इस सुपरस्टार के घर की नौकरानी जब निकली मिनिस्टर की बेटी!
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में बताया है कि उनके घर में एक लेडी फैन मेड बनकर रह रही थी.

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. जिसमें से 'कूली नंबर वन', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हीरो नंबर वन' और अन्य सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. कहा जाता है कि गोविंदा की फैंस फॉलोवर्स इतनी ज्यादा संख्या में थी कि लेडी फैंस उन्हें देखने के लिए उनके सेट्स और घर के बाहर इकट्ठा हो जाती थीं. अब एक्टर की पत्नी सुनीता ने एक लेडी फैन की दिवानगी के बारें में खुलासा किया है कि एक मिनिस्टर की बेटी जो गोविंदा की फैन थी. वह बिना जानकारी के गोविंदा के घर में नौकरानी बनकर रह रही थी.
मेड बनने का किया नाटक
पॉडकास्ट, टाइमआउट विद अंकित पर, सुनीता ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'एक फैन थी जिसने हमारे घर में मेड बनने का नाटक किया और वह लगभग 20 से 22 दिन तक हमारे घर में रहीं. वह किसी अच्छे घर की लगती थी. मैंने अपनी सास से कहा कि वह बर्तन मांजना या घर की सफ़ाई करना नहीं जानती. जब बाद में हमें पता चला तो वह किसी मिनिस्टर की बेटी थी.'
मुझे शक हो गया था
सुनीता कहती है कि वह उस वक्त इतना मैच्योर नहीं थी.लेकिन उन्हें उसपर मुझे शक हो गया था. सुनीता ने कहा कि वह देर तक जागकर गोविंदा का इंतजार करती थीं. हालांकि जब उस लेडी फैन का बैकग्राउंड चेक किया गया तो वह एक मिनिस्टर की बेटी निकली. जिसे लेने के लिए सिक्योरिटी समेत चार गाड़िया आई थी. बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था.
राजनीति में वापसी
60 वर्षीय गोविंदा 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट में शामिल हो गए. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थें. कांग्रेस पार्टी छोड़ने के पांच साल बाद 2012 में गोविंदा ने उस सनसनीखेज दावे से सुर्खियां बटोरीं थी जब एक्टर ने कहा था कि राजनीति में शामिल होना एक बड़ी गलती थी...यह कभी मेरे बस की बात नहीं थी. हालांकि इस साल उन्होंने शिवसेना का क्लीन औरा बताते हुए उनकी पार्टी में शामिल हुए.