जब इस सॉन्ग के बाद खूब रोई थी Smita Patil,एक्ट्रेस को सताता था इस बात का डर
बॉलीवुड की दिवगंत वर्सेटाइल एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की आज 69 बर्थ एनिवर्सरी है. स्मिता पाटिल ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उन्हें हिंदी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माना जाता है. यूं स्मिता के फिल्मी करियर से कई किस्से है. जिसमें से एक फिल्म 'नमक हलाल' से है.

बॉलीवुड की दिवगंत वर्सेटाइल एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (mita Patil) की आज 69 बर्थ एनिवर्सरी है. आज भले ही स्मिता हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से अपने फैंस के बीच एक अमिट छाप छोड़ी है. अपने 10 साल के करियर में स्मिता ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. जिसमें से 'शक्ति', 'भूमिका', 'मंडी', 'अर्ध सत्य' 'वंश' और अन्य शानदार फिल्में शामिल है.
स्मिता पाटिल ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उन्हें हिंदी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माना जाता है. स्मिता पाटिल ने दो नेशनल अवार्ड जीते थे. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में अपना पहला नेशनल अवार्ड जीता था. स्मिता पाटिल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
गुमशुम रहने लगी थी स्मिता
यूं स्मिता के फिल्मी करियर से कई किस्से जुड़े है जिसमे से एक किस्सा है फिल्म 'नमक हलाल' से जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थी. 1982 में आई प्रकाश महरा इस फिल्म का बेहद पॉपुलर सॉन्ग है 'आज रपट जाए'. जिसकी शूटिंग के बाद स्मिता न सिर्फ गुमशुम रहने लगी बल्कि वह रातों में रोती थी. दरअसल इस सॉन्ग में एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ कई इंटेंस सीन थे. जो उन्हें फिल्म साइन करने से पहले नहीं बताए गए थे. हालांकि वह फिल्म साइन कर चुकी थी इसलिए उन्हें बारिश सॉन्ग 'आज रपट जाए' में अमिताभ के साथ सीन्स देने पड़े.
फैंस के ठुकराने का डर सता रहा था
स्मिता पाटिल ने शूटिंग तो ख़त्म कर ली थी, लेकिन वो चुप रहने लगी थीं. सेट पर भी वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं. जब अमिताभ बच्चन ने उनसे उनकी उदासी का कारण पूछा तो स्मिता ने बताया कि उन्होंने गाना तो शूट कर लिया है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके दर्शक उन्हें इस रूप में स्वीकार करेंगे या नहीं क्योंकि उन्होंने इससे पहले बोल्ड सीन्स नहीं किए थें और उन्हें बार-बार अपने फैंस के ठुकराने का डर सता रहा था. हालांकि अमिताभ ने उनकी यह समस्या सुनकर उन्हें बहुत समझया इसके बाद वह सहज हो पाई. बता दें कि 'आज रपट जाएं तो हमें ना उठाइयो' बारिश का सबसे पसंदीदा गाना माना जाता है. बिना किसी खास परफॉर्मेंस के भी स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के साथ साड़ी में इतनी सादगी से रोमांस किया कि लोगों ने उनके लिए तालियां बजाना बंद नहीं हुई थी.