Begin typing your search...

Aparshakti Khurana क्यों रोज सुबह छूते हैं भाई Ayushmann Khurrana के पैर, एक्टर ने बताई वजह

हाल ही के एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने बताया है कि वह 8 साल की उम्र से आयुष्मान खुराना के पैर छूते हैं. दोनों भाइयों की उम्र में तीन साल का अंतर है.

Aparshakti Khurana क्यों रोज सुबह छूते हैं भाई Ayushmann Khurrana के पैर, एक्टर ने बताई वजह
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 13 Sept 2024 4:05 PM IST

अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) जिन्हें हाल ही में 'स्त्री' 2 में देखा गया था वह अपने और भाई और एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के रिश्ते को राम-लक्ष्मण जैसा रिश्ता बताते हैं. दोनों की उम्र में तीन साल का अंतर है और अपारशक्ति ने याद किया कि कैसे वह 8 साल की उम्र से हर सुबह अपने भाई आयुष्मान का पैर छूते हैं. उन्हें घर में सख्त इंटरेक्शन थे कि अगर उन्होंने अपने बड़े भाई के पैर नहीं छुए तो उन्हें घर में रहने की इजाजत नहीं मिलेगी.

भाई को दी गालियां

डिजिटल कमेंटरी से बात करते हुए अपारशक्ति ने बताया कि बात यह है कि जब आप छोटे होते हैं तो आप वास्तव में नहीं जानते कि अपने बड़े भाई से कैसे बात करनी है, आप नहीं जानते कि उसका सम्मान कैसे करें. इसलिए पापा मुझसे कहते रहते थे कि आयुष्मान को 'भैया' कहो, लेकिन मैं नहीं कहता था. इसके बाद अपारशक्ति ने एक लड़ाई के बारे में बात की जो तब हुई थी जब वह लगभग 8-9 साल के थे जिसके कारण उन्होंने आयुष्मान को कुछ बुरे शब्द कहे थे. अपार ने कहा, 'एक दिन मैं और भैया (आयुष्मान) खेल रहे थें. खेलते-खेलते हमारी लड़ाई हो गई और मैंने उन्हें गलियां देनी शुरू कर दी. जिसके बाद मेरी खूब पिटाई हुई.' अपार ने आगे कहा, 'इस लड़ाई के बाद पापा ने हल निकाला कि आज से तुम आयुष्मान को भैया कहोगे और रोज सुबह उनके पैर छुओगे और यही एकमात्र तरीका है जिससे तुम इस घर में रह सकते हो.'



झगड़े की गुंजाइश कम हो जाती है

अपारशक्ति ने कहा कि जब आप रिश्ते में सम्मान देना शुरू कर देते हैं तो वहां लड़ाई और झगड़े की गुंजाइश कम हो जाती है क्योंकि तब आप उन पर चिल्ला नहीं सकते हैं, और आप कोई बुरी बात नहीं कहेंगे. बता दें कि अपारशक्ति ने आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'पत्नी पत्नी और वो' में देखा जा चुका है.

अगला लेख