'इसे लॉक क्यों किया..' एक्स अकाउंट लॉक होने पर Anupam Kher ने Elon Musk को लिखा नोट
अनुपम की इस पोस्ट पर उनके फैंस और यूजर्स का रिएक्शन आया है. जो उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उनका एक्स अकाउंट किन कारणों से लॉक हुआ होगा.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) तब हैरान रह गए जब उनका एक्स अकाउंट लॉक हो गया. हालांकि वह हमेशा नियमों के प्रति अलर्ट रहते हैं. अपना अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद, अनुपम ने एक्स के मालिक एलोन मस्क को एक नोट लिखा और पूछा कि इसे लॉक क्यों किया गया था.? अनुपम ने अपने एक्स हैंडल के अकाउंट लॉक होने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
इसके एक हिस्से में लिखा था, 'आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (डीएमसीए) कंप्लेन नोटिस मिली थी. डीएमसीए के तहत, कॉपीराइट मालिक एक्स को यह दावा करते हुए इन्फॉर्म कर सकते हैं कि किसी यूजर्स ने उनके कॉपीराइट कार्यों का उल्लंघन किया है. वैध डीएमसीए मिले नोटिस पर, एक्स पहचानी गई कंटेंट को हटा देगा.' आगे लिखा, 'एक्स बार-बार कॉपीराइट उल्लंघनकर्ता पॉलिसी रखता है जिसके तहत बार-बार उल्लंघन करने वाले खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. एकाधिक DMCA स्ट्राइक मिलने पर आपका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है.'
इन कारणों से हुआ होगा लॉक
इसके बाद अनुपम की इस पोस्ट पर उनके फैंस और यूजर्स का रिएक्शन आया है. जो उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उनका एक्स अकाउंट किन कारणों से लॉक हुआ होगा. एक यूजर ने लिखा, 'अगर आपने ICC से कोई वीडियो फ़ुटेज पोस्ट किया है (चाहे वह स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो या आपके टीवी स्क्रीन की वीडियो रिकॉर्डिंग), तो यह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करता है.' दूसरे ने लिखा, 'सर, आपने कोई वीडियो पोस्ट किया था? शायद उसका रिपोर्ट किया उस कंपनी द्वारा.' एक अन्य ने लिखा, 'यह अच्छा है कि एक्स नियमों और आचार संहिता को बनाए रख रहा है और सख्ती से लागू कर रहा है.'
'तुमको मेरी कसम' में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम को आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था. अब वह विक्रम भट्ट की नई निर्देशित फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे। इसमें इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विक्रम के अनुसार, यह फिल्म देश भर में प्रजनन क्लीनिकों की श्रृंखला इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है.