साड़ी ले ली अब पेमेंट कर दो....Bigg Boss 19 फेम Tanya Mittal की उनकी ही डिजाइनर ने लगाई वाट, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी
बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों भारी मुसीबत में फंस गई हैं. उनकी पर्सनल स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने खुलेआम आरोप लगाया है कि तान्या और उनकी टीम ने दर्जनों महंगी साड़ियां और आउटफिट्स लेने के बावजूद एक भी रुपए का पेमेंट नहीं किया. रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट लिखकर सारा गुस्सा निकाला और कहा कि तान्या की टीम उन्हें “बेवकूफ” समझ रही है.
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है. उनकी पर्सनल स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने तान्या पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई साड़ियां और आउटफिट्स देने के बावजूद एक भी रुपए का पेमेंट नहीं किया।रिद्धिमा बहुत गुस्से में हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सारी बात खुलेआम सबके सामने रख दी. उन्होंने कहा कि तान्या की टीम उन्हें बिल्कुल बेवकूफ समझ रही है. रिद्धिमा ने बताया कि वह लगातार तान्या के लिए साड़ियां भेजती रही हैं, खुद पोर्टर का खर्चा उठाती रही हैं, लेकिन अब टीम धमकी दे रही है कि अगर आज की साड़ी टाइम पर नहीं पहुंची तो पूरा पेमेंट ही रोक दिया जाएगा.
रिद्धिमा ने लिखा, 'मैंने तान्या मित्तल का हमेशा साथ दिया है. सभी दर्शक जानते हैं कि बिग बॉस हाउस में ज्यादातर उनकी स्टाइलिंग मैं ही कर रही थी. मैंने उन्हें महंगे-महंगे आउटफिट्स भेजे, एक बार तो गिफ्ट और प्यारा सा लेटर भी भेजा, लेकिन थैंक यू तक नहीं कहा. अब तो हद हो गई ब्रांड्स के रिटर्न भी नहीं आए हैं, मैं एक हफ्ते से लगातार फॉलो-अप कर-करके थक चुकी हूं. तान्या की टीम वाली एक लड़की ने मुझे मैसेज किया कि अगर आज साड़ी नहीं पहुंची तो पेमेंट बिल्कुल नहीं होगा. मैं इतनी मेहनत कर रही हूं, क्या मैं पागल हूं? मैं तान्या और उनकी पूरी टीम से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं प्लीज मेरा बकाया पेमेंट जल्दी से जल्दी क्लियर कर दीजिए.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
शो में ले गई थी 800 साड़ियां
रिद्धिमा ने यह भी बताया कि हर इंटरव्यू में उन्होंने तान्या का नाम रोशन किया, आखिरी समय तक इवेंट के लिए सब कुछ मैनेज करने की कोशिश की, फिर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. आपको याद होगा कि 'बिग बॉस' हाउस में तान्या मित्तल बार-बार यह दावा करती नजर आई थीं कि उन्होंने शो के लिए करीब 800 साड़ियां साथ लेकर आई हैं और वह कभी किसी ड्रेस या साड़ी को दोहराती नहीं हैं. अब उनकी यही साड़ियां और स्टाइलिंग उनके लिए मुसीबत बन गई हैं क्योंकि स्टाइलिस्ट ने खुलेआम पेमेंट मांग लिया है और सारे सबूत भी होने का दावा किया है. फिलहाल तान्या मित्तल या उनकी टीम की तरफ से इस पूरे मामले पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। देखना यह है कि इस विवाद का अंत कैसे होता है.
पैपराजी पर भड़की तान्या मित्तल
मंगलवार रात मुंबई में तान्या मित्तल कहीं बाहर निकलीं तो पापाराजी ने उन्हें घेर लिया और फोटो खींचने लगे. फोटोग्राफरों ने अच्छी तस्वीर के लिए तान्या के साथ खड़े उनके सिक्योरिटी गार्ड को हटाने को कहा. उन्होंने मजाक में या जल्दबाजी में बोल दिया, 'अरे बाउंसर साइड हो जाओ यार.' बस ये एक शब्द सुनते ही तान्या भड़क गईं. उन्होंने फोटोग्राफरों की तरफ मुड़कर सख्त लहजे में कहा, 'मैंने पहले भी बोला है ना, मेरे स्टाफ को बाउंसर-बाउंसर मत बोलो! वो मेरे भाई जैसे हैं. उनका नाम है, कुलदीप! कई सालों से मेरे साथ हैं. नाम लेकर बुलाओ, बाउंसर मत बोलो. बहुत गलत लगता है मुझे ऐसा.' तान्या ने गार्ड का हाथ पकड़कर आगे कहा, 'प्लीज, रिस्पेक्ट से बात करो ये मेरे फैमिली मेंबर जैसे हैं.' पूरी बातचीत का वीडियो वायरल हो गया. कुछ लोग तान्या को सपोर्ट कर रहे हैं कि उन्होंने अपने स्टाफ की इज्जत बचाई, तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि थोड़ा ज्यादा ही रिएक्ट कर दिया. फिलहाल ये छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब घूम रही है और मीम्स भी बनने लगे हैं, 'बाउंसर नहीं, कुलदीप भाईया.'





