Begin typing your search...

इस एक्ट्रेस संग नजदीकी के कारण सिद्धार्थ नारायण का हुआ था तलाक, पटौदी खानदान से रखती हैं ताल्लुक

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 16 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इस रिश्ते की शुरुआत साल 2021 में हुई थी, जब दोनों ने तेलुगु फिल्म में एक-साथ काम किया था.

इस एक्ट्रेस संग नजदीकी के कारण सिद्धार्थ नारायण का हुआ था तलाक, पटौदी खानदान से रखती हैं ताल्लुक
X
Instagram- @worldofsiddharth
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 17 Sept 2024 5:09 PM IST

16 सितंबर को अदिती राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई. यह शादी तेलुगु रीति-रिवाज से संपन्न हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों एक्टर की यह दूसरी शादी है? सिद्धार्थ ने 2003 में मेघना नारायण से शादी की थी. वहीं, अदिति राव हैदरी साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.

सिद्धार्थ ने साल 2003 में तमिल फिल्म 'बॉयज' से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था. इस ही साल उन्होंने अनी गर्लफ्रेंड मेघना नारायण से शादी की. मेघना सिद्धार्थ के साइड वाले घर में रहती थीं. यहीं से दोनों के बीच प्यार बढ़ा, लेकिन शादी का उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाए और करीब 4 साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं.

इस एक्ट्रेस के साथ बढ़ी नजदीकियां

साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती रिलीज हुई थी. यह कल्ट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में आमिर खान, कुणाल कपूर, आर माधवन, सिद्धार्थ और सोहा अली खान लीड रोल में नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और सोहा अली खान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. कहा जाता है कि इस कारण से ही सिद्धार्थ और मेघना के रिश्ते में दरार आने लगी थीं. इस रिश्ते के टूटने के बाद मेघना नारायण के बारे में लोग कम ही जानते हैं, क्योंकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

सिद्धार्थ और अदिति की लव स्टोरी

साल 2021 में आई तेलुगु फिल्म 'महासमुद्रम' में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने एक साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही, लेकिन समय के साथ एक इवेंट्स में दोनों को एक-साथ स्पॉट किया जाने लगा, जिसके बाद से मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें आनी शुरू हो गईं. वहीं, मार्च 2024 में कपल ने अपनी सगाई की फोटो शेयर को सभी को चौंका दिया था.

अगला लेख