Begin typing your search...

कहां अटकी है मच अवेटेड फिल्‍म 'जी ले जरा'? जोया अख्‍तर ने किया खुलासा

कहां अटकी है मच अवेटेड फिल्‍म जी ले जरा? जोया अख्‍तर ने किया खुलासा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 30 Aug 2024 2:22 PM

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की सक्‍सेस के लंबे अंतराल बाद फरहान अख्तर एक बार फिर बी-टाउन की तिकड़ी लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार कहानी 3 हीरोइनों के ट्रैवल की है। साल 2021 में फरहान ने 'जी ले जरा' अनाउंस की थी लेकिन अब तक फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई है।

इस फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ जैसी जबरदस्‍त स्‍टारकास्‍ट है लेकिन फिल्‍म की शूटिंग 3 साल से लटकी हुई है। खबर आई थी कि फिल्म डिब्बाबंद होने जा रही है। यहां तक कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म करने से मना कर दिया है क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। हालांकि, इन खबरों को फरहान ने खारिज कर दिया था। अब उनकी बहन जोया अख्तर ने बताया है कि आखिर क्यों 'जी ले जरा' में देरी हो रही है।

जोया हाल ही में अपने पिता जावेद अख्तर के साथ एक्सप्रेसो इवेंट में शामिल हुईं। उन्‍होंने फिल्‍म की देरी को लेकर बताया कि तीनों अभिनेत्रियों की डेट मैच नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन तीनों (प्रियंका, आलिया, कटरीना) की तारीखों को और फरहान की अपनी तारीखों को एकसाथ रखना चाहिए।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर व्‍यस्‍त हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने 'द ब्लफ' और 'हेड्स ऑफ स्टेट' जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी की है। वहीं, आलिया भट्ट 'जिगरा' के शूट में बिजी हैं। कटरीना की बात करें तो वह 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगी।

Jee Le Zaraa ShootingZoya AkhtarFarhan AkhtarPriyanka ChopraAlia BhattKatrina Kaif
अगला लेख