पाकिस्तान कब आओगी? पाक फैन के सवाल को Alia Bhatt ने ऐसे किया हैंडल, हो रही है जमकर तारीफ
बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सऊदी अरब के Red Sea International Film Festival 2025 में दूसरी बार शिरकत की और एक बार फिर सुर्खियाँ बटोर लीं. फेस्टिवल के खास सेशन में आलिया ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की. सबसे प्यारा मोमेंट था जब उन्होंने अपनी 3 साल की बेटी राहा का जिक्र किया.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सऊदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं. यह दूसरी बार है जब वे इस बड़े इंटरनेशनल फेस्टिवल में शामिल हुई हैं. वहां उन्होंने एक खास सेशन में लोगों से दिल खोलकर बातें कीं और अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर तक कई सारे दिलचस्प किस्से शेयर किए.
आलिया ने सबसे पहले अपनी छोटी सी बेटी राहा का जिक्र किया. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'अब राहा इतनी बड़ी हो गई है कि मम्मा से सवाल करने लगी है. जब मैं कहीं बाहर जा रही होती हूं तो पूछती है, 'मम्मा कहां जा रही हो? कब आओगी?’ सबसे मजेदार बात यह है कि अब राहा पैप्स को अच्छे से पहचानती है और उनका अपना एक अलग रिश्ता बन गया है.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मैं वहां जाउंगी
फेस्टिवल में एक पाकिस्तानी फैन ने उनसे पूछा, 'क्या आप कभी पाकिस्तान आएंगी?. आलिया ने मुस्कुराते हुए बहुत स्मार्ट और सधा हुआ जवाब दिया, 'मैं वहां जाऊंगी जहां मेरा काम मुझे ले जाएगा.' यह छोटा सा जवाब सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. पाकिस्तानी फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'आलिया ने कितनी खूबसूरती और समझदारी से हैंडल किया, लव यू आलिया!.' आलिया ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है. अब उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता ईमानदारी और सच्चाई है. उन्होंने कहा, 'दर्शक हमेशा असली चीज से जुड़ते हैं, चाहे उनकी प्रतिक्रिया अच्छी हो या बुरी. आज मैं जो भी करती हूं, उसमें सच्चाई रखना चाहती हूं.'
शोर से ज्यादा अब आराम पसंद है
ग्लैमरस इवेंट्स के बारे में बात करते हुए आलिया ने मजेदार तरीके से खोला राज, 'कान्स, मेट गाला जैसे बड़े-बड़े इवेंट्स में बहुत शोर-शराबा होता है, लेकिन जैसे ही सब खत्म होता है, मैं सीधे पजामे में घुस जाती हूं और आराम से पिज्जा खाने लगती हूं.' अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए वे बोलीं, 'जब मैं 17-18 साल की थी तब मैं हर तरफ भागती रहती थी, सब कुछ करना चाहती थी, बिल्कुल बिंदास थी. आज भी मैं उतनी ही एक्साइटेड हूं, लेकिन अब थोड़ा शांत और समझदार तरीके से काम करती हूं. हर कदम सोच-समझकर उठाती हूं. सफलता और असफलता दोनों ने मुझे थोड़ा सतर्क बना दिया है. फिर भी मैं उस 18 साल वाली बेफिक्र आलिया को अपने अंदर जिंदा रखना चाहती हूं.'
मैं हमेशा क्यूरियस रहना चाहती
भारत को इंटरनेशनल मंच पर रिप्रेजेंट करने के प्रेशर के सवाल पर आलिया ने बहुत प्यारा जवाब दिया, 'यह प्रेशर नहीं, गर्व की बात है. मैं हमेशा जिज्ञासु (क्यूरियस) बनी रहना चाहती हूं और नए-नए मौके लेना चाहती हूं.' आलिया की ये सारी बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. एक बार फिर वह अपने फैंस को इस बार की आलिया बहुत ही रियल, सरल और दिल छू लेने वाली लगीं.





