर लौटते समय हर कोई उनके बच्चे को देखने के लिए उत्साहित था. यामी कहती हैं, "एक पल के लिए मैं अपने पति आदित्य के बगल में बैठ गई और कहा, ‘मेरी जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है.’ बच्चे के आने से केवल एक नया जीवन नहीं आता, बल्कि खुद में भी एक नए व्यक्ति का जन्म होता है."
बेटे वेदविद के नाम के पीछे का अर्थ
यामी ने अपने बेटे का नाम 'वेदविद' रखा है, जो भगवान विष्णु और भगवान शिव का नाम है और जिसका अर्थ है 'वेदों का जानकार. वह हंसते हुए कहती हैं, "इस नाम के साथ काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. मेरे पति आदित्य ने इसे अपने तरीके से 'जूनियर धर' का नाम दिया है, जो मुझे बहुत पसंद है."
यामी का मानना है कि मदरहुड को किताबों से नहीं सीखा जा सकता. वह कहती हैं, "हर दिन एक नई सीख होती है. बच्चे आपको हर पल कुछ नया सिखाते हैं. मैं कोशिश करती हूं कि ऑनलाइन हर चीज न देखूं. मां होना भगवान की अद्भुत देन है." यामी की मां अंजलि उनकी इस यात्रा में एक मजबूत सहारा हैं. यामी कहती हैं, "मेरी मां का होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मुझे हमेशा से बहुत कुछ सिखाया है."
पिता के रूप में आदित्य
यामी बताती हैं कि उनके पति आदित्य एक बहुत ही जिम्मेदार पिता हैं. हालांकि वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिर भी वह पिता की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं. वेदविद उनसे बहुत प्यार करते हैं, और उनके आते ही उनके चेहरे पर एक अलग सी खुशी आ जाती है. इस तरह, यामी गौतम धर अपनी मातृत्व यात्रा के हर पल का आनंद ले रही हैं और अपने अनुभवों को खुशी से शेयर कर रही हैं.