हनी सिंह ने बादशाह से की धोखाधड़ी, लाखों की रकम लेकर भी नहीं किया काम!
हनी सिंह और बादशाह के बीच कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बादशाह ने बताया कि वह हनी सिंह को पहले से जानते थे.

हनी सिंह और बादशाह रैप इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं. साथ ही, इन दोनों की कॉन्ट्रोवर्सी भी दुनिया से छिपी नहीं है. हनी और बादशाह दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई इल्ज़ाम लगाए हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बादशाह ने बताया कि हनी सिंह ने उनसे म्यूजिक एल्बम के लिए करीब 10 लाख रूपये लिए थे.
हनी सिंह ने बादशाह से लिए 10 लाख रूपये
हनी सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बादशाह सिर्फ उनके क्लाइंट थे. वह उनसे नाराज नहीं है, क्योंकि नाराजगी अपनों से होती है. इस पर बादशाह ने बताया कि हनी सिंह ने उनके एल्बम के लिए 10 लाख रूपये लिए थे, लेकिन वह एल्बम आज तक नहीं बनी है.
अंग्रेजी बीट और ब्राउन रंग गाना किसने लिखा?
हनी सिंह यह दावा करते हैं कि अंग्रेजी बीट गाने का रैप और ब्राउन रंग भी गाना भी उन्होंने ही लिखा था. जब इस पर बादशाह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये दोनों ही गाने मैंने लिखे हैं, लेकिन हनी सिंह ने काम का क्रेडिट ले लिया था.
बादशाह ने हनी सिंह पर लगाए इल्ज़ाम
बादशाह ने हनी सिंह पर आरोप लगाए थे कि वह लोगों के काम का क्रेडिट लेते हैं. साथ ही, हनी सिंह पर उन्होंने कई डिस्ट्रैक भी बनाएं है. हाल ही में उनके गाने की एक लाइन बेहद मशहूर हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कुछ लोगों का कम बैक ही नहीं हो रहा है.
कैसे हुई हनी सिंह और बादशाह की मुलाकात?
बादशाह ने बताया कि साल 2006 में वह बीटेक की पढ़ाई पूरी करके जॉब कर रहे थे. साथ ही, वह रैप भी करते थे. वह एक जगह जाते थे, जहां के मैनेजर अनूप सिंह थे, जो हनी सिंह के काम को भी मैनेज करते थे.इस दौरान उन्होंने एक गाना बनाया था, जो अनूप सिंह को पसंद आया था. इस पर अनूप ने कहा था कि मैं हनी के साथ काम कर सकता हूं. इसके बाद उन्होंने हमारी मुलकात करवाई, लेकिन बादशाह ने बताया कि वह पहले से ही हनी सिंह को जानते थे.