Begin typing your search...

जेल जाने से लेकर एल्विश से कनेक्शन तक, रजत दलाल का है कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता, जानें नेट वर्थ

रजत दलाल बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट हैं. इस साल वह कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं. रजत ने एल्विश और मैक्सटर्न के बीच की लड़ाई खत्म करवाई थी, जिसके बाद वह दोबारा से चर्चा का विषय बन गए थे. वहीं, बिग बॉस में भी वह दूसरे कंटेस्टेंट से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

जेल जाने से लेकर एल्विश से कनेक्शन तक, रजत दलाल का है कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता, जानें नेट वर्थ
X
Instagram- @rajat_9629
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Oct 2024 3:04 PM IST

जब तक बदनाम न हुए, तब तक नाम कैसे होगे. कहा जा सकता है कि यह कहावत रजत दलाल पर फिट बैठती है. हाल ही में बिग बॉस 18 में उनकी एंट्री के बाद ऑडियंस बेहद हैरानी हुई.

यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां रजत दलाल वहां कॉन्ट्रोवर्सी. इस साल रजत ने जमकर कॉन्ट्रोवर्सी की हैं. हाल ही में हुई एल्विश और मैक्सटर्न के बीच झगड़े को सुलझाने के बाद वह लोगों के बीच ज्यादा फेमस हो गए. अब देखना यह होगा कि क्या बिग बॉस 18 में रजत अपना दमखम दिखा पाएंगे. वहीं, जानते हैं रजत दलाल की कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर नेट वर्थ तक के बारे में.

कौन हैं रजत दलाल?

मीडिया रिपोट्स की मानें, तो रजत दलाल की उम्र 28 साल है. वह एक फिटनेस इंफ्लुंसर हैं, जो 14 बार पावरलिफ्टिंग में मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक रजत की नेट वर्थ16.8 करोड़ रुपये है.

सिंघा से झगड़ा

यह बात साल 2023 की है, जब सबसे पहले रजत दलाल और सिंघा के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. एरेन जॉय फर्नांडीज के इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि रजत दलाल कौन हैं. वहीं, इसी लाइव में सौरव कुमार सिंह उर्फ सिंघा ने भी कहा था कि रजत अच्छे पावरलिफ्टर नहीं हैं. बस इतना कहते ही रजत और सिंघा के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद लड़ाई तब बढ़ गई, जब रजत ने सिंघा पर उनके सरनेम और कौम का मजाक बनाने का आरोप लगाया था. इस पर रजत ने सिंघा के खिलाफ जाति-समुदाय पर कमेंट करने के लिए शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने माफीनामे पर साइन करने के लिए कहा. इसके बाद सिंघा ने रजत को खुले आम लड़ने की चुनौती दी. कहा जाता है कि रजत अपने दोस्तों के साथ देहरादून गए थे और वहां सिंघा के साथ मार पिटाई की थी. इसके बाद सिंघा ने रजत से माफी मांगी थी.

कैरी मिनाटी से पंगा

रजत कैरी मिनीटी से भी पंगा ले चुके हैं. रजत का कहना है कि कैरी ने उन पर बिना इज्जात के रोस्ट वीडियो बनाया था. इसके बाद कैरी ने वीडियो एडिट किया और कहा कि यह सिर्फ मजाक के लिए था.

कार से मारी बाइक को टक्कर

हाल ही में रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फुल स्पीड में गाड़ी चला रहे होते हैं. इस दौरान उनकी गाड़ी से एक बाइक को टक्कर लग जाती है. इस बात पर अफसोस जताने के बजाय रजत वीडियो में यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ये मेरा रोज का काम है.

जेल जा चुके हैं रजत

रजत दलाल पर कई केस भी हैं. इससे पहले रजत दलाल को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है. रजत पर एक 18 साल के लड़के के साथ मारपीट और किडनैप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया कि रजत ने बच्चे पर पेशाब भी किया था.

अगला लेख