Begin typing your search...

कौन है रश्मिका मंदाना के सपनों का राजकुमार? शर्माती हुई एक्ट्रेस ने दिया जवाब

रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. हाल ही में चेन्नई में फिल्म के गाने किस्क के लॉन्च इवेंट के दौरान एक मजेदार सवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर किया. सवाल में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री से किसी से शादी करेंगी या फिर किसी और से. इस सवाल के बाद से एक्ट्रेस के फैंस यह जानने के लिए बेहद एक्साइटेड है.

कौन है रश्मिका मंदाना के सपनों का राजकुमार? शर्माती हुई एक्ट्रेस ने दिया जवाब
X
( Image Source:  Social Media )

इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. हाल ही में चेन्नई में फिल्म के गाने किस्क के लॉन्च इवेंट के दौरान एक मजेदार सवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर किया. जब इवेंट के होस्ट ने रश्मिका से यह पूछा कि वह फिल्म इंडस्ट्री से किसी से शादी करेंगी या फिर उनका जीवनसाथी इंडस्ट्री से बाहर होगा, तो अभिनेत्री ने जो जवाब दिया, वह हर किसी को चौंका गया.

होस्ट ने रश्मिका से यह भी पूछा, "क्या आप हमें कुछ हिंट दे सकती हैं, ताकि हम आपके लिए सही लड़का ढूंढ सकें?" इस सवाल का जवाब देते हुए रश्मिका मंदाना ने बड़े ही चुलबुले अंदाज में कहा, "हर कोई इसके बारे में जानता है," और इसके बाद अल्लू अर्जुन और हॉल में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े. रश्मिका के इस जवाब ने न केवल दर्शकों को हंसी में डाल दिया, बल्कि पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.

रश्मिका ने आगे क्या कहा?

मेजबान ने रश्मिका से उनकी शर्मीली प्रतिक्रिया के बारे में और जानकारी देने की गुजारिश की. इस पर रश्मिका ने हंसी मजाक करते हुए कहा, "चलिए अब इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, मैं आपको बाद में पर्सनली रूप बताऊंगी." रश्मिका का यह जवाब भी बहुत ही दिलचस्प था और इवेंट का मूड हल्का-फुल्का बनाए रखता है.

विजय देवरकोंडा का रिलेशनशिप से जुड़ा बड़ा खुलासा

इस दौरान, विजय देवरकोंडा ने भी हाल ही में अपनी सिंगल होने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा, "मैं 35 साल का हूं, आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा?" इसके बाद उन्होंने यह भी शेयर किया, "मुझे पता है कि प्यार क्या होता है और प्यार किए जाने का एहसास कैसा होता है. मैं बिना शर्त प्यार नहीं जानता, क्योंकि मेरा प्यार अपेक्षाओं के साथ आता है."

विजय और रश्मिका की लंच डेट की तस्वीरों ने अफवाहों की दिया बढ़ावा

इतना ही नहीं, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की एक लंच डेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसने दोनों के रिश्ते को लेकर और भी अफवाहों को जन्म दिया. इस तस्वीर के बाद दोनों के डेटिंग की खबरें तेज हो गईं, हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है.

रश्मिका और विजय की केमिस्ट्री उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही रूपों में बेहद पसंद की जाती है. इन दोनों ने फिल्म गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता था. अब देखना यह है कि क्या ये दोनों असल जिंदगी में भी अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा करेंगे या फिर अफवाहों के दौर को बनाए रखेंगे.

अगला लेख