Begin typing your search...

एक्टर सूर्या की नॉर्थ इंडिया में पहचान की वजह कौन? इंटरव्यू में किया खुलासा

सूर्या अपनी आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ के लिए देशभर में प्रचार कर रहे हैं. इसके बावजूद, नॉर्थ इंडिया में अपनी पहचान बनाने का श्रेय उन्होंने इस अभिनेता को दिया है. सूर्या अब शिवा की फिल्म ‘कंगुवा’ में नज़र आएंगे, जिसमें वह एक योद्धा और एक समकालीन व्यक्ति की दोहरी भूमिका में होंगे. फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

एक्टर सूर्या की नॉर्थ इंडिया में पहचान की वजह कौन? इंटरव्यू में किया खुलासा
X
( Image Source:  Social Media )

अभिनेता सूर्या अपनी आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ के लिए देशभर में प्रचार कर रहे हैं. इसके बावजूद, नॉर्थ इंडिया में अपनी पहचान बनाने का श्रेय वे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान को देते हैं. IMDb के एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपनी सह-कलाकार दिशा पटानी के सवाल का जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया. जब दिशा ने सूर्या से पूछा कि उन्हें अपनी फिल्मों के हिंदी रीमेक में कौन-सा एक्टर सबसे पसंद है, तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की.

‘आमिर खान ने मेरी फिल्म को भारत में नई पहचान दी’

दिशा पटानी के सवाल पर सूर्या ने कहा, "जो लोग दक्षिण की फिल्मों के हिंदी रीमेक के बारे में नहीं जानते, उनके लिए मैं यह बताना चाहूंगा कि मेरी फिल्म ‘काखा काखा’ का हिंदी रीमेक ‘फोर्स’ के नाम से बना, ‘गजनी’ का भी हिंदी रीमेक बना, और ‘सिंघम’ भी इसी कड़ी में शामिल है. लेकिन इनमें सबसे खास बात यह है कि आमिर खान ने गजनी का रीमेक बनाते समय मुझे और बाकी कलाकारों का ज़िक्र किया, जो कि पहले कभी किसी रीमेक के साथ नहीं हुआ. आमतौर पर रीमेक में मूल फिल्म के कलाकारों का जिक्र नहीं होता, लेकिन आमिर ने यह बदलाव किया.”

सूर्या ने बताया कि आमिर खान ने ‘गजनी’ के हिंदी रीमेक में उनका नाम बार-बार लिया, जिससे उत्तर भारत के दर्शकों को उनके बारे में जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि रीमेक बनने के बाद आमिर ने खास तौर पर फिल्म के मूल कलाकारों और निर्देशक के योगदान को सम्मान दिया. सूर्या ने कहा, “आमिर खान का बार-बार मेरा नाम लेना ही एक कारण है कि आज उत्तर भारत में मुझे पहचाना जाता है.”

सूर्या ने आगे कहा कि ‘गजनी’ ने भाषाई बाधाओं को भी दूर कर दिया और उन्हें खुशी है कि आमिर खान ने रीमेक को भारतीय दर्शकों के सामने इस तरह पेश किया कि इसे अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों ने सराहा. 2005 में तमिल में बनी ‘गजनी’ में सूर्या ने एक व्यवसायी की भूमिका निभाई थी, जिसे प्रतिगामी भूलने की बीमारी होती है और वह अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेता है. इस फिल्म का हिंदी रीमेक 2008 में आमिर खान के साथ बना और दोनों ही संस्करण बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे.

आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी सूर्या का नया अंदाज

सूर्या अब शिवा की फिल्म ‘कंगुवा’ में नज़र आएंगे, जिसमें वह एक योद्धा और एक समकालीन व्यक्ति की दोहरी भूमिका में होंगे. फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा, सूर्या ने निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज के साथ एक अनाम फिल्म की भी शूटिंग पूरी कर ली है.

अगला लेख