कार्तिक संग Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी अक्षय की एंट्री? स्क्रिप्ट पर डायरेक्टर ने दिया ये अपडेट
जल्द ही सिनेमाघरों में भूल भुलैया 3 रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में कॉमेडी का डोज़ डबल करने के लिए विद्या बालन भी हैं. वहीं, रूह बाबा फिल्म में दो भूतों से टकराएंगे. अब इस बीच फिलम की रिलीज से पहले Bhool Bhulaiyaa 4 में अक्षय की एंट्री को चर्चा हो रही है.
Bhool Bhulaiyaa 3 में इस बार रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन एक नहीं दो-दो मंजुलिका के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. यह कहा जा सकता है कि भूल भूलैया की फ्रेंचाइजी में फैंस अक्षय को देखना चाहते हैं. इस बीच रिलीज से पहले डायरेक्टर अनीस बज्मी ने फिल्म के सीक्वेल को लेकर अपडेट दिया है.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब फिल्म के डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या इस फिल्म के सीक्वेल में अक्षय और कार्तिक एक-साथ नजर आ सकते हैं? इस पर अनीस ने कहा कि कार्तिक अक्षय के फैन हैं. इसलिए यह एक अच्छा मौका होगा कि दोनों एक-साथ काम करें.
डायरेक्टर ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा वह एक ऐसे एक्टर हैं, जो कॉमेडी, इमोशन और एक्शन कुछ भी कर सकते हैं. इसके अलावा, हम अच्छे दोस्त भी हैं.
लिखनी होगी अच्छी स्क्रिप्ट
अनीस बज्मी ने फिल्म के सीक्वेल के बारे में बात करते हुए कहा, अगर ऐसा कुछ होता है, तो मैं सबसे पहले खुश होऊंगा. पूरी कोशिश की जाएगी कि भूल भुलैया में अक्षय कुमार की एंट्री हो, लेकिन इसके लिए स्क्रिप्ट को बेहतरीन तरीके से लिखना होगा, ताकि अक्षय सुनते ही फिल्म के लिए हां कर दें.
भूल भुलैया 3 के बारे में
यह कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बार फिल्म में विद्या बालन भी हैं. इसके अलावा, तृप्ति डिमरी के साथ-साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका होंगी. भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. वहीं, भूल भुलैया 3 रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ मुकाबला करेगी.
इसके अलावा, डायरेक्ट ने यह भी खुलासा किया है कि फिल्म के लिए दो क्लाइमेक्स शूट किए जा चुके हैं. इस बारे में एक्टर्स को भी कानों कान खबर नहीं है. इस बारे में केवल उनके टीम के 3 मेंबर्स को ही पता है. दो क्लाइमेक्स शूट किए जाने पर डायरेक्टर ने कहा कि वह सरप्राइजिंग एंड चाहते हैं, जिसे देख ऑडियंस हैरान हो जाए.





